/mayapuri/media/media_files/2025/03/11/xrUwCau9nnaHFBFVmA5c.jpg)
Esha Deol Exclusive Interview
Esha Deol Exclusive Interview: ‘शादी नम्बर वन’, ‘इन्सान’ और एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) में नज़र आने वाली फिल्म एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) लम्बे समय के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही है. वे विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की आने वाली फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (Tumko Meri Kasam) में दिखाई देंगी. हाल ही में ईशा देओल ने एक इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में ईशा ने फिल्म में अपने किरदार, फिर से सिनेमा में वापसी अपने को- स्टार अनुपम खेर और फिल्म की कहानी के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.
आप हमें हमेशा ही फिट, फाइन और कूल दिखती है, आपकी खूबसूरती का आखिर राज क्या हैं?
कूल के लिए मैं हमेशा अपने माइंड को शांत रखती हूँ, इसके लिए मैं मैडिटेशन का सहारा लेती हूँ. जब हम यंग होते हैं तो हमारा पेशेंस लेवल कम होता है. लेकिन अब मैं एक माँ हूँ तो बच्चे होने के बाद मेरा पेशेंस लेवल बढ़ गया है. वहीँ अगर मैं अपने फिटनेस की बात करुँ तो मैं अपना बहुत ख्याल रखती हूँ, इसके लिए मैं एक नियमत दिनचर्या का पालन करती हूँ, जैसे मैं जल्दी सोना और जल्दी उठने का कांसेप्ट अपनाती हूँ. साथ ही मैं अपने खाने का भी बहुत ध्यान रखती हूँ.
हमने आपकी फिल्म का ट्रेलर देखा, बहुत ही मजेदार है. लोगों से भी इसको अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आपको ट्रेलर का रिस्पांस कैसा मिल रहा है?
रिस्पांस तो बहुत ही अच्छा मिल रहा है. मैंने इस फिल्म में डिफेन्स लोयर का किरदार निभाया है. मैं पहली बार ऐसा कोई किरदार निभा रही हूँ, तो मैं इसके लिए बेहद खुश हूँ. साथ ही मैं कहना चाहूंगी कि विक्रम भट्ट बहुत ही बेहतरीन निर्देशक है. मैंने उनके साथ इससे पहले फिल्म ‘अनकही’ की है. मैं अपने किरदार की बात करूं तो ये बहुत चुनौतीपूर्ण है. लेकिन मुझे निर्देशक बड़े कमाल के मिले है, जिन्होंने बारीकी से मुझे मेरा किरदार समझाया और मुझसे अच्छा काम लिया.
आपने इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ काम किया है. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना कैसा रहा है?
मैंने अपनी पहली फिल्म में अनुपम जी के साथ काम किया था. इस फिल्म की बात करूं तो मेरे सारे सीन उन्हीं के साथ है. वे बेहतरीन कलाकार है उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है, फिर चाहे वह कैमरे के सामने हो या कैमरे के पीछे. उनसे जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
आप कई सालों के बाद वापस फिल्म इंडस्ट्री में लौट रही है. इसके बारे में आप क्या कहेंगी?
ऐसा नहीं है कि मैं गायब रही. मैंने 4 सालों में काफी काम किया है चाहे वे वेब सीरीज ही क्यों ना हो. लेकिन हाँ अब फिल्म में आ रही हूँ तो ये थोड़ा बदलाव देने वाला तो है, लेकिन मैं समझती हूँ कि बदलाव अच्छा होता है.
क्या आप इस फिल्म के वक़्त नर्वस थी?
मुझे पहले इसकी कहानी दी गयी, जिसमें मुझे मेरा किरदार काफी पसंद आया और फिर ये फिल्म विक्रम भट्ट बना रहे हैं, तो मैं और भी ज्यादा खुश हो गयी. मुझे काफी बाद में यह बात पता चली कि ये फिल्म थिएटर रिलीज है.
क्या आपकी मम्मी (हेमा मालिनी) ने आपकी फिल्म का ट्रेलर देखा?, उन्हें फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा?
जी हैं, उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और उन्हें ये बहुत पसंद आया. उन्हें मेरा वकील का लुक काफी अच्छा लगा.
हमने और आपने परदे पर कई अभिनेताओं को वकील के किरदार में देखा है, क्या ऐसा कोई वकील का किरदार है जो आपको काफी पसंद आया हो?
सिनेमा में जिसने भी वकील का किरदार निभाया है, मुझे वे सभी पसंद हैं फिर चाहे वे ‘पिंक’ फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार हो या भईया सनी देयोल का निभाया गया वकील का किरदार. मैं असल ज़िन्दगी में भी वकील से मिली हूँ. इनकी पर्सनैलिटी बहुत बढ़िया होती है.
जब आपने अपने आपको वकील की यूनिफ़ॉर्म में देखा तो आपको कैसा महसूस हुआ?
जब मैंने वकील का कोट पहना तो मुझे एहसास हुआ कि यह बहुत ज़िम्मेदारी वाला काम है.
आपको क्या लगता है कि इस फिल्म से समाज में क्या बदलाव आएगा?
ये फिल्म 2 कहानी बताती है, एक कहानी में इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) और अदा शर्मा (Adah Sharma) की कहानी है, जो असल ज़िन्दगी में दीया और अजय है, जो पूरे भारत में आई वी एफ सेंटर खोलते हैं. दूसरी कहानी में मेरे और अनुपम जी के सीन है, जिसमें कोर्ट रूम ड्रामा है. साथ ही इस फिल्म में कई ऐसे संवाद है, जो समाज को बदलने की हिम्मत रखते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ (Tumko Meri Kasam) 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फ़िल्म में ईशा देयोल के अलावा अनुपम खेर, अदा शर्मा, और इश्वाक सिंह है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Complaint filed on Vijay: थलपति विजय के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रोजा और इफ्तार पार्टी के बाद बढ़ा विवाद