/mayapuri/media/media_files/2025/07/21/jaane-anjaane-hum-mile-actress-sehaj-rajput-fun-mode-on-gave-funny-answers-in-rapid-fire-2025-07-21-16-19-56.jpg)
Zee टीवी के सीरियल ‘जाने अंजाने हम मिले’ (Jaane Anjaane Hum Mile) में उन्नति का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय होने वाली एक्ट्रेस सहज राजपूत (Sehaj Rajput) से हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने खास मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सहज ने एक मज़ेदार रैपिड फायर राउंड खेला, जिसमें उनके दिलचस्प जवाबों ने सभी का दिल जीत लिया. आइये, जानते हैं सहज की पसंद-नापसंद, उनकी रूचियों और जीवन से जुड़ी खास बातें— सीधे उन्हीं की जुबानी.
बुक या मूवी?
मूवी
बिल्ली या कुत्ता?
कुत्ता, मेरे पास डॉग का टैटू भी है, जो अभी मेकअप से छुपा है. मेरा डॉग मेरी लाइफ में बहुत खास है, वह मेरी छोटी बेटी जैसी है – उसका नाम हीर है.
बीच या पहाड़?
पहाड़, वहां की हवा, प्रकृति, ठंडक, शांति और ठंड मुझे बहुत पसंद हैं.
इंस्टाग्राम या ट्विटर?
इंस्टाग्राम, मैं इसी जेनरेशन से हूँ तो मेरी पहली पसंद इंस्टाग्राम है.
चाय या कॉफी?
ये मूड पर डिपेंड करता है. वैसे मुझे दोनों पसंद हैं.
दिन या रात?
दिन, दिन आपको एक अलग एनर्जी देता है, जिससे पूरे दिन को अच्छे से बिताया जा सकता है.
हील्स या फ्लैट्स?
फ्लैट्स, मेरे लिए कंफर्ट सबसे जरूरी है.
ऑनलाइन शॉपिंग या स्टोर से शॉपिंग?
शॉपिंग स्टोर से, भले दो ही कपड़े खरीदूं, लेकिन क्वालिटी बढ़िया लेती हूँ. शूटिंग के कारण कई बार ऑनलाइन भी खरीदना पड़ता है.
घर पर फिल्म या थिएटर में फिल्म?
थिएटर, क्योंकि असली सिनेमा का मज़ा वहीं है.
पिज्जा या पास्ता?
मुझे दोनों ही पसंद है.
पिज्जा या मोमोज?
मोमोज, मैं दिल्ली से हूँ इसलिए मोमोज.
घर का खाना या रेस्टोरेंट?
घर का खाना, खासकर जब शूटिंग करता हूँ, लेकिन नया खाना ट्राय करना भी पसंद है. मैं फूडी हूँ.
बिरयानी या दाल -चावल?
बिरयानी
मेकअप ऑन या मेकअप ऑफ?
मेकअप ऑफ, बिना मेकअप के ज्यादा कम्फर्टेबल फील करता हूँ.
स्ट्रीट शॉपिंग या मॉल?
मॉल. भले सिर्फ दो कपड़े खरीदूं, पर अच्छे कपड़े खरीदूं.
WRIITEN by PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Jaane Anjaane Hum Mile | Jaane Anjaane Hum Mile latest episode | Jaane Anjaane Hum Mile new episode | Jaane Anjaane Hum Mile On Location | SEHAJ RAJPUT