/mayapuri/media/media_files/2025/09/03/jaane-anjaane-hum-mile-stars-aayushi-and-bharat-share-divine-belief-say-2025-09-03-17-39-15.webp)
टीवी शो 'जाने अनजाने हम मिले' (Jaane Anjaane Hum Mile) के स्टार्स रित और राघव यानी आयुषी और भरत ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर खास पूजा-अर्चना की. इस दौरान दोनों कलाकारों ने न सिर्फ भगवान गणेश के दर्शन किए बल्कि भव्य महा-आरती (Maha Aarti) में भी हिस्सा लिया (Jaane Anjaane Hum Mile cast).
इस दौरान भरत अलावत (Bharat Alhawat) और आयुषी खुराना (Aayushi Khurana) ने बताया कि शूटिंग की व्यस्तताओं के कारण उन्हें अक्सर गणपति के दर्शन का समय नहीं मिल पाता (Aayushi Khurana Bharat Ahlawat chemistry). लेकिन इस बार चैनल की ओर से उन्हें खासतौर पर बुलाया गया और भगवान के आशीर्वाद से उन्हें महा-आरती करने का अवसर मिला (Bharat Ahlawat guitar scene).
आयुषी ने खुशी जताते हुए कहा, “हम इतने बिज़ी रहते हैं कि घर पर भी गणपति की पूजा का समय नहीं मिल पाता. इस बार ज़ी टीवी ने हमें यह मौका दिया, इसके लिए धन्यवाद! हमने भगवान की कृपा से 25 किलो अनाज ‘जरूरत मंद में दान करने का फैसला लिया है.” (Bua Ji Jayati Bhatia manipulation)
वहीं भरत ने कहा, "हम मानते हैं कि भगवान जब बुलाते हैं तभी उनके दर्शन का अवसर मिलता है. शेड्यूल कितना भी टाइट क्यों न हो, जब बुलावा आता है तो सब अपने-आप मैनेज हो जाता है." (Reet and Raghav aata-saata marriage)
बप्पा से मांगी ये दुआ
दोनों से जब पूछा गया कि उन्होंने बप्पा से क्या मांगा, तो उनका जवाब भावुक कर देने वाला था. भरत ने कहा कि वे सिर्फ अपने शो और टीम पर बप्पा का आशीर्वाद चाहते हैं. वहीं आयुषी ने कहा कि “जिंदगी में जो ग्रोथ और पॉज़िटिविटी है, वह हमेशा बनी रहे, यही दुआ है." (Jaane Anjaane Hum Mile launch date)
बचपन की यादें और मिठाई का स्वाद
इस मौके पर आयुषी ने बताया कि बचपन से ही उनके घर पर गणपति स्थापना होती रही है. मुंबई आने के बाद शेड्यूल के कारण यह संभव नहीं हो पाया, लेकिन वह जल्द ही अपने घर पर गणपति लाने का मन रखती हैं. भरत ने बताया कि उनकी मां हर साल दिल्ली में गणपति स्थापना करती हैं और वे भी भविष्य में मुंबई में गणपति लाने की योजना बना रहे हैं.
गणेशोत्सव पर मिठाई की चर्चा भी हुई. आयुषी ने कहा कि उन्हें मोदक बेहद पसंद हैं और इसके लिए वह डाइटिंग भी छोड़ सकती हैं. भरत ने बताया कि उन्हें चॉकलेट मोदक और पुरणपोली बहुत पसंद है, जो बचपन में उनकी महाराष्ट्रीयन पड़ोसन उन्हें खिलाती थीं.
फैंस को दी शुभकामनाएं
आखिर में दोनों कलाकारों ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और कहा,“बप्पा सब पर कृपा बनाए रखें. अपने परिवार के साथ इस त्योहार को धूमधाम से मनाइए और खुशियां बांटिए."
FAQ About Jaane Anjaane Hum Mile
‘Jaane Anjaane Hum Mile’ सीरियल किस चैनल पर आता है? (On which channel does the serial 'Jaane Anjaane Hum Mile' air?)
यह रोमांटिक ड्रामा सीरियल एक लोकप्रिय टीवी चैनल पर प्रसारित होता है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है.
इस शो की कहानी किस बारे में है? (What is the story of this show about?)
शो दो अनजान लोगों की मुलाकात और उनके बीच पनपते रिश्तों की अनोखी कहानी पर आधारित है, जिसमें प्यार और इमोशंस का संगम है.
‘Jaane Anjaane Hum Mile’ के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main actors of 'Jaane Anjaane Hum Mile'?)
इस सीरियल में लीड रोल में उभरते टीवी सितारे नजर आ रहे हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
यह शो खास क्यों है? (Why is this show special?)
इसकी अनोखी कहानी, मजबूत किरदार और रिलेटेबल इमोशंस इसे दर्शकों के बीच खास और पसंदीदा बनाते हैं.
‘Jaane Anjaane Hum Mile’ को कहां देखा जा सकता है? (Where can ‘Jaane Anjaane Hum Mile’ be seen?)
यह शो टीवी टेलीकास्ट के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, जिससे दर्शक कभी भी इसे देख सकते हैं.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Jaane Anjaane Hum Mile latest episode | Jaane Anjaane Hum Mile new episode | Jaane Anjaane Hum Mile On Location | Jaane Anjaane Hum Mile today episode | Jaane Anjane Hum Mile Full episode