/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/maxresdefault-80-2025-11-12-12-12-12.jpg)
ज़ी टीवी का नया शो ‘जगद्धात्री’ (Jagadhatri) दर्शकों के बीच महिला सशक्तिकरण और इंसाफ की लड़ाई की कहानी लेकर आया है. इस शो में सोनाक्षी बत्रा ‘जगद्धात्री’ के रूप में नज़र आ रही हैं, वहीं उनके अपोज़िट शिवाय के किरदार में एक्टर फरमान हैदर (Farman Haider) नज़र आ रहे हैं, जो एक शांत, समझदार और सेंसिटिव अंडरकवर पुलिस ऑफिसर हैं. हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार (Shilpa Nalamwar) से ख़ास बातचीत में उन्होंने अपने किरदार, शो की कहानी, महिला शक्ति और अपने निजी अनुभवों पर खुलकर बात कीं. (Jagadhatri TV show 2025)
आपका नया शो ‘जगद्धात्री’ शो आपके लिए कितना खास है?
यह शो मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसकी कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि हर घर की कहानी है. ‘जगद्धात्री’ एक ऐसी महिला की यात्रा है जो पूरे समाज के लिए लड़ती है — वो मां है, बेटी है, बहन है, पत्नी है, और सबसे बढ़कर, एक इंसान है जो न्याय के लिए खड़ी होती है. यह शो असल में महिला सशक्तिकरण की भावना को सामने लाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/10/jagadhatrileadactorsf-1759313817-671966.jpg)
आप इस शो में ‘शिवाय’ का किरदार निभा रहे है, इसके बारे में बताइए.
मैंने इस शो में ‘शिवाय’ का किरदार निभाया है, जो एक अंडरकवर एजेंट है — पेशे से पुलिस ऑफिसर और स्वभाव से बेहद शांत, संयमी और संस्कारी व्यक्ति. उसके लिए प्यार, रिश्ते, संस्कार और मर्यादा सबकुछ है. लेकिन जब देश या मिशन की बात आती है, तो वही व्यक्ति बेहद गंभीर और समर्पित हो जाता है. शिवाय हर मायने में उस सपोर्टिव पार्टनर का प्रतीक है, जिसकी हर लड़की को जरूरत होती है. (Farman Haider interview)
![]()
सोनाक्षी बत्रा (Sonakshi Batra) के साथ आपकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कैसी रही?
‘जगद्धात्री’ (सोनाक्षी बत्रा) और ‘शिवाय’ (मेरा किरदार) दोनों ही एक मिशन पर हैं, और दोनों के बीच एक अद्भुत समझदारी और टीमवर्क है. जैसा कि आपने प्रोमो में देखा होगा, कई बार वह जगद्धात्री को बचाते हैं, तो कभी वह उनका साथ निभाती हैं. दोनों के बीच सपोर्ट और बराबरी की पार्टनरशिप की भावना है. मुझे लगता है दर्शकों को यह केमिस्ट्री बहुत पसंद आएगी, क्योंकि यह सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और सहयोग की कहानी है. (Farman Haider in Jagadhatri)
![]()
शो की थीम महिला सशक्तिकरण पर आधारित है. इस पर आपके क्या विचार हैं?
यह कहानी सिर्फ एक महिला के संघर्ष की नहीं, बल्कि हर उस बेटी, बहू, बहन और मां की कहानी है जो समाज के बाहर जाकर काम करती है और फिर घर भी संभालती है. मुझे गर्व है कि मैं ऐसे शो का हिस्सा हूं जो यह संदेश देता है — “एक औरत सब कुछ कर सकती है.” मेरी नजर में महिलाओं की असली ताकत उनके धैर्य, त्याग और आत्मविश्वास में है.
/bollyy/media/post_attachments/7e14a48f-3b6.jpg)
upcoming films: आर्यन खान की अगली फिल्म में शाहरुख़ खान लीड रोल निभा सकते हैं?
आपके जीवन में आपका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम कौन रहा है?
मेरी मां. मुझे बचपन से ही मेरी मां और दादी ने पाला है. उन्होंने सिखाया कि हर लड़की का सम्मान करना, उसे सुरक्षा देना और बराबरी का हक देना बहुत जरूरी है. मैं अपने घर में बहनों और महिला साथियों के बीच बड़ा हुआ हूं — वहीं से यह समझ मिली कि महिलाओं को आजादी देना और उनका सम्मान करना समाज के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. (Farman Haider character details)
![]()
शो की शूटिंग और एक्शन सीक्वेंसेज़ को लेकर क्या कहना चाहेंगे?
इस शो में शूटिंग के दौरान हमें ऐसा लगा जैसे हम किसी फिल्म का हिस्सा हों. काफी एक्शन, ड्रामा और इमोशन देखने को मिलेगा. मुझे खुद को एक्शन करते देखना एक नया अनुभव था. मैंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली और बहुत मज़ा आया.
![]()
‘निर्भया स्क्वाड’ (Nirbhaya Squad) की टीम से मुलाकात का आपका अनुभव कैसा रहा?
वो पल मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक था… वे महिलाएं ही असली ‘जगद्धात्री’ हैं, जो दिन-रात समाज की सुरक्षा के लिए डटी रहती हैं, और फिर घर जाकर अपने परिवार की ज़िम्मेदारियाँ भी उसी समर्पण से निभाती हैं. मैं उन्हें दिल से सलाम करता हूँ. (Farman Haider acting experience)
दर्शकों और अपने फैंस के लिए आपका क्या संदेश है?
मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ‘जगद्धात्री’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक मैसेज है — हर महिला की शक्ति और पहचान की कहानी. मैं सभी दर्शकों से अपील करता हूं कि इस शो को देखें, इससे जुड़ें और ऐसी कहानियों को सपोर्ट करें जो समाज में बदलाव लाने की ताकत रखती हैं.
![]()
Vishal Jethwa Homebound: भारत की ऑस्कर एंट्री ‘होमबाउंड’ ने न्यूयॉर्क में अपना अभियान शुरू किया
आपको बता दें कि ‘जगद्धात्री’ (Jagadhatri) हर रात 10 बजे ज़ी टीवी और ज़ी5 पर प्रसारित हो रहा है. यह कहानी है साहस, न्याय और महिला शक्ति की — जो हर महिला के अंदर की ‘जगद्धात्री’ को जगाने का काम करती है.
Dharmendra: मीना कुमारी और धर्मेंद्र की अधूरी मोहब्बत, “हम बेवफा हरगिज़ न थे…”
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)