Jagriti-Ek Nayu Subhah हरीश-गीता उर्फ़ यश-तितिक्षा अपने चरित्र पर बोले ‘जागृति – एक नई सुबह’ में जागृति के माता-पिता का किरदार निभाने वाले हरीश यानि की यश गेरा और गीता यानि तितिषा श्रीवास्तव ने मायापुरी से शो में अपने किरदार और अनुभव के बारे में खुलकर बात की... By Shilpa Patil 08 Sep 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ‘जागृति – एक नई सुबह’ में जागृति के माता-पिता का किरदार निभाने वाले हरीश यानि की यश गेरा और गीता यानि तितिषा श्रीवास्तव ने मायापुरी से शो में अपने किरदार और अनुभव के बारे में खुलकर बात की. क्या कुछ रहा उनकी इस बातचीत में, आइए इस इंटरव्यू में जानते हैं. आपका नया शो आ रहा है. शो को लेकर आप दोनों कितने उत्साहित है? यश ने कहा कि मैं शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह शो एक नया संदेश लेकर आ रहा है. इस शो में मैं हरीश का किरदार निभा रहा हूँ, जो जागृति का बाबा है. हरीश और जागृति एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हरीश जब कभी भी लड़खड़ाता है, तो उसकी बेटी उसे सम्भालती है. उसकी बेटी समाज में अपने हक के लिए सवाल करती है फिर उसका हल निकलती है और अपनी बात पर खरी भी उतरती है. वही हुए तितिषा जो कि जागृति की माँ का किरदार निभा रही है, ने कहा कि इस शो को लेकर मैं भी बहुत उत्साहित हूँ. शो में मुझे बहुत कुछ नया करने को मिलेगा. रही बात शो की तो शो में मैं गीता का किरदार निभा रही हूँ, जो जागृति की माँ है. आपको इस शो में मेरे और जागृति के बीच बहुत ही प्यारा रिश्ता देखने को मिलेगा. आपको इस शो की खास बात क्या लगती है? इस सवाल का जवाब देते हुए तितिषा ने कहा कि मुझे इस शो की सबसे जायदा खास बात यह लगती है कि यह शो विचारों में परिवर्तन लाने का संदेश दे रहा है. जब भी हमारे दर्शक कोई शो देखते हैं, तो वह खुद को कहीं न कहीं जुड़ा हुआ पाते हैं. हमारे देश में बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जो छिपे हुए है, जागृति के ज़रिये वे सभी मुद्दे उभरकर सामने आएंगे. एक तरह से जागृति समाज के मुद्दों को जागरूक करेगी. वहीं यश ने कहा कि शो के प्रोमो में आप देखेंगे कि बच्ची के पैदा होने के बाद उसकी छाप ली जा रही है. इसका मतलब यह है कि जिस गाँव में जागृति रहती है, वहां जैसे ही बच्चा पैदा होता है उसे अपराधी मान लिया जाता है. इसके बाद जब वह बड़ी होती है और जब वह कालिकांत ठाकुर की हवेली में जाती है तो कई सवाल करती है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ गाँवों में ही होता है ये अभी भी शहरों में, हमारे आसपास कहीं न कहीं होता ही है. ये शो आपके लिए एक नई सुबह लेकर आएगा जो आप तक हमारा इमोशन दिखाएगा. आजकल मानव अधिकारों पर कई शो बन रहे हैं? आप अपने शो के बारे में क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए यश ने कहा कि टीवी की लाइफ असल ज़िन्दगी से अलग होती है. लेकिन जब हम कोई शो देखते हैं तो हम उसे फोलो करने की कोशिश करते हैं. जब आप इस शो के किरदारों को देखेंगे, खासतौर पर जागृति को, तो पायेंगे कि उसके सवाल सामाज के किसी न किसी वर्ग से जुड़े हुए हैं. हम तो यही चाहते हैं कि आप भी जागृति के मार्गदर्शन को फोलो करे ताकि, समाज में बदलाव आएं. आप दोनोँ ने इस शो को कितना एन्जॉय किया? यश ने कहा कि हमारा पहला ही शूट पूरी स्टारकास्ट के साथ हुआ था. वो सीन बहुत बड़ा था. मुझे सबके साथ बहुत मजा आया, हमने बहुत एन्जॉय किया. हमारे सेट का माहौल बहुत अच्छा है. मेरी हर एक्टर के साथ टुनिंग बढ़िया है. कुल मिलाकर कहूँ तो मैंने बहुत एन्जॉय किया. तितिषा ने अपनी एंजॉयमेंट बताते हुए कहा कि जब आर्य सर सेट पर आते हैं तो उनका एक अलग औरा दिखता है. सभी उनके साथ अपनी एनर्जी मिलाने की कोशिश करते हैं. असल में आर्य सर हम सभी को आपस में कनेक्ट करते हैं और यही हमारे सेट की बेस्ट चीज़ है. जागृति के शो लॉन्च पर ना होने पर आप क्या कहना चाहेंगे? जागृति के बारे में बताते हुए यश ने कहा कि शो में जागृति के साथ मेरे कई इमोशनल सीन है. इसलिए आज मैं इसे बहुत जायदा याद कर रहा हूँ. लेकिन मुझे पता चला कि उसकी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वह लॉन्च पर नहीं आ पाई. मैं चाहूँगा कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएं. इसी शो में जागृति की माँ की भूमिका निभाने वाली तितिषा ने कहा कि मैं उसे बहुत याद कर रही हूँ. वह एक छोटी बच्ची है लेकिन इसके बाद भी वह बहुत समझदार है. साथ ही अपने काम को लेकर बहुत समर्पित भी है. मुझे उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आप दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे? यश ने कहा कि मैं दर्शकों को कहना चाहूँगा कि इस शो में आपको बाप-बेटी का प्यार देखने को मिलेगा. साथ ही इससे आपको एक अच्छा सन्देश भी मिलेगा. वहीं तितिषा कहती है कि आप सभी इस शो से शुरू से जुड़े रहे और हमें अपना प्यार और समर्थन दें. written by priyanka yadav Read More: IC 814 के ‘चीफ’ राजीव ठाकुर ने Kapil Sharma को दिया सफलता का क्रेडिट धर्मेंद्र ने शाहरुख खान को बताया बेटा, कहा-'मालिक का हमेशा एहसान इस..' करीना कपूर खान हैं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली महिला एक्ट्रेस Amar Kaushik ने स्ट्रेंजर थिंग्स के पोस्टर की समानता पर तोड़ी चुप्पी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article