करीना कपूर खान हैं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली महिला एक्ट्रेस

ताजा खबर: करीना कपूर भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिला सेलिब्रिटी बन गई हैं. एक्ट्रेस ने कियारा और कैटरीना कैफ समेत कई एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kareena Kapoor khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

करीना कपूर खान इस समय अपनी अपकमिंग सस्पेंस मिस्ट्री द बकिंघम मर्डर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं अब करीना कपूर भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली महिला सेलिब्रिटी बन गई हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ समेत कई एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.

करीना बनी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस

Kareena Kapoor Affairs: कई एक्टर्स के साथ था करीना कपूर का अफेयर, सैफ के  साथ लिव इन में भी रहीं एक्ट्रेस - Kareena had an affair with many actors  the actress was

आपको बता दें फॉर्च्यून इंडिया 2024 की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान ने अपनी फिल्मों और कई विज्ञापनों के कारण अपने सहकर्मियों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कंगना रनौत जैसी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. करीना इस सूची में टॉप पर हैं, जबकि उनकी गुड न्यूज की सह-कलाकार कियारा आडवाणी दूसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, करीना ने 20 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाए, जबकि कियारा ने 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया. कैटरीना कैफ 11 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं. करीना, कियारा और कैटरीना ही इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र एक्ट्रेस थीं.

शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर

SRK Birthday: 10 साल, 10 फिल्म और 2200 करोड़ की कमाई, शाहरुख खान ने ऐसे  मचाया है बॉक्स ऑफिस पर तहलका | Shah rukh khan 58th birthday in 10 years  Dunki Star

यही नहीं फॉर्च्यून इंडिया 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बनकर उभरे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जबकि तमिल एक्टर विजय दूसरे स्थान पर रहे. अपने राजनीतिक करियर में कदम रख रहे अभिनेता ने 80 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जिससे वह लिस्ट में एकमात्र तमिल स्टार बन गए. टॉप पांच भारतीय हस्तियों में सलमान शामिल हैं, जिन्होंने 75 करोड़ रुपये का कर चुकाया, अमिताभ बच्चन, जिन्होंने 71 करोड़ रुपये का भुगतान किया, और विराट कोहली, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का कर चुकाया.

13 सितंबर को रिलीज होगी द बकिंघम मर्डर्स 

'The Buckingham Murders' premieres in London. Kareena says 'couldn’t be  more...' - India Today

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान अगली बार हंसल मेहता की सस्पेंस मिस्ट्री द बकिंघम मर्डर्स में नजर आएंगी. अभिनेत्री जसमीत भामरा नामक एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं और 13 सितंबर को अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली आगामी फिल्म में एक बच्चे की हत्या की जांच करती हैं. बकिंघम मर्डर्स करीना की बतौर निर्माता पहली फिल्म भी है. उन्होंने शोभा कपूर और एकता आर कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

सिंघम अगेन में नजर आएंगी करीना कपूर खान

करीना कपूर खान फिल्में | Kareena Kapoor Upcoming Movies Bollywood Hindi  Movies Released in 2024 Actress Kareena Kapoor New Movie | Entertainment  News In Hindi | Newstrack Samachar | Kareena Kapoor की

हंसल मेहता के निर्देशन के बाद करीना कपूर खान अगली बार सिंघम अगेन में नजर आएंगी. यह सिंघम सीरीज की तीसरी कड़ी है और रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स का अगला अध्याय है. 1 नवंबर को रिलीज होने वाली इस एक्शन फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.

Read More:

Review: अनन्या पांडे की सीरीज Call Me Bae साबित हुई कॉल मी बोरिंग

Alia Bhatt की फिल्म Jigra का टीजर इस दिन होगा रिलीज

Jason Shah ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट पर आमिर के व्यवहार को किया याद

आर्यन खान को आदित्य चोपड़ा समेत कई बड़े डायरेक्टर करना चाहते हैं लॉन्च

Latest Stories