Advertisment

Ajay Devgn और Mrunal Thakur के साथ 'Son of Sardaar 2' की हंसी, एक्शन और जज़्बात भरी बातचीत

अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) चार साल की मेहनत और जुनून के बाद पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है...

New Update
Son of Sardaar 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) चार साल की मेहनत और जुनून के बाद पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में दर्शकों को फिर से भरपूर हंसी, धमाकेदार एक्शन और रिश्तों की मिठास का तड़का देखने को मिलेगा. हाल ही में फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने एक खास इंटरव्यू में फिल्म में निभाए अपने किरदार, उससे जुड़ी यादें और पो पो’ गाने के साथ-साथ कई और विषयों पर भी ढेर सारी दिलचस्प बातें साझा कीं. तो चलिए, जानते हैं 'सन ऑफ सरदार 2' की इस मज़ेदार और दिल से जुड़ी बातचीत के कुछ अनसुने पल...

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए जब स्क्रिप्ट लॉक हुई, आपका पहला रिएक्शन क्या था?

अजय देवगन: हम चार साल से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, तो मेरा रिएक्शन पूछने की ज़रूरत नहीं है. 
मृणाल ठाकुर: मेरा रिएक्शन था – “मैं तो कर रही हूँ , जल्दी शूटिंग शुरू करो!” शुरुआत में थोड़ी झिझक थी कि क्या मैं इसे ठीक से कर पाऊंगी, लेकिन फिर बहुत मज़ा आया. स्कॉटलैंड जाने से पहले हमने कुछ वर्कशॉप्स किए, जिससे मदद मिली.

इस बार आपकी भूमिकाओं में ऐसा क्या नया अनुभव रहा, जिसने आपको सबसे ज़्यादा प्रभावित किया?

मृणाल ठाकुर: मैं फिल्म में राबिया का किरदार निभा रही हूँ, वह एक दमदार किरदार है, लेकिन जो सबसे खास बात मैंने उससे सीखी वो यह है कि हमें खुद के साथ थोड़ा नरमी से पेश आना चाहिए. हम अकसर खुद को लेकर बहुत कठोर हो जाते हैं, जबकि ज़रूरी है कि खुद को भी समझें, थोड़ा कम जज करें. राबिया ने मुझे ये सिखाया कि जो अच्छा करता है, उसके साथ अच्छा होता है. यही वजह है कि ये किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है. उसके अलावा इस फिल्म के ज़रिए मैंने ढोल बजाना सीखा, पंजाबी भाषा थोड़ी-बहुत पकड़ी और पहली बार एडिनबरा जाने का मौका मिला, जो मेरे लिए यादगार अनुभव रहा. साथ ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. 
अजय देवगन: फिल्म में मैं जस्सी का किरदार निभा रहा हूँ. जस्सी एक बेहद सादा और प्यारा इंसान है, और उसी सादगी में उसकी खूबसूरती है. मैं अगर फिल्म की बात करूं तो इसकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है. फिल्म का ह्यूमर काफी अच्छा है, जो हालातों के आधार पर है. 

SonOfSardaar2 in cinemas from 1st August.

ऐसा कौन सा सीन या ट्रेलर का पल है जिसने आपको सबसे ज़्यादा सिनेमाई संतोष दिया या जो आज भी आपके ज़हन में सबसे ज़्यादा असर छोड़ता है?

मृणाल ठाकुर: मेरा सबसे फेवरेट सीन में से एक वो पोल वाला सीन है जिसमें बेबे फोल्ड हो जाती हैं और दूसरा वो वाला है जब सर बोतल पर निशाना लगाते है और एक मक्खी आकर उनकी नाक पर बैठ जाती है! वो पल बहुत मज़ेदार और यादगार है. इसके अलावा रवि सर का काम भी बहुत अच्छा है. 

आपके लिए कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में काम करने में सबसे बड़ा फर्क और चुनौती क्या रही?

अजय देवगन: कॉमेडी करना वाकई में ज्यादा मुश्किल होता है. हां, अगर स्क्रिप्ट अच्छी लिखी गई हो तो फिर उतनी परेशानी नहीं होती. लेकिन इसके लिए कलाकारों के बीच सही तालमेल और परफेक्ट टाइमिंग ज़रूरी होती है. आपको परफॉर्म करते वक्त खुला और सहज होना पड़ता है. तो मैं मानता हूँ कि अगर कॉमेडी स्क्रिप्ट पर अच्छी तरह से लिखी गई हो, तो उसे निभाना ज्यादा कठिन नहीं होता. लेकिन कागज़ पर उसका मज़ेदार होना बहुत ज़रूरी है.
मृणाल ठाकुर: मेरे लिए भी कॉमेडी करना एक बड़ी चुनौती रही. मैंने महसूस किया है कि रोना कहीं ज़्यादा आसान होता है. जब कोई इमोशनल सीन होता है, तो लोग कह देते हैं, "ओह गॉड, ये कितना सीरियस और गहरा था."अगर कॉमेडी सही टाइमिंग और एक्सप्रेशन के साथ न की जाए, तो उसका असर नहीं होता. मैंने इस फिल्म में बहुत कुछ अजय सर से सीखा है. 

ajay-devgn-mrunal-thakur-pehla-tu-son-of-sardaar-2

अब तक का सबसे डिफिकल्ट सीन कौन सा रहा? नए एक्शन ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के बारे में क्या सोचते हैं?

अजय देवगन: सबसे मुश्किल मेरा पहला एंट्री सीन था जिसमें मैंने दो बाइक्स पर स्टंट किया था. उस वक़्त सेफ्टी के उतने इंतज़ाम नहीं होते थे, सब कुछ लाइव शूट होता था, इसलिए वो सबसे ज़्यादा चुनौतीपूर्ण था. वहीं आज के ज़माने में एक्शन करना थोड़ा आसान हो गया है क्योंकि अब सेफ्टी के पूरे इंतज़ाम होते हैं. केबल्स, तकनीकी सपोर्ट और बहुत कुछ है, जो पहले नहीं था. पहले तो स्टंट करने से पहले पता होता था कि चोट लगना तय है. 
मृणाल ठाकुर: मैंने अभी तक ज़्यादा एक्शन नहीं किया, लेकिन मैं सीख रही हूँ और जब अजय सर जैसे अनुभवी कलाकार साथ हों, तो उनसे सुनना और सीखना बहुत दिलचस्प होता है. 

हाल ही में रिलीज़ हुए 'पो पो' गाने पर कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं?

अजय देवगन: हमें लगा कि 'पो पो ' जैसा कोई गाना फिर से होना चाहिए. इस बार उसे बैकग्राउंड स्कोर में भी इस्तेमाल किया गया है. गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया और बहुत मज़ेदार बना दिया. 
मृणाल ठाकुर: मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी इतने डांस स्टेप्स किए होंगे. यह गाना सिर्फ एक दिन में शूट हुआ, और गणेश सर ने बेहतरीन काम किया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल डांस स्टेप्स और रिएक्शन को लेकर आप दोनों को कैसा लगा?

अजय देवगन: रोज़ नए और मज़ेदार वीडियो सामने आते हैं. गाने की ट्यून और स्टेप्स लोगों को पसंद आ रहे हैं, ये देखकर अच्छा लगता है.
मृणाल ठाकुर: मेरी मम्मी ने तो गाने का एक स्टेप अपना फेवरेट बना लिया है और YouTube से देखकर घर में डांस कर रही हैं!

अगर किसी पुरानी फिल्म का सीक्वल बनाना हो तो कौन -सी होनी चाहिए?

अजय देवगन: सच कहूं तो मैंने ऐसा कभी प्लान नहीं किया. जब कोई कहानी मिलती है और लगता है कि ये उस फिल्म से जुड़ सकती है, तभी हम उसे सीक्वल बनाते हैं. 

सिंघम, जस्सी और विजय सालगांवकर - इनमें से किस किरदार की तरह आप बनना चाहेंगे?

अजय देवगन: ‘सिंघम’ की तरह ताकतवर बनना चाहूंगा, जस्सी जैसा सरल और साफ दिल वाला, और विजय सालगांवकर जैसी बुद्धि और आत्मबल होना ज़रूरी है ताकि अपने परिवार और करीबियों को सुरक्षित रखा जा सके.

Son-Of-Sardaar-2-

आपके लिए प्रोफेशनल लाइफ की सबसे बड़ी सीख क्या है?

मृणाल ठाकुर: अपने सपनों को कभी मत छोड़ो. बहुत लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि तुममें वो बात नहीं है, लेकिन मेहनत करते रहो. अगर कभी ब्रेक भी मिले, तो उस समय का उपयोग खुद को बेहतर बनाने में करो. 
अजय देवगन: सबसे ज़रूरी है कि आपको अपने आप पर भरोसा हो और ये पता हो कि आप जीवन में क्या बनना चाहते हैं - स्टार या कलाकार? पहले अपना पैशन समझो, फिर उसके लिए पूरी मेहनत करो. 

आप अपने फैंस को क्या मैसेज देना चाहेंगे?

अजय देवगन: दर्शकों को पता है कि 'सन ऑफ सरदार' से क्या उम्मीद करनी है, और मुझे यकीन है कि उन्हें वही मिलेगा.

Read More

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Tags : Son Of Sardaar 2 Movie Trailer | Son Of Sardaar 2 Official Trailer | Son Of Sardaar 2 postponed | Son of Sardaar 2 Release Date | Son Of Sardaar 2 Teaser | SON OF SARDAAR 2 ON THE SETS OF KAPIL SHARMA SHOW | Son of Sardaar 2 Title Track | Son of Sardaar 2 trailer | Son Of Sardaar 2 Trailer | Vijay Raaz Removed Son of Sardaar 2 | about Ajay Devgn | actor Ajay Devgn | Ajay Devgn 100 Films | 100 Films Of Ajay Devgn | Actress Mrunal Thakur 

Advertisment
Latest Stories