/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/miss-diva-universe-2018-nehal-chudasama-entered-bigg-boss-19-said-i-have-come-to-win-the-show-2025-08-25-13-20-10.webp)
Nehal chudasama Special Interview: मॉडल, फिटनेस सलाहकार, होस्ट और मिस दिवा यूनिवर्स 2018 (Miss Diva Universe 2018) प्रतियोगिता की विजेता नेहल चुडासमा (Miss Diva Universe 2018 Nehal chudasama) इन दिनों टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan met Nehal chudasama) के रियलटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Nehal chudasama in Bigg Boss 19) में प्रतियोगी के रूप में नज़र आ रही है.
हाल ही में मायापुरी पत्रकार ने (Bigg Boss 19 latest update) उनसे मुलाकात की और उनका इंटरव्यू लिया. (Bigg Boss 19 today update) इस इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस करने का कारण (Bigg Boss 19 today episode), पसंदीदा कंटेस्टेंट्स और स्ट्रेटजी सहित कई विषयों पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा...
जब ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) सीजन के लिए आपको अप्रोच किया गया, तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी? क्या आपने कभी सोचा था कि आपको बिग बॉस जैसा रियलिटी शो करना है?
हाँ, विश तो थी, पर पहले तक बहुत शक था कि करना है, या नहीं करना है. पर इस बार मैं मानती हूँ कि एनर्जी और अंतर्ज्ञान में भरोसा रखने वाली इंसान हूँ और जब मुझे बिग बॉस का ऑफ़र आया तो मैं बहुत ही आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू के लिए गई और मुझे अंदर से ऐसा महसूस हुआ कि यही समय है, यही साल है, मुझे यह करना चाहिए; और मुझे लगता है मेरे करियर के लिए जो मापिंग है मेरे दिमाग में, उसके अनुसार इस साल बिग बॉस करना मेरे लिए फायदेमंद रहेगा, उसे आगे बढ़ाएगा. तो हां, शो करने के लिए हाँ कहने का मेरा कारण ये ही था.
क्या आपने पिछले किसी बिग बॉस सीजन को देखा है? आपके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
हाँ, मैंने कुछ सीजन देखे हैं और मेरी सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं गौहर खान (Gauahar Khan), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) , प्रिया मलिक (Priya Malik) है. तो मैं मानती हूँ कि सभी मजबूत महिलाएं मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स हैं.
क्या आपके पास कोई खास स्ट्रेटजी है शो के लिए?
नहीं, कोई स्ट्रेटजी नहीं है. मेरी स्ट्रेटजी यह है कि मैं वर्तमान में जीने वाली लड़की हूँ, मैं अवेयरनेस के साथ गेम खेलने वाली हूँ और मेरी मुख्य स्ट्रेटजी यह है कि मैं ईमानदारी के साथ गेम खेलूंगी—गेम की तरफ भी ईमानदारी, खुद के लिए भी ईमानदारी और घरवालों और ऑडियंस के लिए तो और भी ज्यादा ईमानदारी.
सलमान खान के साथ इंटरेक्शन को लेकर आप कितनी उत्साहित हैं? सलमान सर के बारे में क्या कहना चाहेंगी आप?
सलमान सर के साथ सिर्फ यह स्पेस शेयर करने के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूँ, क्योंकि यह पहली बार होगा जब मैं सलमान सर से मिलूंगी और मैंने उन्हें कई सालों से काम करते हुए देखा है, और बस उनके पास खड़ा होने, उनसे बात करने का एहसास ही मुझे बहुत खुश कर देगा.
शो में कई कंटेस्टेंट होंगे और सबका अपना अलग ओपिनियन होगा. अगर किसी ने आपके साथ कुछ गलत या डिसरिस्पेक्ट करने की कोशिश की, तो आप इसे किस तरह हैंडल करेंगी?
वहीं उस चीज का इस्तेमाल करूंगी जो मैं रियल लाइफ में करती हूँ. अलग ओपिनियन होना, अलग दृष्टिकोण होना बहुत ही प्राकृतिक है, लेकिन अगर कभी किसी का दृष्टिकोण मुझसे मेल नहीं खाता और वो कुछ गलत कह देता है, मैं अपना दृष्टिकोण बहुत मजबूती से उनके सामने रखूंगी. लेकिन अगर उन्होंने कुछ नकारात्मक कहा जो कि मेरी आत्मसम्मान को चोट पहुंचाएगा, तो मैं उन्हें उसी तरह जवाब दूंगी जैसे वो करेंगे. हमेशा हर एक्शन का मेरी तरफ से रिएक्शन रहेगा और मैं उसके लिए तैयार हूँ.
ऑडियंस के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगी?
ऑडियंस को बस यह कहना चाहूंगी कि नेहल की जनता नेहल को प्यार करते रहे और जीताते रहे, क्योंकि नेहल इस शो को जीतने के इरादे से आई है.
FAQ about Nehal chudasama
कौन हैं नेहल चुडास्मा? (Who is Nehal Chudasma?)
नेहल चुडासमा का जन्म 22 अगस्त 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वह एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें लैला मंजू, बड़ी हीरोइन बनती है (2024) और तू ज़ख्म है (2022) के लिए जाना जाता है।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 कौन थी? (Who was Miss Universe India 2018?)
नेहल चुडासमा
बिग बॉस 19 कब शुरू हुआ? (When did Bigg Boss 19 start?)
बिग बॉस 19 का प्रीमियर एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ, जिसमें सलमान खान ने शो की शुरुआत की.
बिग बॉस 19 का होस्ट कौन है? (Who is the host of Bigg Boss 19?)
इस सीज़न की मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कर रहे हैं.
बिग बॉस 19 कहाँ देखा जा सकता है? (Where can I watch Bigg Boss 19?)
बिग बॉस 19 को टीवी पर कलर्स चैनल पर और ऑनलाइन जियो सिनेमा/वूट पर देखा जा सकता है.
Read More
Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन
Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'
Tags : Nehal Chudasama | Nehal chudasama in Bigg Boss 19 | Miss Diva Universe 2018 Nehal chudasama | Miss Diva Universe 2018 | Miss Diva Universe | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm 6 Contestants | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Full List | BIGG BOSS 19 CONFIRM CONTESTANT LIST | Bigg Boss 19 confirmed contestants list | bigg boss 19 confirmed contestants | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | Bigg Boss 19 Contestant List | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | bigg boss 19 date | bigg boss 19 elimination | bigg boss 19 first elimination | Salman Khan | about salman khan | actor salman khan | salman khan new look | Salman Khan News | salman khan new show | salman khan news latest | salman khan news today | salman khan big boss