Advertisment

Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन

ताजा खबर: Dinesh Mangaluru Passes Away: केजीएफ में बॉम्बे डॉन की भूमिका निभाने वाले दिग्गज एक्टर दिनेश मंगलुरु  का 55 साल की उम्र में निधन हो गया हैं.

New Update
Dinesh Mangaluru
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dinesh Mangaluru Death: कन्नड़ इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. केजीएफ में बॉम्बे डॉन की भूमिका निभाने वाले दिनेश मंगलुरु  का 55 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर नें उडुपी जिले के कुंदापुर स्थित (Dinesh Mangaluru Passes Away) अपने घर पर अंतिम सांस ली. दिग्गज एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं. 

ब्रेन स्ट्रोक के कारण एक्टर को कराया गया था हॉस्पिटल में एडमिट  (Dinesh Mangaluru Death Reason)

Dinesh Mangaluruआपको बता दें दिग्गज एक्टर दिनेश मंगलुरु को ब्रेन स्ट्रोक के कारण कुंदापुर अस्पताल में भर्ती (Dinesh Mangaluru Death Reason) कराया गया था. पिछले 5 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. आज, 25 अगस्त की सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया. दिग्गज एक्टर दिनेश मंगलुरु के परिवार में उनके बेटे पवन, सज्जन और पत्नी भारती हैं. परिवार ने बताया कि दिनेश का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 8 बजे से लगगेरे स्थित उनके आवास पर जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

दिनेश मंगलुरु का करियर (Dinesh Mangaluru Career)

Dinesh Mangaluru

दिनेश मंगलुरु, जिन्होंने "चिन्नारी मुथा" सहित कई वर्षों तक प्रसिद्ध कला निर्देशक शशिधर अदापा के सहायक (Dinesh Mangaluru Films) के रूप में काम किया, बाद में टी.एस. नागभरण द्वारा निर्देशित फिल्म "जनुमदा जोड़ी" से स्वतंत्र कला निर्देशक बने. इसके बाद, "वीरा मदाकरी", "चंद्रमुखी प्राणसखी", "नंबर 73 शांतिनिवास" सहित कई फिल्मों के लिए कला निर्देशन कर चुके दिनेश मैंगलोर को शिवराजकुमार अभिनीत फिल्म "राक्षस" में उनके कला कार्य के लिए 2004-05 में सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक का राज्य पुरस्कार मिला.

Frequently Asked Questions (FAQ)

दिनेश मंगलुरु कौन थे?
उत्तर: दिनेश मंगलुरु एक प्रतिष्ठित कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता और कला निर्देशक थे, जिन्हें ‘KGF’, ‘Kirik Party’ जैसी सफल फिल्मों से पहचान मिली थी.इसके अलावा उन्होंने ‘Janumada Jodi’ जैसी फिल्मों में कला निर्देशन का महत्वपूर्ण योगदान भी दिया था 

2. इनकी मृत्यु कब और कहाँ हुई?
उत्तर: दिनेश मंगलुरु का निधन सोमवार, 25 अगस्त 2025 को हुआ.वे अपने उड़ुपी जिले के कुंदापुर (कुंदापुर, कर्नाटक) स्थित घर में लंबी बीमारी से जूझने के बाद सुबह वक्त मृत्यु हो गई. 

3. मृत्यु का कारण क्या था?
उत्तर: वे एक दीर्घकालिक बीमारी से पीड़ित थे और कुंदापुर के सर्जन अस्पताल, कोतेश्वर में इलाज चल रहा था.हालांकि, इलाज पूरी तरह प्रभावी नहीं हुआ और इसी इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. 

4. उनके प्रमुख फिल्म योगदान कौन-कौन से रहे?
उत्तर: अभिनय रूप में, उन्हें ‘KGF’ सीरीज़ (Chapter 1 और Chapter 2), ‘Ricky’, ‘Ulidavaru Kandanthe’, ‘Rana Vikrama’, ‘Aa Dinagalu’, ‘Ambari’, ‘Savaari’, ‘Inthi Ninna Preethiya’, ‘Nagamandala’ जैसी फिल्मों में देखा गया.

Tags : Dinesh Mangaluru Death | Dinesh Mangaluru Passes Away | Dinesh Mangaluru death reason | Dinesh Mangaluru films 

Read More

Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'

Dhurandhar Trailer Runtime: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के ट्रेलर को CBFC से मिला UA 16+ सर्टिफिकेशन, मेकर्स जल्द कर सकते हैं रिलीज डेट का एलान

Saira Bano Birthday: सायरा बानो ने दिलीप साहब की यादों में खोकर मनाया अपना 81वां जन्मदिन, पोस्ट में दिखाई अनमोल पलों की झलक

Govinda- Sunita Ahuja Divorce Truth: गोविंदा की टीम ने सुनीता संग तलाक की खबरों को बताया बकवास, कहा- 'ऐसा कुछ नहीं हो रहा है'

Advertisment
Latest Stories