/mayapuri/media/media_files/2025/10/04/ganesh-kartikey-tv-show-2025-2025-10-04-15-06-00.jpg)
भारतीय टेलीविजन पर पहली बार एक ऐसा शो आ रहा है जो शिव–पार्वती और उनके परिवार की गाथा को न सिर्फ पौराणिक दृष्टि से बल्कि भावनात्मक और मानवीय पहलू से दिखा रहा है. इस शो का नाम है- ‘गाथा शिव परिवार की: गणेश कार्तिकेय’. शो में महादेव की भूमिका मोहित मलिक (Mohit Malik) और माता पार्वती की भूमिका श्रेणु पारिख (Shrenu Parikh) निभा रही हैं. हाल ही में ‘मायापुरी’ मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने इस दिव्य लेकिन चुनौतीपूर्ण किरदार को जीने के अपने अनुभव साझा किए. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.... (Ganesh Kartikey TV show 2025)
आपने अब तक कई अलग-अलग भूमिकाएँ निभाई हैं, लेकिन शिव जैसे दिव्य और महत्त्वपूर्ण किरदार को निभाने का अनुभव आपके लिए कैसा रहा?
मोहित मलिक- ये एक ऐसा किरदार है जो आपको चुनता है, आप इसे खुद नहीं चुनते. ये एक दिव्य हस्तक्षेप है. शुरू-शुरू में मैं हिचकिचा रहा था कि करूँ या न करूँ. लेकिन इस कार्यक्रम ने जो वादा किया था, वह पूरा किया है. पहली बार टेलीविजन पर इस तरह का वीएफएक्स, कपड़े और प्रस्तुति देखने को मिलेगी. यहाँ शिव को सिर्फ दिव्य ही नहीं बल्कि मानवीय रूप में भी दिखाया गया है. वे रोते भी हैं, हँसते भी हैं, बच्चों का ख्याल भी रखते हैं. एक आदर्श पिता, पति और प्रेमी के रूप में उनकी छवि उभरती है. मुझे लगता है शिव को निभाने का एक ही तरीका है – भीतर जाना. उसी प्रवाह में रहना, और वही प्रवाह ही शिव है. (Ganesh Kartikey Lord Shiva Parvati family story)
पार्वती का किरदार निभाना बहुत संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण है. इस भूमिका के लिए आपने किस तरह की तैयारी की. आपको किन बातों पर ध्यान देने को कहा गया?
श्रेणु पारिख - मैं हमेशा सोचती थी कि क्या करूँ, कैसे करूँ, किरदार पर कैसे काम करूँ. तब मोहित और हमारे निर्देशक ने कहा – ‘कुछ मत करो, तुम जैसी हो वैसी ही रहो. तुम प्रकृति हो. अनिरुद्ध पाठक सर ने भी यही कहा. उनके लिए यह प्रशंसा मेरे लिए बहुत बड़ी थी. सच कहूँ तो अगर मैं उनकी जगह होती तो यह भूमिका कभी नहीं निभाती. लेकिन मोहित ने हिम्मत दिखाई और मुझे लगता है(Upcoming mythological TV show Ganesh Kartikey)
कि अब उनके जरिए एक नया मानक स्थापित होने वाला है.
विशेष- पार्वती के किरदार के लिए श्रेणु पारिख का चयन करने पर मोहित ने कहा कि पूरी इंडस्ट्री में मुझे कोई भी ऐसा नहीं दिखा जो पार्वती का किरदार निभा सके. कास्टिंग में काफी समय लगा, लेकिन जैसे ही श्रेणु का नाम आया, हमें लगा – यही है. इंडस्ट्री में शुद्धता और करुणा बहुत दुर्लभ हैं, और ये गुण श्रेणु में हैं. मुझे ये गुण सिर्फ अपनी पत्नी अदिति में दिखते हैं, वरना किसी और में नहीं. इसलिए मैं मानता हूँ कि वही पार्वती का रोल निभा सकती हैं. (Emotional and devotional TV series Ganesh Kartikey)
इस कहानी में शिव-पार्वती के परिवार को किस तरह दिखाया गया है?
श्रेणु पारिख- कहानी दोनों पुत्रों गणेश और कार्तिकेय (ganesha and kartikeya) के दृष्टिकोण से कही जा रही है. कार्तिकेय का जन्म एक उद्देश्य से हुआ था, लेकिन जन्म लेते ही वो माता-पिता से दूर हो गया. माँ से दूरी, पिता की मजबूरी – ये सब हम सभी से जुड़ी भावनाएँ हैं. देवी होने के बावजूद पार्वती एक माँ हैं, जो अपने बेटे से जुड़ने की कोशिश करती हैं. वहीं शिव भी गिल्ट महसूस करते हैं कि कैसे दोनों के दर्द को कम करें. इसलिए दर्शक एक बहुत ही संयमित और भावनात्मक रिश्ता देखेंगे.
शिव-पार्वती के रिश्ते को लेकर आप क्या कहेंगे?
मोहित मलिक – शिव और पार्वती एक-दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं करते. दोनों का अपना अलग स्वभाव है. सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे एक-दूसरे पर हक़ नहीं जमाते, बस ‘जैसे हैं वैसे रहने दें’. जीवन में वे शामिल रहते हैं लेकिन उसमें उलझते नहीं. यही हमें अपने रिश्तों में सीखने को मिलता है.
आप दोनों तुलना के लिए कितने तैयार हैं?
श्रेणु पारिख – तुलना तो होगी ही, लेकिन मैं इसे सही भावना में लेती हूँ. लोग अच्छी बातें भी कहेंगे, आलोचना भी करेंगे. मैं आलोचना और प्रशंसा दोनों का स्वागत करती हूँ.
मोहित मलिक – मैं तो सोशल मीडिया पर जाता ही नहीं, टिप्पणियाँ पढ़ता ही नहीं. मुझे बस अपना काम करना है. यह मेरी रचनात्मकता है, मेरी प्रस्तुति है. तुलना होगी या नहीं, शो चलेगा या नहीं – यह सब हमारे हाथ में नहीं है. मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि मैं शिव के किरदार को निभाते समय खुद आनंद ले रहा हूँ. (Emotional and devotional TV series Ganesh Kartikey)
दर्शकों के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
श्रेणु पारिख – हमने बहुत मेहनत और प्यार से ये शो बनाया गया है. कृपया हमारा शो 6 अक्टूबर से रात 8 बजे Sony SAB और Sony LIV पर ज़रूर देखें और हमें बताइए आपको कैसा लगा.
मोहित मलिक – October 6 से रात 8 बजे, Sony SAB और Sony LIV पर हमारा शो ‘गाथा शिव परिवार की: गणेश कार्तिकेय’ जरूर देखें.
FAQ
Q1: ‘गाथा शिव परिवार की: गणेश कार्तिकेय’ शो किस बारे में है?
A1: यह शो भगवान शिव, माता पार्वती और उनके परिवार की पौराणिक कथाओं को भावनात्मक और मानवीय पहलुओं के साथ प्रस्तुत करता है।
Q2: इस शो में भगवान शिव का किरदार कौन निभा रहे हैं?
A2: मोहित मलिक (Mohit Malik) भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं।
Q3: माता पार्वती का किरदार कौन निभा रही हैं?
A3: श्रेणु पारिख (Shrenu Parikh) माता पार्वती की भूमिका निभा रही हैं।
Q4: भगवान कार्तिकेय और गणेश की भूमिका में कौन हैं?
A4: बाल कलाकार सुभान खान और आयुध भनुशाली हैं।
Q5: शो में भावनात्मक पहलुओं को कैसे दिखाया गया है?
A5: शो में पारिवारिक और मानवीय भावनाओं को पौराणिक कथाओं के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया है।
Q6: शो कब टेलीविजन पर प्रसारित होगा?
A6: यह शो जल्द ही टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है।
Q7: शो की टीम ने हाल ही में कौन सा मंदिर दौरा किया?
A7: टीम चेन्नई के प्रसिद्ध मुरुगन मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने गई थी।
Read More
Parineeti Chopra: परिणीती चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के रोमांस को बताया ‘एग्रेसिव केयर’
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान की फटकार और एल्विश यादव की एंट्री ने बनाया एपिसोड खास
Shweta Tiwari Birthday: टीवी क्वीन श्वेता तिवारी, पहचान, पुरस्कार और निजी जीवन
Ganesh Kartikeya | Ganesh Kartikey Fill Episode | Ganesh Kartikey First Episode | Ganesh Kartikey New Episode | Ganesh Kartikey Latest Episode | Ganesh Kartikey | Shrenu-Mohit Pahuche Chennai Ke Is Khas Temple Mein | Shrenu & Mohit on New show Ganesh Kartikey | Ganesh Kartikey Promo | Lord Shiva for success | 10 tv shows | Sony Sab Tv | Sab Tv | sony sab tv shows | Sony Sab TV Comedy Shows not present in content