/mayapuri/media/media_files/2025/10/04/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-2025-10-04-10-18-51.png)
रियलिटी शोज़ : Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. हर बार की तरह इस सीजन में भी तकरार, दोस्ती और रणनीतियों का खेल दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. मेकर्स शो को और रोमांचक बनाने के लिए लगातार नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं. इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ भी बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसमें सलमान खान के साथ शो में एक पॉपुलर विजेता की एंट्री होने जा रही है, जिससे घर का ‘सिस्टम’ पूरी तरह हिल सकता है.
सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोए मृदुल (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar)
हर हफ्ते सलमान खान घरवालों के गेम की पोल खोलते हैं और कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाते हैं. इस बार फिर सलमान खान का निशाना बने मृदुल. शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने मृदुल से कहा कि वह शो में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं. यह सुनकर मृदुल भावुक हो जाते हैं और आंसुओं में कह देते हैं – “हां भाई जी, मैं नहीं लड़ा आज तक किसी से.”इस पर सलमान खान उन्हें समझाते हैं कि बिग बॉस में नजर आने के लिए लड़ाई-झगड़ा जरूरी नहीं है, बल्कि अपनी राय और ओपिनियन रखना ज्यादा अहम है. यह बातचीत देखकर साफ है कि मृदुल अभी भी गेम की रणनीति को सही से समझ नहीं पाए हैं.
सलमान खान ने नेहल और अन्य कंटेस्टेंट्स की भी लगाई क्लास
सिर्फ मृदुल ही नहीं, बल्कि सलमान खान ने नेहल की भी जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि नेहल शो में सिर्फ तान्या को लेकर ही बातें करती हैं. सलमान ने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें तान्या की लाइफ से इतनी परेशानी क्यों है? यही नहीं, सलमान ने जीशान कादरी, अमाल, अभिषेक और अशनूर की भी क्लास ली. इसके अलावा फरहाना पर भी कई सवाल खड़े किए गए.
एल्विश यादव की होगी धांसू एंट्री
इस बार के ‘वीकेंड का वार’ की सबसे बड़ी हाइलाइट होगी एल्विश यादव की एंट्री. मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश प्रोमो वीडियो में कहते नजर आए – “इस बार मैं सिस्टम हिलाने आ रहा हूं. सलमान भाई के सामने खड़े होकर बोलूंगा, सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?”एल्विश की एंट्री से न केवल घरवाले हैरान होंगे बल्कि दर्शकों को भी जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर भी उनकी एंट्री को लेकर काफी उत्साह है.
FAQ
Q1. इस हफ्ते बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में क्या खास रहा?
इस हफ्ते सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. मृदुल सलमान की बातें सुनकर रो पड़े, वहीं नेहल को तान्या के प्रति उनके रवैये पर फटकार मिली.
Q2. मृदुल क्यों रोए?
सलमान खान ने कहा कि मृदुल शो में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं. इस पर मृदुल भावुक होकर रो पड़े और बोले कि उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया.
Q3. सलमान खान ने किन-किन कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई?
सलमान खान ने मृदुल, नेहल, जीशान कादरी, अमाल, अभिषेक, अशनूर और फरहाना को उनकी गेम स्ट्रैटजी और व्यवहार पर फटकार लगाई.
Q4. एल्विश यादव की एंट्री क्यों खास है?
एल्विश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रह चुके हैं. उनकी एंट्री से शो में जबरदस्त धमाल और एंटरटेनमेंट बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा कि वह घरवालों का ‘सिस्टम’ हिलाने आए हैं.
Q5. क्या ‘वीकेंड का वार’ हर बार खास होता है?
जी हां, ‘वीकेंड का वार’ बिग बॉस का सबसे चर्चित एपिसोड होता है. इसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाते हैं और खास मेहमानों की एंट्री से दर्शकों को मनोरंजन भी मिलता है.
'Bigg Boss 19 | Salman Khan | MRIDUL TIWARI | Nehal Chudasama | Amaal Mallik and Nehal Chudasama | Ashnoor Kaur | elvish yadav
Read More
Shweta Tiwari Birthday: टीवी क्वीन श्वेता तिवारी, पहचान, पुरस्कार और निजी जीवन
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना को ऋषि कपूर की नजायज़ औलाद कहे जाने पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Mahesh Narayanan: सलमान खान की अगली फिल्म महेश नारायणन के साथ पक्की?