Advertisment

'म्यूजिक मेरे लिए GPS जैसा है' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ‘Saiyaara’ के निर्देशक Mohit Suri ने कहा...

‘आशिकी 2’ ‘एक विलेन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘आवारापन’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) एक बार फिर रोमांटिक ज़ोन में लौटे हैं—अपनी नई फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के साथ...

New Update
Saiyaara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘आशिकी 2’ ‘एक विलेन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘आवारापन’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) एक बार फिर रोमांटिक ज़ोन में लौटे हैं—अपनी नई फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के साथ! इस बार उन्होंने नए चेहरों अहान पांडे (Ahaan Panday) अनीत पड्डा (Aneet Padda) को मौका दिया है. 18 जुलाई, 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हाल ही में फिल्म और इसके पीछे की सोच पर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू दिया, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा.....

saiyaara-review-1752737382493_v

‘सैयारा’ (Saiyaara) किस तरह की फिल्म है? इसकी कहानी का मूल क्या है?

ये फिल्म उस दौर की है जब दिल पहली बार धड़कता है. जब पहली बार किसी की आवाज़ में सब कुछ खास लगता है, पहली बारिश में भीगना रोमांटिक लगता है और छोटे-छोटे लम्हे यादों में हमेशा के लिए बस जाते हैं. मुझे लगता है प्यार और संगीत का रिश्ता बहुत गहरा होता है. कोई गाना सुनते ही अगर कोई चेहरा याद आ जाए, तो वही जादू है जो हमने इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की है. स्क्रिप्ट संकल्प सदाना ने लिखी है, और उन्होंने बहुत दिल से लिखा है. कहानी में दो ऐसे किरदार हैं जो बिल्कुल अलग हैं, लेकिन जब मिलकर गाना बनाते हैं, तो उसमें कुछ जादू पैदा होता है.

saiyaara-3_4hnp

इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर आपने क्या चुनौतियाँ झेली और कैसे हुई कलाकारों की खोज?

शुरू में मैंने अपने कुछ अभिनेता मित्रों से बात की थी कि क्या वो इस लव स्टोरी का हिस्सा बनेंगे. फिर आदित्य चोपड़ा से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि यह कहानी 20-25 साल के नए चेहरों की मांग करती है. यशराज में इतने बड़े-बड़े स्टार्स हैं, लेकिन आदि सर ने जोर देकर कहा कि फिल्म को न्यूकमर्स के साथ ही बनाना है. यहीं से अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ सफ़र शुरू हुआ. अनीत के पहले मोबाइल ऑडिशन ने मुझे चौंका दिया—उसकी मासूमियत और असलीपन आज की फिल्मों में कम ही दिखाई देता है.

ahaan panday aditya roy kapoor

‘सैय्यारा’ को ‘आशिकी 3’ जैसा नाम क्यों नहीं दिया गया?

मेरे लिए ‘आशिकी’ अपनी जगह एक मुकम्मल फिल्म है. मैं नहीं चाहता था कि किसी आइकोनिक फिल्म का प्रेशर इन न्यूकमर्स पर पड़े. मैं चाहता हूँ कि लोग आगे जाकर कहें—'सैयारा 2' बने, ये कलाकार अपनी अलग पहचान बनाएं—अहान को 'नेक्स्ट आदित्य रॉय कपूर' नहीं, 'फर्स्ट अहान पांडे' कहा जाए, यही मेरी सफलता होगी.

l74820240207105004

जब सब थ्रिलर या एक्शन बना रहे हैं, आपने फिर एक इमोशनल लव स्टोरी क्यों चुनी?

क्योंकि मेरा दिल वहीं है. मैं मानता हूँ कि आजकल बड़ी-बड़ी, ग्लॉसी फिल्में चल रही हैं—सुपरहीरो, क्राइम, रियलिज़्म... लेकिन मुझे लगा कि लोगों को फिर से थोड़ी मासूमियत वाली लव स्टोरी देखने को मिलनी चाहिए. हमने ये फिल्म कोविड के बाद प्लान की थी, जब सिनेमा खुद को नए सिरे से खोज रहा था. उस समय कई लोगों ने कहा कि ‘भाई ये अब नहीं चलेगा’. पर मैंने और संकल्प ने ठान लिया था—हमें ये बनानी है. शुक्र है कि हमारे प्रोड्यूसर्स सुमना घोष, अक्षय विदानी और आदि सर (आदित्य चोपड़ा) ने हमें पूरा सपोर्ट किया. हमें नए एक्टर्स के साथ काम करने की पूरी छूट मिली, और यही फिल्म की खूबसूरती है.

IMG_6743

फिल्म में आपने नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डाको चुना है, इसकी कोई खास वजह?

बहुत खास वजह है—मैं चाहता था कि जो किरदार हैं, वो किरदार लगें, स्टार्स नहीं. एक लड़का बार-बार ऑडिशन दे रहा था, लेकिन कुछ मिसिंग लग रहा था. फिर एक दिन पता चला कि वो सात साल से हमारी कंपनी में है—बस कोई मौका नहीं मिला. मैंने उसे डिनर पर बुलाया और कहा, “मुझे मोहित बुलाओ, सर मत कहो.” फिर हम रात तीन बजे तक बातें करते रहे. उस बातचीत में मैंने उसकी आंखों में ईमानदारी देखी—जो कैमरे के सामने चाहिए होती है. फिर दो और लड़कियां मिलीं, जिनके स्क्रीन टेस्ट इतने नैचुरल थे कि मुझे लगा—बस यही हैं मेरे सैयारा के चेहरे.

mohit suri music

आपकी फिल्मों में म्यूजिक हमेशा दमदार रहा है, चाहे वो आशिकी 2 या एक विलेन के गाने हो इस बार क्या खास है?

म्यूजिक मेरे लिए GPS जैसा है—जैसे रास्ता दिखाने वाला सितारा. मैंने अपने करियर की शुरुआत म्यूज़िक से ही की थी. मैंने हमेशा सिंगर्स, म्यूजिक डायरेक्टर्स और लिरिसिस्ट्स को असली सितारे माना है. आजकल फिल्मों में म्यूजिक को बस दो गानों तक सीमित कर दिया गया है. पर मेरी कोशिश यही थी कि कहानी और म्यूजिक एक-दूसरे के पूरक बनें. जब कोई गाना सुनते हुए आपकी आंखों में आंसू आ जाएं या मुस्कान आ जाए, तो समझो जादू हो गया. ‘सैयारा’ में वही जादू है.

ahaan-panday-aneet-share-warm-moments-as-mohit-suri-tears-up-in-saiyaara-bts-video-213110288-16x9_0

आप हमेशा अपनी फिल्मों में नए टैलेंट को मौका देते हैं, इसे लेकर आपकी क्या राय रही?

हर फिल्म में मेरी कोशिश रहती है—नई आवाज़ें, नए कंपोज़र्स, नए कलाकार सामने आएं. 'सैय्यारा' के भी कई गाने नए टैलेंट्स ने बनाए हैं. मैं हमेशा चाहता हूं कि मेरे गानों में दिल और फीलिंग्स शामिल हों, न कि सिर्फ एल्गोरिदम के मुताबिक लिए जाएं. आजकल के ज़्यादातर गाने सिर्फ कुछ समय के लिए हिट होते हैं, लेकिन मेरा मकसद ऐसे गाने बनाना है जो बरसों तक दिल में बसे रहें. जैसे कभी 'आशिकी 2' के गाने याद रह गए थे, वैसे ही 'सैय्यारा' के गीत भी लोगों के ज़हन में रहेंगे

saiyaara-still-16-2025-07-15-18-51-50

आपको ‘सैयारा’ बनाने की प्रेरणा कहां से मिली?

‘प्यार’ मेरे लिए एक इमोशन नहीं, एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है. मैं अपनी मां, बहन, बीवी और बेटी से भी उसी भाषा में बात करता हूँ—प्यार की भाषा में. शुरू में जब मैं काम करता था, तो थ्रिलर-एक्शन जैसी चीजें बनती थीं, पर जब एक दिन लव सीन शूट कर रहा था, तो मज़ा आ गया. तभी समझ में आया—ये मेरी दुनिया है. फिर एक अच्छा लव सॉन्ग बनाया, उसे खूब प्यार मिला और मैंने भट्ट साहब से कहा— “अब एक लव स्टोरी बनानी है.” फिर बनी आशिकी 2 और लोगों ने अपना लिया. मैं मानता हूँ कि आप अपना जॉनर नहीं चुनते, जॉनर खुद आपको ढूंढता है.

1760143024_saiyaara-_2__202507

इंडस्ट्री और दर्शकों से फिल्म को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, इस बारे में आप क्या कहेंगे?

फिल्म के ट्रेलर, गाने और नई जोड़ी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फैंस का प्यार तो मिल रहा ही है, साथ ही इंडस्ट्री के लोग—जैसे संदीप रेड्डी वांगा—ने भी फिल्म के ट्रेलर की सराहना की है. मेरे लिए सबसे बड़ा पल तब था जब आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने फिल्म देखी और कहा कि उन्हें ये फिल्म बहुत-बहुत पसंद आई. ऐसी तारीफें मेरे लिए बिजनेस से कहीं ऊपर हैं. 

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Saiyaara Box Office Collection: Aneet Padda और Ahaan Panday की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

Tags : ahaan panday wish Mohit Suri | Saiyaara Box Office Collection Day 3 | Saiyaara Breaks All Records | SAIYAARA MOVIE PUBLIC REVIEW | Saiyaara creates box office history | SAIYAARA FIRST DAY FIRST SHOW PUBLIC REVIEW | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Movie Review Reaction | Saiyaara Opening Weekend Collection | Saiyaara Public Reaction | Saiyaara Release Date | Saiyaara Song Humsafar Out | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Trailer Out | Ahaan Pandey 

Advertisment
Latest Stories