Nikita Ghag ने की अपनी आने वाली फिल्मों पर बात

फेमस एंड बोल्ड ओ टी टी एक्ट्रेस निकिता घाग खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद प्रतिभाशाली भी है. उनका अपना खुद का एप्प है, वह एक एन जी ओ से भी जुड़ी हुई है...

New Update
NIKKITA GHAG On Upcoming Film
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फेमस एंड बोल्ड ओ टी टी एक्ट्रेस निकिता घाग खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद प्रतिभाशाली भी है. उनका अपना खुद का एप्प है, वह एक एन जी ओ से भी जुड़ी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों, वुमन सेफ्टी और रणवीर सिंह से तुलना किए जाने पर मायापुरी से खास बातचीत की. क्या कुछ रहा उनकी बातचीत में, आइये जानते हैं.

आप OTT का फेमस चेहरा है, आपको दर्शकों से जो प्यार मिला है उसके बारे में आप क्या कुछ कहना चाहेंगी?

हम दिन-रात मेहनत करते हैं, अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं. ऐसे में जब दर्शकों से प्यार मिलता है तो वह अवार्ड से भी बढ़कर होता है. एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है.

आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट क्या-क्या हैं?

मेरी अभी ओ टी टी पर एक फिल्म आएगी. उसके बाद एक और फिल्म है जो थिएटर में रिलीज़ होगी. साथ ही कुछ गाने भी आने वाले हैं.

G

आपके फोटोशूट की तुलना रणबीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट के साथ की गई? आप इसपर क्या कहना चाहेंगी?

अगर रणबीर सिंह के साथ मेरी तुलना की जा रही है तो मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ.

आपने अलग-अलग प्लेटफार्मस पर काम किया है. आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?

अभी तक मैंने जिन लोगों के साथ काम किया है उनके साथ मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा है. मुझे बहुत अच्छे लोग मिले हैं.

आप ट्रोलिंग को किस तरह देखती है?

ट्रोलिंग का मुझपर कोई असर नहीं होता है. मैं अपने ट्रोलर्स से बहुत प्यार करती हूँ. वे वहीँ करते हैं जो मैं चाहती हूँ. लेकिन हाँ, मेरी मम्मी को इनसब से काफी फर्क पड़ता है, वो डिप्रेस्ड फील करती है और उनके फर्क पड़ने से मुझे भी बुरा लगता है.

yt

बिग बॉस OTT-3 में लवकेश को लेकर आपने कुछ कमेंट किए उसपर आपको बहुत ट्रोल किया गया साथ ही आपको इल्विश यादव के फैन ने भी बहुत कुछ कहा. इसपर आप क्या कहना चाहेंगी?

इंस्टाग्राम पर मैंने बस अपनी राय रखी थी. मैंने लवकेश के ऊपर कुछ कमेंट किए थे. मैंने कहा था कि लवकेश इल्विश के दम पर उड़ता है. इसपर इन दोनों के फैनस ने मुझे बहुत धमकियाँ दी. उन्होंने मुझे कोलकाता, बदलापुर जैसे केस करने की धमकी दी. उन्होंने मुझे कहा कि अगर तुम घर से बाहर निकलोगी तो हम तुमको मार डालेंगे. तुम जैसी लड़की जो इल्विश और लवकेश के बारे में बोलने की हिम्मत रखती है, उनका तो रेप होना चाहिए. तो आप समझ सकते हैं कि इनके फैन किस स्तर के होंगे.

हमारे देश में जो चीज़ें नहीं होनी चाहिए वो हो रही है. वुमन सेफ्टी को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी?

जब तक हमारे देश में एक्सट्रीम लेवल के कानून नहीं बनते तब तक ऐसी घटनाएँ होती रहेंगी. जब तक हमारे में भी गल्फ देश की तरह प्राइवेट पार्ट कट करना, उनके नाखून उखाड़ना, उनकी टांगों को 90 डिग्री तक ले जाने वाले कानून नहीं बनते तब तक कोई फायदा नहीं होगा और हाँ पब्लिक डिमांड भी,  पब्लिक कुछ भी कर सकती है. हमारे देश में कसाब और निर्भया के अपराधी को पाला जाता है. इसलिए जब तकएक्सट्रीम लेवल के कानून नहीं बनते तब तक कुछ नहीं हो सकता.

LKJ

पिछले दिनों मलयालम फिल्मों में कास्टिंग काऊच के बहुत केस आए. क्या आपका भी ऐसा कोई एक्सपीरियंस रहा है?

मैंने जब अपना मौडलिंग करियर शुरू किया था तब मुझे कोई दिक्कत नहीं आई क्योंकि मौडलिंग इंडस्ट्री में जायदातर गे लोग है. लेकिन जब मैं एक्टिंग की  फ़िल्ड में आई तो मुझे कास्टिंग काऊच की प्रॉब्लम को झेलना पड़ा. यहाँ डारेक्टर और प्रोडयूसर बाद में, पहले हर छोटे स्तर का व्यक्ति आपको ऑफर करने आ जाता है. जैसे-जैसे आप अपने करियर में आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आपको ऐसे कई ऑफर आते हैं. अभी भी मुझे कई टीवी के कई प्रोडयूसर से मुझे ऑफर आते रहते हैं. मुझे ये सब ना करना पड़े और अपना ध्यान इससे हटाने के लिए मैं कई चीजों पर काम करती हूँ. हॉटस्टार पर मौजूद फिल्म आनंदी मैंने ही प्रोडयूस की है. मेरा खुद का एक एप्प भी है साथ ही में एक एनिमल एन जी ओ से भी जुड़ी हुई हूँ.

OTT में बोल्ड सीन काफी होते हैं, ऑन कैमरा आप ये सीन कैसे शूट करती है, कैसे इतना आत्मविश्वास लाती है?

ओ टी टी आने से बोल्ड सीन बहुत बढ़ गए है. मैं एक डारेक्टर और एक्टर हूँ. जो स्क्रिप्ट डिमांड करता है मैं बस वो करती हूँ. हम अगर कोई लव सीन कर रहे हैं और लग रहा है कि इस सीन की ज़रूरत है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है. मैं अपने काम, अपने आप से लॉयल हूँ लेकिन इंडियन सोसाइटी का इसको देखने का तरीका बहुत अलग है.

g

आप अपने फैनस को क्या कहना चाहेंगी?

मुझे बहुत सारे मैसेज आते हैं कि हम आपकी तरह बनना चाहते हैं. आप कहाँ जन्मे है, आपके हालात क्या है. अगर आप अपनी ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते है, अपनी मंजिल पाना चाहते है तो इसपर काम करते रहें. साथ ही मैं अपने फैनस से कहना चाहूंगी आप ऐसे ही अपना प्यार बनाए रखें. 

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

Read More:

Vijay Varma ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा-'यह बहुत बुरा समय था'

Kalki 2898 AD की निर्माता ने अरशद वारसी के बयान पर दिया रिएक्शन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी

Kangana Ranaut को मिला कानूनी नोटिस, मांगनी होगी सिख समुदाय से माफी

Latest Stories