Advertisment

'Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein' ऑफ-एयर होने पर Tanvi ने कहा– 'ये सिर्फ एक सफ़र का अंत है, दिलों में यादों का नहीं!'

छोटे पर्दे पर अपने सादगीभरे अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री तन्वी ने हाल ही में अपने चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के समापन पर मायापुरी से खास बातचीत की...

New Update
On Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein going off air Tanvi said This is just the end of a journey, not of memories in hearts
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छोटे पर्दे पर अपने सादगीभरे अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री तन्वी (Tanvi) ने हाल ही में अपने चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) के समापन पर मायापुरी से खास बातचीत की. इस इंटरव्यू में तन्वी ने न सिर्फ अपने किरदार ‘प्राची’ (Prachi) से अपने जुड़ाव को लेकर दिल की बात साझा की, बल्कि यह भी बताया कि कैसे इस शो ने उन्हें परिवार जैसा माहौल दिया.

Shilpa Patil

तन्वी ने बताया कि वह खुद प्राची जैसी ही हैं, इसलिए इस किरदार को निभाना उनके लिए अभिनय से कहीं ज़्यादा आत्मिक अनुभव था. इसके अलावा उन्होंने अपनी बातचीत में भाविका शर्मा और परम सिंह जैसे को-स्टार्स के साथ उनके शानदार रिश्ते, सेट पर की गई मस्ती और फैन्स से मिले प्यार का ज़िक्र किया. क्या कुछ कहा उन्होंने, आइये जानते हैं.

तन्वी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा,

"प्राची मेरे जैसी ही है. मुझे शो में 21 साल की लड़की दिखाया गया है और मैं असल जिंदगी में भी 21 साल की ही हूँ, इसलिए मुझे बहुत ज़्यादा परफॉर्म करने की ज़रूरत नहीं पड़ी. मैं जैसी हूँ, वैसी ही प्राची बन गई. यह मेरे लिए बहुत नैचुरल था."

42315a27-436

इस शो की शूटिंग के दौरान आपको सबसे खास क्या लगा?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने इस सेट पर बहुत अच्छे लोगों से मुलाकात की. ये मेरी पहली बड़ी टीम थी और मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं काम कर रही हूँ. ऐसा लगता था जैसे मैं अपने घर आई हूँ और वही माहौल है. मैं थोड़ी इंट्रोवर्ट हूँ, लेकिन यहां किसी ने मुझे कभी अजनबी जैसा महसूस नहीं होने दिया." 

आपकी और बाकी कास्ट की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया. भाविका और परम के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "परम बहुत ही मज़ेदार इंसान हैं. अगर आपको किसी सीन में कोई दिक्कत हो तो वे बहुत प्यार से समझाते हैं. भाविका के साथ भी ऐसा ही रहा. वो दोनों इतने कंफर्टेबल हैं कि ऐसा लगता ही नहीं कि आप उनसे आज मिले हो या दो दिन पहले. वो पल में अपने जैसा बना लेते हैं."

Tanvi-Thakkar-Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin-869403

जब आपको शो के ऑफ एयर होने की खबर मिली, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या थी?

इसपर तन्वी ने कहा, "बहुत मिले-जुले जज़्बात थे. जब आप किसी प्रोजेक्ट में 4-5 महीने काम करते हैं, तो एक भावनात्मक रिश्ता बन जाता है और फिर अचानक खबर आए कि शो बंद हो रहा है, तो आपको झटका लगता है. एक अजीब-सी बेबसी होती है क्योंकि आप कुछ कर नहीं सकते. लेकिन हां, धीरे-धीरे आप इसे स्वीकार कर लेते हैं."

वहीं फैन्स के सपोर्ट पर उन्होंने कहा, "मुझे फैन्स का बहुत सपोर्ट मिला. जब ऑफ एयर की खबरें आईं तभी से मैसेज आने लगे थे. फैन पेज और फैन्स बार-बार कह रहे थे कि लाइव आओ, बात करो, कन्फर्म करो, लेकिन उस समय हम कुछ कह नहीं सकते थे. अब सबको पता है, और हां, थोड़ी उदासी तो है, पर यही ज़िंदगी है – कुछ चीजें खत्म होती हैं और नई चीजें शुरू होती हैं."

ghkkpmnewtimingsd-1745225514-884241

उन्होंने आगे कहा, "मैं दिल से आभारी हूँ कि आप सभी ने मुझे और प्राची को इतना प्यार दिया. आगे भी आप सभी से यही उम्मीद है कि जिस तरह आपने प्राची को अपनाया, वैसे ही मुझे भी अपने अगले प्रोजेक्ट्स में सपोर्ट करते रहेंगे. आप सभी को तन्वी की ओर से ढेर सारा प्यार!"

Written by priyanka yadav

Advertisment
Latest Stories