Advertisment

Dipika Kakar Health Update: क्या सर्जरी के बावजूद फिर कैंसर के चपेट में आ सकती हैं दीपिका, Shoaib Ibrahim ने किया ये खुलासा

ताजा खबर: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर गंभीर स्थिति से गुजर रही हैं. मई महीने में यह खबर सामने आई कि दीपिका को लीवर कैंसर हो गया है

New Update
Dipika Kakar Health Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों अपनी सेहत को लेकर गंभीर स्थिति से गुजर रही हैं. मई महीने में यह खबर सामने आई कि दीपिका को लीवर कैंसर (Dipika Kakar liver cancer) हो गया है, जिससे उनके चाहने वाले चौंक गए. इसके तुरंत बाद जून में उनकी सर्जरी की गई, जिसमें लीवर में मौजूद खतरनाक ट्यूमर को हटा दिया गया. अब सर्जरी के एक महीने बाद उनके पति (Dipika Kakar Husband) और अभिनेता शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक नया अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने दीपिका की सेहत और आने वाले इलाज के बारे में विस्तार से बताया.

शोएब इब्राहिम ने बताई सच्चाई

shoaib ibrahim

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में दीपिका की सेहत को लेकर भावुक खुलासा किया. उन्होंने कहा, “हमें शुरू में लगा था कि ट्यूमर को निकाल देने के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन बायोप्सी और PET स्कैन रिपोर्ट से पता चला कि मामला उतना आसान नहीं है. ट्यूमर ग्रेड 3 का था और काफी खतरनाक स्थिति में था. इसका मतलब है कि इसकी पुनरावृत्ति (Recurrence) की संभावना अधिक है.”

दवाइयों और इलाज की लंबी प्रक्रिया

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम

शोएब ने बताया कि सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कुछ दवाइयां शुरू की हैं, लेकिन अभी कैंसर की कोशिकाएं शरीर में नहीं पाई गई हैं. उन्होंने आगे कहा, “अगर भविष्य में कैंसर सेल्स दोबारा दिखाई देते हैं, तो दवाओं की डोज़ बढ़ा दी जाएगी और नसों के माध्यम से भी दवा दी जा सकती है. यह इलाज 1 साल, 1.5 साल या फिर 2 साल तक भी चल सकता है. हर तीन हफ्ते में स्कैन किए जाएंगे, ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके.”

दीपिका कक्कड़ ने खुद किया था खुलासा

शोएब-दीपिका

दीपिका कक्कड़ ने भी कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस को कैंसर के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था कि उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द हो रहा था, जिसके बाद जब उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो स्टेज 2 कैंसर निकला. इस खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया था.

फैंस से दुआओं की अपील

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ दोनों ही इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का हौसला बनकर खड़े हैं. शोएब ने अपने व्लॉग में फैंस से प्रार्थना करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा, “हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हम दोनों सकारात्मक हैं और आपकी दुआओं से सब ठीक होगा.”

Dipika Kakar Health Update | shoaib ibrahim wife dipika kakar health update | Dipika Kakar | Dipika Kakar Cancer | Dipika Kakar diagnosed with liver tumour | Dipika Kakar Discharged From Hospital | dipika kakar first husband | dipika kakar hospital pic | Dipika Kakar husband | Dipika Kakar Ibrahim | Dipika Kakar Ibrahim Liver Cancer

Read More

Dhadak 2 Trailar: Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce:जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज का करारा जवाब "क्या आप मेरे..."

Border 2: FWICE ने भूषण कुमार की अपील पर दी दिलजीत को छूट, 'बॉर्डर 2' की शूटिंग कर सकेंगे पूरी, आने वाली फिल्मो पर अभी भी है रोक

Metro In Dino Movie Review: शहर की भीड़ में गुम रिश्तों की कहानी है मेट्रो... इन दिनो'

Advertisment
Latest Stories