Advertisment

‘Gharwali Pedwali’  में चुड़ैल बनीं Priyamvada Kant , बोलीं— यह किरदार सबसे अलग है

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंवदा कांत सुपरनैचुरल कॉमेडी शो घरवाली पेड़वाली में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं। उनके किरदार का मज़ेदार और हल्का-फुल्का डरावना अंदाज़ शो में कॉमिक और रोमांचक माहौल पैदा करता है

New Update
movie (13)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंवदा कांत (Priyamvada Kant)  एक बार फिर दर्शकों के सामने बिल्कुल नए और अनोखे अवतार में नजर आ रही हैं. ऐतिहासिक कॉमेडी से पहचान बनाने वाली प्रियंवदा इस बार एक सुपरनैचुरल कॉमेडी शो  ‘घरवाली पेड़वाली’ (Gharwali Pedwali) में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से बातचीत में उन्होंने अपने इस अलग किरदार, शो की खासियत, फिजिकल चैलेंज और को-स्टार्स के साथ बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा....

Advertisment

‘घर वाली पेड़ वाली’ में निभाया गया आपका किरदार बाकी रोल्स से कितना अलग है?

यह किरदार बेहद खूबसूरत और बहुत ही दिलचस्प है. मैंने पहले कॉमेडी शो किया है, वह भी ऐतिहासिक कॉमेडी थी, लेकिन यह एक सुपरनैचुरल कॉमेडी है. मैंने आज तक कोई सुपरनैचुरल किरदार नहीं निभाया था. इसलिए मुझे अपने पुराने सभी किरदारों को भूलकर बिल्कुल नया तरीका अपनाना पड़ा.

चुड़ैल का नाम सुनते ही डर लगता है, लेकिन यह किरदार बाकी चुड़ैल से कैसे अलग है?

जब हम चुड़ैल के बारे में सुनते हैं तो डर या बदले की भावना दिमाग में आती है. लेकिन यह चुड़ैल बहुत प्यारी, सुसंस्कृत और मासूम है. टीवी पर यह पहली चुड़ैल है जो हमेशा शादी के जोड़े में नजर आती है. वह खूबसूरत भी है और उसका अंदाज़ भी बिल्कुल अलग है.

Priyamvada Kant: I won't look convincing as a mom on screen - Times of India

इस किरदार को निभाने के लिए आपकी सबसे बड़ी चुनौती क्या रही?

सबसे बड़ी चुनौती फिजिकल थी. मुझे हार्नेस पर लटकना, पेड़ पर चढ़ना, छत पर बैठना, सीढ़ी से उल्टा लटकना—वो भी 10 किलो के भारी लहंगे में करना पड़ा. आमतौर पर डेली सोप में शादी के सीन्स ही हीरोइन को थका देते हैं, लेकिन यहां तो पूरे शो में मुझे शादी के कपड़ों में ही रहना है.

&TV launches Family Comedy Gharwali Pedwali with a supernatural twist

Also Read: Dhurandhar Box Office Collection Day 11: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

आपने  इस किरदार की बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी पर कैसे काम किया?

इस किरदार के लिए मुझे यह सोचना पड़ा कि वह कैसे चलेगी, कैसे बोलेगी, कैसे हंसेगी और उसका एटीट्यूड क्या होगा. यह कोई ऐसा किरदार नहीं है जिसे हमने पहले देखा हो—न वह दोस्त जैसी है, न आंटी जैसी. इसलिए हर छोटी चीज़ पर मेहनत करनी पड़ी ताकि सब कुछ रियल और एंटरटेनिंग लगे.

क्या इस तरह का नया प्रयोग करते वक्त आपको डर भी लगा?

बिल्कुल लगा. जो चीज़ें पहले हिट हो चुकी हैं, उन्हें करना आसान होता है. लेकिन यह किरदार बहुत अलग है. यह एक फैमिली कॉमेडी शो है, जिसमें सुपरनैचुरल एलिमेंट सिर्फ एक ही किरदार देख सकता है. मुझे डर था कि लोग इसे कैसे लेंगे. लेकिन अब जब शो ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (ZEE5) पर आया है और शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो डर खत्म हो गया है.

शो में ‘डबल’ एलिमेंट की क्या खासियत है?

इस शो में सब कुछ डबल है—डबल मां, डबल पिता. इसलिए मैं चाहती हूं कि हमें दर्शकों से डबल, ट्रिपल और क्वाड्रपल प्यार मिले. सभी कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग शानदार है.

Priyamvada Kant Reveals She Ran Away From College When She Got Her 1st  Show, Shares About Mom's Help

इस शो में पारस अरोड़ा (Paras Arora) और सीरत कपूर (Seerat Kapoor) आपके को-स्टार्स है, उनके साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है?

पारस अरोड़ा और सीरत कपूर दोनों ही बहुत प्यारे हैं. पारस मेरे पुराने दोस्त हैं और हम हमेशा साथ काम करना चाहते थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. सीरत और मैं ऑन-स्क्रीन भले ही दुश्मन हों, लेकिन ऑफ-स्क्रीन हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है.

Gharwali Pedwali TV Serial Online - Watch Latest Show Episodes on ZEE5

फैंस के लिए आप क्या मैसेज देना चाहेंगी?

मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि दर्शकों ने मुझे अलग-अलग किरदारों में उतना ही प्यार दिया. अब आपकी पेड़वाली’ आपके सामने है. कृपया  ‘घरवाली पेड़वाली’ (Gharwali Ped Wali) ज़रूर देखें और मुझे ढेर सारा प्यार दें.

Also Read:Heera Sawant: आज गुमनामी में, कभी 120 फिल्मों की शान थीं हीरा सावंत

Priyamvada Kant talks about her Upcoming Show | Tv Actress | comedy-drama | New TV Show | Indian television actress Kavita Kaushik not present in content

Advertisment
Latest Stories