/mayapuri/media/media_files/2025/08/11/queen-of-laughter-archana-puran-singh-2025-08-11-18-29-16.webp)
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (Archana puran singh in The Great Indian Kapil Show) इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) पर खूब धमाल मचा रहा है. इस शो में पहले सीज़न में अब तक कई बड़े फिल्मी सितारे और मशहूर क्रिकेटर शिरकत कर चुके हैं. हाल ही में ‘हंसी की महारानी’ कही जाने वाली अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh career) ने एक मीडिया हाउस से बात की. अपनी इस बातचीत में उन्होंने शो और अपने अनुभवों के बारे में बताया. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
आप लंबे समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी रही हैं, इस सफ़र का अनुभव आपके लिए कैसा रहा?
मेरा बहुत ही खास अनुभव रहा है. (Archana puran singh VLOG) जिस शो को लोग सिर्फ एक बार लाइव देखने के लिए तरसते हैं, उस शो को मैं हर हफ्ते सबसे पास से, लाइव और स्पेशल सीट पर बैठ कर’ देखती हूँ. कपिल, सुनील, कृष्णा, कीकू इन सबके साथ स्टेज शेयर करना किसी वरदान से कम नहीं है. हम पिछले 15–17 सालों से एक साथ हैं और इस यात्रा में जो अपनापन है, वो बेमिसाल है. कपिल ने जब शुरुआत की थी तब किसी को नहीं पता था कि ये शो इस कदर इतिहास बना देगा. इसने भारतीय कॉमेडी की दिशा ही बदल दी.
नेटफ्लिक्स पर कई शानदार शोज़ आ रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स के साथ आपका अब तक का अनुभव कैसा रहा है?
नेटफ्लिक्स की टीम खासकर उनकी महिला टीम बहुत प्रेरणादायक है. वे मॉडर्न इंडिया की ट्रेंडसेटर हैं. जो हिम्मत, प्रोफेशनलिज्म और विज़न उन्होंने दिखाया है वो काबिल-ए-तारीफ है. हमारे शो को लगभग 200 देशों में देखा जा रहा है और 6 हफ्तों तक टॉप 10 में बना रहा, ये एक बहुत बड़ी बात है. नेटफ्लिक्स के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत मजबूत है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि मुझे ये मौका मिला.
कई बार ऐसा होता है कि मूड ठीक नहीं होता, फिर भी आपको शो पर जाना पड़ता है. ऐसे में अपनी मुस्कान और हंसी को बनाए रखने का राज़ क्या है?
ऐसे कई मौके आए हैं जब मैं बहुत परेशान या दुखी रही हूँ, यहां तक कि मेरी सासू मां के निधन वाले दिन भी शूटिंग करनी पड़ी थी. आपको बता दूं कि जैसे ही कैमरा ऑन होता है, लाइट्स जलती हैं और कपिल मंच पर आते हैं, (Archana puran singh HIT movies) एक अलग ही जादू होता है. उस माहौल में आप हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. कपिल का शो एक तरह से थेरेपी है, जो अंदर से आपकी तकलीफ को हल्का कर देता है. इसलिए जब लोग कहते हैं कि हम डिप्रेशन में थे और आपका शो देखकर मुस्कुराए, तो लगता है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही असली काम है.
कपिल शर्मा अक्सर हंसी-हंसी में कहते हैं कि आपने सिद्धू जी की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लिया है. अब जब आप दोनों एक साथ मंच साझा करते हैं, तो वह तालमेल कैसा रहता है?
बहुत अच्छा. लोग इस बात को लेकर ज्यादा ही सीरियस हो गए थे कि मैंने कुर्सी छीन ली, पर ऐसा कुछ नहीं है. वो एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था, लेकिन उसी के चलते मुझे मौका मिला और फिर लोग मुझे पसंद करने लगे. अब जब सिद्धू जी भी वापस आ गए हैं, तो हमारा तालमेल और भी बेहतर हो गया है. हम दोनों बैकस्टेज बहुत हंसी-मजाक करते हैं, और एक-दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं.
शो में वो कौन है, जो किसी भी हालत में आपको हंसा ही देता है — कपिल, कीकू, कृष्णा या सुनील ग्रोवर?
देखिए, किसी एक का नाम लेना तो मुश्किल है क्योंकि इन चारों को एक साथ रखना जरूरी है क्योंकि हर एक का अपना कमाल है. उसका सबूत यह है कि अगर इतने साल से इस मंच पर जो टिके हैं वो कपिल, कीकू, कृष्णा और सुनील ही है. किसी दिन सुनील ऐसा एक्ट करता है कि हंसी के आंसू आ जाते हैं. किसी दिन कृष्णा छा जाते हैं, तो कभी कीकू अपने जादू से सबको हंसा देते हैं. कपिल तो हमेशा शानदार हैं ही. मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती, क्योंकि ये सब मिलकर ही शो को खास बनाते हैं.
क्या आपको लगता है कि कॉमेडी करना वाकई सबसे चुनौतीपूर्ण काम है?
हाँ, मैं ये 101% मानती हूँ. अगर आसान होता तो हर दूसरा एक्टर कॉमेडी (Archana puran singh tv shows) कर पाता. क्योंकि नॉर्मल एक्टिंग करना या ड्रामा करना यह सब फिर भी हो जाते हैं लेकिन अच्छे से अच्छा कलाकार भी कई बार कॉमेडी में फेल हो जाता है. वो ऊपर वाले का वरदान होता है कि आप कॉमेडी समझते हैं और आपको सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा मिला है. इसलिए कई बार हमे कमेंट आते हैं कि जो आप लोग करते हैं वो भगवान का काम है. क्योंकि लोगों के चेहरों पर खुशी लाना और मन को हल्का करना सबसे मुश्किल काम हैं और ये वरदान बहुत कम लोगों को मिलता है, जिन्हें मिलता है वो असल में ऊपर वाले के बंदे होते हैं.
आपका यूट्यूब चैनल और ब्लॉग दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसको शुरू करने का आइडिया आपको कहां से मिला?
लोग पिछले कुछ सालों से कह रहे थे कि मुझे यूट्यूब पर आना चाहिए. लेकिन इसे मैं बहुत गंभीरता से नहीं ले रही थी, लेकिन एक समय ऐसा आया जब लगा कि ऊपरवाला भी संकेत दे रहा है कि यूट्यूब को अपनाना चाहिए. मैंने टीवी, थिएटर और फिल्मों में काम किया है, बस यूट्यूब नया था. तो मैंने इसे अपनी फैमिली के साथ शुरू किया और लोगों का जो प्यार मिला, वो अविश्वसनीय है.
(Archana puran singh movies and tv shows)
Read More
Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का टीजर आउट
War 2: Jr NTR ने खोला बॉलीवुड स्वीकृति का राज, वॉर 2 में ऋतिक के साथ मचाएंगे धमाल!
Tags : Archana Puran Singh | Archana Puran Singh Black Saree | Archana Puran Singh Comedy | Archana Puran Singh Glaram photo | Archana Puran Singh Incident | Archana Puran Singh Lal Saree | Archana Puran Singh Latest Photo | Archana Puran Singh Photo | Archana Puran Singh Show | archana puran singh son | Archana Puran Singh Video | archana puran singh tv entertainment hindi news | Kapil Sharma Show Judge Archana Puran Singh