Advertisment

'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' में रोहित पोद्दार के किरदार की समाप्ति पर Romiit Raaj ने mayapuri से की बातचीत...

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पोद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर रोमित राज (Romiit Raaj) ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है. सीरियल के हालिया एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आया....

author-image
By Shilpa Patil
New Update
Romiit Raaj talks to mayapuri about the end of Rohit Poddar character in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पोद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर रोमित राज (Romiit Raaj) ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है. सीरियल के हालिया एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आया, जिसमें गणगौर पूजा के दौरान बम विस्फोट हुआ और रोहित पोद्दार की मौत हो गई. इस ट्विस्ट के साथ सीरियल से रोमित राज का किरदार भी खत्म हो गया. इसी बारे में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने हाल ही में रोमित राज का एक इंटरव्यू किया. अपने इस इंटरव्यू में रोमित ने अपने सफ़र, यादें, को-स्टार्स और फैन्स से मिले प्यार के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.

शो में आए ट्विस्ट और अपने किरदार के अंत के बारे में रोमित राज (Romiit Raaj) ने कहा कि मुझे इस शो में काम करने का मौका मिला इसके लिए मैं इसके मेकर्स का धन्यवाद करता हूँ, ख़ास राजन शाही सर का. इसके अलावा मैं अपने दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने रोहित पोद्दार की भूमिका में मुझे अपनाया. जब मेरे दर्शक कहते थे कि रोहित और अरमान का बांड बहुत अच्छा है तो मुझे बहुत अच्छा लगता था.

Romiit Raaj  in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

रोमित राज ने आगे बताया कि जब मैं इस शो में आया था तब मेरा किरदार सिर्फ 3 महीने का था. लेकिन जब ये बढ़कर 9 महीने तक का हो गया तो मैं इससे बेहद खुश हुआ. 9 महीने तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीम के साथ काम करके मुझे काफी मजा आया. उन्होंने बताया कि सभी के साथ उनका परिवार वाला बांड बन गया था. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें कहा गया कि वे अब इस शो से जा रहे हैं तो उन्हें इस बात का यकीन नहीं हुआ, उन्हें लगा की कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. लेकिन ऐसा नहीं था, यह बिल्कुल सच था.

Romiit Raaj  in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

एक्टर रोमित ने कहा, राजन सर का धन्यवाद! मुझे लगता है कि मैं हमेशा उनके आभारी रहूँगा, क्योंकि कभी-कभी ज़िंदगी में हमें कुछ ऐसी चीज़ों की जरूरत होती है, जो हमारे लिए बहुत खास होती हैं, और जब हमें वह चीज़ मिलती है, तो वह पल सचमुच बहुत खास बन जाता है. मुझे लगता है कि ये 9 महीने मेरे लिए बहुत खास रहे हैं, क्योंकि यह शो मेरे लिए सबसे खास रिश्ता साबित हुआ है. यह सच में एक आशीर्वाद है कि मुझे इस सेट पर समय बिताने का मौका मिला. ऋषि सर, राम सर, सुनन सर, विशाल सर, इन सभी के साथ काम करना मेरे लिए एक बहुत खास अनुभव रहा.

Romiit Raaj  in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

वहीँ शो की यादों के बारे में बात करते हुए रोमित ने बताया कि रूही के साथ पहला सीन, अरमान के साथ सीन जिसमें रोहित पोद्दार अरमान को अपना बच्चा दे देता है. होली के सीन जिसमें सभी के साथ होली खेलता हूँ. ये सभी मेरे पसंदीद सीन है. अपना अंतिम शूट करते हुए वे बहुत इमोशन हो गए थे, इस बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि शूट से एक दिन पहले जब वह फ्लाइट में थे, तो उन्होंने आखिरी सीन पढ़ते हुए रोना शुरू कर दिया था. उस वक़्त उन्हें अहसास हुआ कि मउनके साथ रोहित पोद्दार यात्रा कर रहा है न कि रोमित राज.

Romiit Raaj  in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

फैन्स की प्रतिक्रिया पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके फैन्स उनकी नाम की मेहंदी अपने हाथों पर लगवा रहे हैं, उनके लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं, जो कि उनके लिए बहुत ही भावनात्मक है. वहीँ अपने फैंस को मेसेज देते हुए रोमित ने कहा, सभी फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने मुझे रोहित पोद्दार के रूप में बहुत सारा प्यार दिया. मैंने आप सभी के साथ एक बहुत खास रिश्ता बनाया है. जो फैन एडिट्स आप बनाते हैं, जो फोटोग्राफ्स आप शेयर करते हैं, मुझे वो बहुत पसंद आते हैं। तो मुझे ऐसे ही प्यार देते रहिए और आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं! ऐसे ही आगे भी शो को देखते रहिये. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

Tahira Kashyap Health Update: Tahira Kashyap ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद शेयर की हेल्थ अपडेट, बोली-‘घर वापस आ गई हूं’

Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'

Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर

Tags : yeh rishta kya kehlata hai | new actors in yeh rishta kya kehlata hai | show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | star plus show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | tv serial yeh rishta kya kehlata hai | YRKKH | latest news yrkkh | latest yrkkh promo

Advertisment
Latest Stories