Advertisment

Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'

ताजा खबर: Sunny Deol on Fawad Khan: सनी देओल ने चल रही बहस के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारतीय सिनेमा में वापसी पर अपने विचार शेयर किए हैं. 

New Update
Sunny Deol and fawad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sunny Deol on Fawad Khan: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म जाट आज 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ हैं. वहीं अब सनी देओल ने चल रही बहस के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की भारतीय सिनेमा में वापसी पर अपने विचार शेयर किए हैं. 

फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर बोले सनी देओल

Sunny Deol and Fawad Khan

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया कि क्या वह फवाद खान की भारतीय सिनेमा में वापसी का समर्थन (Sunny Deol supports Fawad Khan) करते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "देखिए, मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता क्योंकि यहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. हम एक्टर हैं. हम दुनिया भर में सभी के लिए काम करते हैं. भले ही कोई देख रहा हो या नहीं, हम सभी के लिए हैं. तो, ऐसी कोई बात नहीं है. दुनिया जितनी ज्यादा वैसी हो गई है. हमें वैश्विक बने रहना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा देश बनने देना चाहिए; ऐसा ही होना चाहिए".

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगे फवाद 

fawad khan

बता दें यह बयान भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर सालों से चल रहे तनाव के बाद आया है, जिसके बाद राजनीतिक विवाद भी हुए. 2016 में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन 2023 तक बॉम्बे हाई कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर उन पर प्रतिबंध लगाने की याचिका को खारिज कर दिया. फवाद खान अब सालों बाद अबीर गुलाल के साथ भारत लौटने के लिए तैयार हैं

9 मई 2025 को रिलीज होगी 'अबीर गुलाल' 

इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आरजय पिक्चर्स के सहयोग से, यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अमित त्रिवेदी ने इसके संगीत पर काम किया है. अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसमें रिधि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं. यह राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' से टकराने वाली है. इस बीच, फवाद को आखिरी बार  वेब शो  'बरजख' में देखा गया था.

10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)

Jaat Release

बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज  (Jaat Release) हो चुकी हैं.

Tags : jaat film | fawad khan Bollywood news | Abir Gulaal teaser 

Read More

Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर

Saif Ali Khan Stabbing Case: Saif Ali Khan पर हमले के मामले में Mumbai Police ने दाखिल की चार्जशीट, कोर्ट में हुए बड़े खुलासे

Odela 2 Trailer Review: शिवभक्त बनकर बुराई से लड़ती दिखीं तमन्ना भाटिया,एक्ट्रेस की फिल्म 'ओडेला 2' का ट्रेलर आउट

Who is Salim Akhtar: Rani Mukerji और Tamannaah Bhatia को लॉन्च करने वाले प्रोड्यूसर Salim Akhtar का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories