/mayapuri/media/media_files/2025/04/10/le790OwhjC2rq1ybrjxs.jpg)
Sunny Deol on Fawad Khan: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म जाट आज 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ हैं. वहीं अब सनी देओल ने चल रही बहस के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की भारतीय सिनेमा में वापसी पर अपने विचार शेयर किए हैं.
फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर बोले सनी देओल
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया कि क्या वह फवाद खान की भारतीय सिनेमा में वापसी का समर्थन (Sunny Deol supports Fawad Khan) करते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "देखिए, मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता क्योंकि यहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. हम एक्टर हैं. हम दुनिया भर में सभी के लिए काम करते हैं. भले ही कोई देख रहा हो या नहीं, हम सभी के लिए हैं. तो, ऐसी कोई बात नहीं है. दुनिया जितनी ज्यादा वैसी हो गई है. हमें वैश्विक बने रहना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा देश बनने देना चाहिए; ऐसा ही होना चाहिए".
बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगे फवाद
बता दें यह बयान भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर सालों से चल रहे तनाव के बाद आया है, जिसके बाद राजनीतिक विवाद भी हुए. 2016 में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन 2023 तक बॉम्बे हाई कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर उन पर प्रतिबंध लगाने की याचिका को खारिज कर दिया. फवाद खान अब सालों बाद अबीर गुलाल के साथ भारत लौटने के लिए तैयार हैं
9 मई 2025 को रिलीज होगी 'अबीर गुलाल'
इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आरजय पिक्चर्स के सहयोग से, यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अमित त्रिवेदी ने इसके संगीत पर काम किया है. अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसमें रिधि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं. यह राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' से टकराने वाली है. इस बीच, फवाद को आखिरी बार वेब शो 'बरजख' में देखा गया था.
10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)
बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं.
Tags : jaat film | fawad khan Bollywood news | Abir Gulaal teaser
Read More
Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर