Advertisment

Udne Ki Aasha, Neha harsora: साइली जो खुद को स्वतंत्र देखना चाहती है

इन दिनों टीवी एक्ट्रेस नेहा हरसोरा स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’  में नज़र आ रही है. शो में वह एक 'महाराष्ट्रीयन मुल्गी' के किरदार में नज़र आ रही है. उनके किरदार का नाम ‘साइली’ हैं...

New Update
 Sailee Aka Neha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इन दिनों टीवी एक्ट्रेस नेहा हरसोरा स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’ में नज़र आ रही है. शो में वह एक 'महाराष्ट्रीयन मुल्गी' के किरदार में नज़र आ रही है. उनके किरदार का नाम ‘साइली’ हैं. इस शो में उनके साथ कंवर ढिल्लों है. उन्होंने शो में अपने अपने किरदार, पसंदीदा अनुभव और सेट पर होने वाली मस्ती के बारे में मायापुरी मैगज़ीन से ख़ास बात की. क्या कहा उन्होंने आइए जानते हैं.

आजकल इतने ज्यादा शो आ गए है, ऐसे में जब इस शो को जो प्यार मिल रहा है, उसपर आप क्या कहना चाहेंगी? आप अपनी फीलिंग किस तरह एक्सप्रेस करेंगी?

मैं इस शो को लेकर बहुत खुश हूँ. हमने हर किरदार को बहुत रियलिस्टिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है. शो में हम जिस तरह से हर किरदार को दर्शाते हैं, चाहे वो फूलवाली हो, पार्लर वाली हो, ऑटो ड्राइवर हो या रिया जैसी लड़की हो, जो एक अमीर परिवार से आती है, ये सभी किरदार अलग-अलग जोन से आए है, इन्हें देखकर लोग इनसे कनेक्ट कर पाते होंगे. तभी वो हमसे जुड़ पाए हैं. शो में जो संघर्ष दिखाए गए हैं, उससे हर किसी को अपने जीवन में कुछ न कुछ जुड़ाव महसूस होता है. कई बार ऑटो वाले मुझसे पूछते हैं कि तुम नाम साइली हो ना?’. मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि दर्शक इस शो को देखकर अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव लाने की प्रेरणा ले रहे हैं.

h

साइली अब हर घर में जानी जाती है, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी, साइली का किरदार कैसा है?

साइली एक ऐसी लड़की है, जो खुद को स्वतंत्र देखना चाहती है, लेकिन वह हमेशा आत्मविश्वास की कमी महसूस करती है. साइली की यात्रा शादी से पहले और बाद में काफी मुश्किलों से भरी हुई है. वह एक शराबी पति के साथ संघर्ष करती है और अपने परिवार को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन फिर भी उसे नफरत ही मिलती है. बावजूद इसके, वह अपनी सादगी और उसकी छोटी-छोटी खुशियों में संतुष्ट रहती है. वह अपने पति को जैसा है, वैसे ही अपनाती है और फिर दोनों मिलकर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. साइली की किरदार के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और छोटी चीजों में खुशी ढूंढते हैं, तो आप जरूर सफल हो सकते हैं.

शूटिंग सेट पर भी पूरी कास्ट के साथ बहुत मस्ती होती है और जब हम BTS (बिहाइंड द सीन) देखते हैं, तो बहुत मज़ा आता है. शूटिंग के दौरान आप सभी क्या मस्ती करते हैं, हमें बताये.

हमारा शो कॉमिक जोन में भी शूट होता है, यह सिर्फ गंभीर या इमोशनल ड्रामा नहीं है, इसलिए जब कोई मजेदार सीन आता है, तो हम सब बहुत मस्ती करते हैं. पूरी कास्ट, डायरेक्शन टीम और क्रिएटिव टीम बहुत फ्रेंडली है, जहाँ आप आसानी से अप्रोचेबल होते हैं. हम सभी एक- दूसरे से खुलकर बात करते हैं और एक-दूसरे को सुधारने की कोशिश करते हैं, ताकि आप जो चाह रहे हैं, वह हम सही तरीके से प्रस्तुत कर सकें. मुझे लगता है कि इसी वजह से हम धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं.

;

शो में बहुत से खास सीक्वेंस रहे होंगे, तो क्या कोई ऐसा सीक्वेंस है जो आपके दिल के करीब हो, खासकर सचिन और साइली की केमिस्ट्री वाला, क्योंकि यही वो केमिस्ट्री है जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं?

मेरे लिए सबसे यादगार शूटिंग का अनुभव साइली के बर्थडे वाले दिन का है. यह शूट चर्च गेट में हुआ था, जहां हम कैंडिड शॉट्स ले रहे थे. उस दिन मैं साड़ी में शूट कर रही थी और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सुबह 7 बजे साड़ी पहनकर मरीन ड्राइव पर चाय पीयूंगी. यह एक ऐसा पल था, जो मुझे हमेशा याद रहेगा. मेरे लिए यह एक अद्भुत अनुभव था.

आप अपने फैनस को क्या कहना चाहेंगी? 

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों का इतना प्यार मिलेगा. जब मुझे इंस्टाग्राम पर इतने सारे मैसेज, कमेंट्स और एडिट्स मिलते हैं, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. ये लोग मुझे सिर्फ एक किरदार के रूप में जानते हैं, लेकिन फिर भी उनका इतना प्यार मुझे बहुत प्रेरित करता है. मैं चाहती हूँ कि साइली का किरदार और भी बेहतर हो, ताकि मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. मैं अपने फैंस का दिल से धन्यवाद करती हूँ कि वे हमें अपना प्यार दे रहे हैं.

आपको बता दें कि नेहा हरसोरा टीवी जगत की एक खूबसूरत एक्ट्रेस है. लीड रोल में यह उनका पहला शो है, इससे पहले वह ‘ध्रुव तारा’ में दिखाई दी थी. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan

Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान

Vikrant Massey ने अपने 'रिटायरमेंट पोस्ट' को किया संबोधित

Allu Arjun ने 8 वर्षीय पीड़िता के लिए व्यक्त की चिंता

Advertisment
Latest Stories