Advertisment

'Jagadhatri' से Sayantani Ghosh का दमदार कमबैक, कहा- माया देशमुख हर औरत की कहानी है

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सायंतनी घोष, जिन्हें दर्शक अब तक ‘नागिन’ के रूप में याद करते हैं, एक बार फिर अपने फैंस के बीच वापसी कर रही हैं.

New Update
Jagadhatri Maya Aka Sayantani Ghosh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh), जिन्हें दर्शक अब तक ‘नागिन’ के रूप में याद करते हैं, एक बार फिर अपने फैंस के बीच वापसी कर रही हैं. इस बार वे ज़ी टीवी के शो ‘जगद्धात्री’ (Jagadhatri) में ‘माया देशमुख (Maya Deshmukh)’ के किरदार में नज़र आ रही है. इस शो को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने करियर का एक खास पड़ाव मानती हैं. ‘मायापुरी’ मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार (Shilpa Nalamwar) से ख़ास बातचीत में शायंतनी ने अपने किरदार, शो की कहानी और लंबे टीवी सफर से जुड़ी कई बातें साझा कीं. आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा...

Advertisment

SHILPA

आप लंबे समय बाद ज़ी टीवी पर वापसी कर रही हैं, क्या यह घर वापसी जैसा एहसास है?

बिल्कुल! ज़ी टीवी मेरे करियर का अहम हिस्सा रहा है. मेरा लोकप्रिय शो ‘नागिन’ (Naagin) भी ज़ी पर ही था और आज भी लोग मुझे उस किरदार के नाम से जानते हैं. बीच में मैंने कुछ कैमियो किए, लेकिन अब मैं सही मायनों में ‘घर वापसी’ कर रही हूँ. नेटवर्क और प्रोडक्शन हाउस दोनों ने मुझे बहुत वेलकम किया.

आपके नए किरदार ‘माया देशमुख’ के बारे में हमें कुछ बताइए.

माया देशमुख एक बिजनेस टाइकून है — वह बेहद स्ट्रॉन्ग महिला है, जिसकी बात कही बात ही आख़िरी बात होती है. बाहर से वो स्टील जैसी मज़बूत दिखती है, लेकिन अंदर से बहुत कोमल है. वो एक छोटी बच्ची की माँ है  और उसकी ज़िंदगी में कई निजी चुनौतियाँ हैं. यह किरदार मल्टी-लेयर्ड है — इसमें ताकत, संवेदना और संघर्ष तीनों ही हैं. माया आज के जमाने से रिलेट करती है.

MV5BMWEzYWNjMTUtMzQwOC00NmE3LTgyOTMtYzI1YmYwNWRlNWZmXkEyXkFqcGc@._V1_

क्या माया और ‘जगद्धात्री’ के बीच कोई कनेक्शन है?

कहानी में ‘जगद्धात्री’, शिवाय और माया – इन तीनों के बीच एक बेहद दिलचस्प और रहस्यमय रिश्ता बुना गया है, जो धीरे-धीरे दर्शकों के सामने खुलता जाता है. हर एपिसोड के साथ इन पात्रों की सोच, इमोशन्स और मकसद की नई परत सामने आती है. माया और शिवाय, दोनों ही अपने-अपने तरीके से शो की नींव को मज़बूती देते हैं — एक ओर जहां माया का किरदार आत्मविश्वासी, बुद्धिमान और प्रोग्रेसिव महिला का प्रतीक है, वहीं शिवाय संवेदनशीलता और दृढ़ता का संगम दिखाते हैं. ‘जगद्धात्री’ इन तीनों के रिश्तों और टकराव के ज़रिए समाज में शक्ति, नारीत्व और न्याय जैसे विषयों को बड़े ही प्रभावशाली अंदाज़ में पेश करता है.

शो की कहानी को आप कैसे देखती हैं?

मुझे लगता है यह एक बहुत प्रगतिशील (progressive) कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि आज की महिलाएँ कितनी भूमिकाएँ निभा रही हैं — बेटी, माँ, बहन, दोस्त, बॉस और वर्किंग वुमन. हर किरदार में एक सच्चाई है.  शो में ड्रामा, इमोशन, फाइट और एक्शन सब कुछ है. ये दर्शकों के लिए एक कम्प्लीट पैकेज है.

maxresdefault

आपने इतने सालों से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए रखी है, यह सफर कैसा रहा?

मेरा सफर बहुत लंबा और सिखाने वाला सफर है. जब मैंने शुरुआत की थी, तब शोज़ दो-दो साल चलते थे. आज शोज़ तीन महीने में बंद हो जाते हैं. लेकिन मैं आज भी यहाँ हूँ और लोगों के बीच प्रासंगिक हूँ,  इसका मुझे गर्व है. मैं हमेशा अपने काम के प्रति सच्ची रही हूँ. मैं एक मिडल-क्लास बंगाली फैमिली से आती हूँ, एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन कैमरे के सामने रहना मुझे बेहद पसंद है.

आजकल सोशल मीडिया फॉलोअर्स के आधार पर कास्टिंग होती है, आप क्या सोचती हैं?

सही कहा, आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स बहुत जल्दी बदलते रहते हैं, और लोग अक्सर फॉलोअर्स और लाइक्स के आधार पर ही किसी को लोकप्रिय मान लेते हैं. लेकिन असली कला और टैलेंट की डिमांड हमेशा बनी रहती है. प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो — टीवी हो, वेब, थिएटर या सोशल मीडिया — असली कलाकार की जगह कोई भी नहीं ले सकता. अगर आपके अंदर सच्चा पैशन, मेहनत और स्किल है, तो समय और प्लेटफॉर्म चाहे जैसे भी बदलें, आप हमेशा अपने काम और प्रतिभा के बल पर टिके रहेंगे और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखेंगे. यह वो खासियत है जो किसी भी ट्रेंड या मीडिया के उतार-चढ़ाव से अप्रभावित रहती है.

KL

नए कलाकारों को आप क्या संदेश देना चाहेंगी?

सबसे पहले यह समझें कि आप इस इंडस्ट्री में क्यों आना चाहते हैं — सिर्फ नाम और पैसा नहीं, बल्कि कला से प्रेम आपकी प्रेरणा होनी चाहिए. अगर आप सही वजह से यहाँ हैं, तो आप बड़ी दूर तक जा सकते हैं. 

आप अपने फैंस और दर्शकों से क्या कहना चाहेंगी?

मैं बस यही कहना चाहूँगी कि ‘जगद्धात्री’ एक बहुत ही प्रगतिशील और सशक्त महिला-केंद्रित शो है. मेकर्स  ने कुछ नया और प्रेरणादायक दिखाने की कोशिश की है. अब यह दर्शकों के हाथ में है कि वे इसे कितना प्यार देते हैं. अगर आप ऐसे शोज़ को हिट करेंगे, तो आगे भी ऐसे ही सार्थक और मजबूत कहानियाँ बनेंगी.

आपको बात दें कि ‘जगद्धात्री’ रोजाना रात 10 बजे, ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है. यह शो महिलाओं के द्वंद्व, लचीलेपन और अनकही ताकत की प्रेरक कहानी है. 

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

READ MORE

‘बिग बॉस 19’ में फिर मचा घमासान, टूटी दोस्तियां और छिड़ा किचन वॉर!

फिल्मों के मिस्टर परफेक्शनिस्ट से श्रीदेवी के जीवनसाथी तक का सफर

Tags : Sayantani Ghosh aka Daljeet | Sayantani Ghosh Daljeet Bagga | Sayantani Ghosh reel and real-life wedding

#Sayantani Ghosh reel and real-life wedding #Sayantani Ghosh Daljeet Bagga #Sayantani Ghosh aka Daljeet #Sayantani Ghosh
Advertisment
Latest Stories