Advertisment

Sikandar के एक्टर Vikas Verma ने मायापुरी को दिया एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, Salman को कहा गुरु

भाईजान उर्फ़ सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली  एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों  चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में  यारियां’, मॉम,  जुड़वा 2, राब्‍ता और शानदार जैसी...

New Update
Sikandar actor Vikas Verma gave an exclusive interview to Mayapuri called Salman his Guru
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भाईजान उर्फ़ सलमान खान (Salman Khan) की ईद पर रिलीज होने वाली एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में यारियां’, मॉम, जुड़वा 2, राब्‍ता और शानदार जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले एक्टर विकास वर्मा (Vikas Verma) भी हैं. हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने विकास वर्मा से मुलाक़ात कर एक इंटरव्यू किया. अपने इस इंटरव्यू में विकास ने ‘सिकंदर’, सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव, फिल्म में अपने किरदार और अपने करियर के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.

‘सिकंदर’ फिल्म आपके लिए कैसी रही, सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव आपका कैसा रहा?

सलमान खान से मिलना भारत के करोड़ों लोगों का सपना है, मेरा भी ऐसा ही एक सपना था. मैंने सोचा था कि शायद उन्हें मिलकर एक फोटो खिंचवाऊंगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. किस्मत ने मुझे उनके साथ काम करने का मौका दे दिया. जब फिल्म सामने आई, तो यह एक बेहतरीन फिल्म निकली. इसमें इमोशंस, गाने, रोमांस, ड्रामा, और लड़ाइयां सब कुछ है. अब जब फिल्म रिलीज होने वाली है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हूँ.

जैसा कि आपने कहा, इसमें फाइट्स और एक्शन है. हम आपको उसी अंदाज में देखेंगे, जैसे पोस्टर में सलमान के साथ दिखाया गया है. पोस्टर में उनकी टीम को दिखाया गया है, जिसमें आप भी है. क्या इसमें आप भी फाइट करते नजर आएंगे? 

जी हाँ, वह राजा (सलमान खान) हैं और मैं उनका सिपाही हूँ. अगर हम सिपाही हैं, तो हम लड़ेंगे. हम तब तक लड़ेंगे जब तक राजा हमें लड़ने का आदेश देंगे. अगर कोई राजा से ऊंची आवाज में बात करेगा, तो हम उसे तोड़ देंगे. फिल्म में हम सम्मान के साथ राजा के साथ घूमते हैं और सभी की समस्याओं का समाधान करते हैं.

Sikandar actor Vikas Verma gave an exclusive interview to Mayapuri called Salman his Guru

फिल्म में फाइट सीक्वेंस, एक्शन कैसे शूट हुए? हमें इस बारे में विस्तार से बताये.

फिल्म में फाइट सीक्वेंस बहुत शानदार हैं. केविन कुमार, जो साउथ के मशहूर एक्शन मास्टर हैं, ने इसे कोरियोग्राफ किया है. भाईजान ने पहले ‘ वांटेड’ में साउथ के एक्शन किया था. ‘सिकंदर’ में मैंने ऐसा एक्शन पहले कभी नहीं देखा. भाईजान का एक्शन भी जबरदस्त है. ट्रेलर में आपने देखा होगा कि, हम भालों के साथ दौड़ रहे हैं. यह "केकड़ा फॉर्मेशन" है. हम सब केकड़े जैसे दिखते हैं. तीन इस तरफ, तीन उस तरफ और भाईजान बीच में. 30-40-200 लोग हमें घेर चुके हैं, लेकिन हम उन्हें हराने के लिए अपना पुराना फॉर्मेशन अपनाएंगे और सभी को मार देंगे, क्योंकि राजा का आदेश है.

जैसे ही ट्रेलर की शुरुआत होती है, आप सभी की फोटो नज़र आती है जिसपर पर लिखा है "WANTED". आपने ऐसा क्या किया , जो ऐसा लिखा गया है?

दरअसल यह फिल्म का ही एक सीन है. फिल्म में हम राजकोट से मुंबई आते है और कुछ ऐसी घटनाएं होती है कि हमारी तस्वीरों पर यह लिख दिया जाता है. ऐसा क्यों हुआ यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा. 

हमने पढ़ा है कि आप इस इंडस्ट्री में 15-16 साल से हैं. आपने बहुत सारे शोज और फ़िल्में की है. साजिद नाडियाडवाला के साथ यह आपका तीसरा प्रोजेक्ट है. आप इस पूरे चरण को कैसे देखते हैं?

ईश्वर ने मुझ पर कृपा की है और मुझे बहुत कुछ दिया है, जो मैंने कभी सोचा नहीं था. मुझे बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्मों, सितारों और रोल्स का मौका मिला है. मैंने कभी ऐसा निगेटिव लीड रोल नहीं किया. साजिद सर मेरे लिए गॉडफादर जैसे हैं, मैं उन्हें पिताजी की तरह इज्जत देता हूँ. उनका जानना मेरे लिए बड़ी बात है और मुझे गर्व है कि उन्होंने मेरी काम को सराहा. बॉलीवुड में एक रोल पाना और किसी का समर्थन होना बहुत अहम है.

Sikandar actor Vikas Verma gave an exclusive interview to Mayapuri called Salman his Guru

हर व्यक्ति के कुछ सपने होते हैं, आपके भी ज़रूर होंगे तो आपकी बकेट लिस्ट में अभी क्या है? 

जो सपना मैंने देखा था वो बहुत पहले पूरा हो चुका था. मैं फिल्म में लीड रोल करना चाहता था, और वो हो गया. अब मैं एक यात्रा पर हूँ , जो कभी खत्म नहीं होगी. मेरी यात्रा अलग दिशा में जा रही है, और मैं लोगों से मिलता रहूंगा. मैंने 14 बड़ी हिट फिल्में की हैं, लेकिन भाईजान की फिल्म अलग है. यह फिल्म न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी देखी जाएगी. यह मेरी सबसे देखी और सराही जाने वाली फिल्म होगी. 

आजकल यह जरूरी नहीं कि अगर आप लीड रोल में हैं तो ही सराहे जाएं. अगर आप 10-15 मिनट भी अच्छा काम कर रहे हैं, तो लोग आपकी सराहना करेंगे, सिनेमा के इस नए दौर को आप कैसे देख रहे हैं? सलीम दर्शकों से कैसे जुड़ेगा?

सलमान खान सर की फिल्म में रोल मिलना बहुत बड़ी बात है. डायलॉग बोलना और भी बड़ी बात है. अगर वो डायलॉग दिल से बोला जाए, तो लोगों के दिमाग में बस जाता है. यह डायलॉग फिल्म भर में रहेगा और सलमान सर सच में जादूगर हैं, जो भी वो करते हैं, वो उनकी किस्मत बन जाती है. ए. आर. मुरुगदास (A.R. Murugadoss) जीनियस हैं, जिन्होंने इतनी भावनात्मक और बेहतरीन फिल्म बनाई है.

विकास की आप हमें शूटिंग के दौरान के कुछ अनुभव बता सकते हैं?

हमने हर पल को अच्छे से जिया है. मैंने अपने 90 दिन अपने गुरु (द्रोणाचार्य) के साथ किए हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वह मुझे देखते हैं या मिलते हैं, तो वह केवल मुस्कुराते हैं. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने उनके साथ वर्कआउट किया है, हम उनके साथ 6-8 घंटे बैठे हैं.

आपने कैमरे के सामने नर्वसनेस को कैसे संभाला?

मुझे अभिनय में नर्वसनेस नहीं होती, क्योंकि वह अभिनय है. लेकिन जब आपको खुद को असली रूप में व्यक्त करना होता है तब मुझे नर्वसनेस होती है.

Sikandar actor Vikas Verma gave an exclusive interview to Mayapuri called Salman his Guru

आप इस फिल्म के बारे में क्या कहना चाहेंगे कि इस फिल्म में क्या ख़ास हैं?

सलमान सर की सभी फिल्में बेहतरीन होती हैं, लेकिन यह फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हुई. इस फिल्म में बहुत कुछ है. इसमें इमोशन, ड्रामा, सस्पेंस और बहुत सारा एक्शन है. यह एक बेहतरीन मिश्रण है.

क्या आपके पास कोई आगामी प्रोजेक्ट्स हैं, हमें इस बारे में कुछ बताये.

इस साल मिथिला पालकर ( Mithila Palkar) के साथ मेरी फिल्म 'इक़रूप' अ रही है. इसके प्रोड्यूसर अली अब्बास जाफर है. यह इस साल जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा मैं एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए सिडनी जा रहा हूँ.

आप अपने फैंस और दर्शकों से क्या कहना चाहेंगे?

मैं यह कहना चाहूंगा कि जाइए और सिकंदर देखिए. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर तालियाँ बजेंगी. भाई ने सबको ईद दी है, तो जाइए और इसका आनंद लीजिए और अगर मुझे देखे तो मुझे टैग कीजिए. 

जिसका डारेक्शन ए.आर.मुरुगदास (A.R.Murugadoss) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूस लिया है, में अभिलाष चौधरी ( Abhilash Chaudhary) भी नज़र आयेंगे. 

WRITTEN BY PRIYANKA YADAV

Read More

Randeep Hooda slams Bollywood: रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- 'यहां एक 'स्त्री' चल गई तो सब हॉरर कॉमेडी बनाएंगे अब'

Salman Khan on Controversy: सिकंदर को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते हैं सलमान खान, बोले-'काफी देख चुके हैं हम'

Kesari: Chapter 2: कोर्ट रुम में होगी Akshay Kumar और R Madhavan की टक्कर, तीनों स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

Saif Ali Khan Attack Case Update: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने मांगी जमानत, कोर्ट में दायर की याचिका

Tags : about salman khan

Advertisment
Latest Stories