/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/seema-taparia-on-her-success-journey-2025-10-28-16-55-39.jpg)
मुंबई की मशहूर मैचमेकर सीमा तापरिया (Sima Taparia), जिन्हें दुनिया 'सीमा आंटी' के नाम से जानती है, ने नेटफ्लिक्स के 'इंडियन मैचमेकिंग' (Indian Matchmaking) से घर-घर पहचान बना ली है. लेकिन अब वे एक नए अवतार में नजर आ रही हैं – एक माइक्रो-ड्रामा होस्ट के रूप में. स्टोरी टीवी पर लॉन्च होने वाली उनकी पहली माइक्रो-ड्रामा सीरीज ‘सच या क्लेश’ (Sach Ya Kalesh) रिश्तों, शादियों और कंफ्लिक्ट्स की गहराई को छूती है. मायापुरी मैगजीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार को दिए एक इंटरव्यू में सीमा आंटी ने शो के फॉर्मेट, अपनी पर्सनल जर्नी और आज के रिश्तों पर खुलकर बात की.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/shilpa-2025-10-28-16-49-53.jpg)
आइए, जानते हैं इस शो की खासियतें और सीमा आंटी के दिल की बातें...
शो ‘सच या क्लेश’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, ये शो आखिर है क्या?
‘सच या क्लेश’ एक ऐसा शो है, जिसमें शादीशुदा जोड़ों की सच्चाई, प्यार और झगड़े — सब एक ही फ्रेम में दिखाई देते हैं. ये भारत का पहला माइक्रो ड्रामा शो है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कपल्स हिस्सा ले रहे हैं — कुछ शादीशुदा, कुछ तलाकशुदा. शो में एक लाइफ डिटेक्टर टेस्ट के ज़रिए रिश्तों की सच्चाई सामने आती है, और इसी के दौरान प्यार और गुस्से दोनों के रंग खुलते हैं.
शो में सबसे दिलचस्प हिस्सा क्या है?
सबसे मज़ेदार बात यही है कि जब मैं सवाल पूछती हूँ, तो कपल्स सच बोलते हुए भी झूठ में पकड़े जाते हैं. कभी-कभी तो बोलते-बोलते ग़ुस्सा भी आ जाता है. वहीं से असली ड्रामा शुरू होता है — प्यार, झगड़े, तकरार और सच्चाई सब सामने आ जाते हैं. यही तो शो की ख़ूबसूरती है.
यह शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च हो रहा है. आज के डिजिटल दौर को आप कैसे देखती हैं?
आजकल हर चीज़ डिजिटल हो गई है. अब लोगों को टीवी पर बैठकर देखने की ज़रूरत नहीं. ‘सच या क्लेश’ के हर एपिसोड को आप अपने मोबाइल पर कभी भी देख सकते हैं. 15–20 मिनट में दर्शक पूरी कहानी देख लेंगे और सोचेंगे, “अरे अब आगे क्या होगा?” — यही इसकी खासियत है.
आप खुद एक ‘मैरेज कंसल्टेंट’ भी हैं. तो आजकल के रिश्तों में सबसे बड़ी समस्या क्या दिखती है?
सबसे बड़ी कमी है धैर्य (patience) और समायोजन (adjustment) की. पहले के ज़माने में छोटी बातों पर रिश्ते नहीं टूटते थे. आजकल सगाई टूट जाना भी आम बात हो गई है. लोग कहते हैं “वो मेरे टाइप का नहीं”, “हमारे हॉबीज़ मैच नहीं करते.” लेकिन सच्चाई यह है कि दो इंसान कभी पूरी तरह एक जैसे नहीं हो सकते. थोड़ी बहुत असमानता तो होगी ही और वहीं प्यार की असली परीक्षा होती है.
शादी और रिश्तों में बढ़ती तलाक़ दर को आप किस नज़र से देखती हैं?
आज के लड़के-लड़कियाँ पढ़े-लिखे, आत्मनिर्भर (independent) और आत्मकेंद्रित (self-focused) हैं. वो किसी की बात सुनना पसंद नहीं करते. पहले के समय में साझा करना, परवाह करना, देना और लेना (sharing, caring, giving and taking) जैसे मूल्यों पर रिश्ते टिके रहते थे. अब ये भावनाएँ कम हो गई हैं. इसलिए मैं हमेशा कहती हूँ — थोड़ा धैर्य रखिए, पार्टनर को स्पेस दीजिए, और ज़िद छोड़ दीजिए. रिश्ते अपने आप आसान हो जाएंगे.
शादी को सफल बनाने के लिए आपकी सलाह क्या होगी?
बहुत सरल है — अहम (ego) छोड़िए, धैर्य रखिए, अपने पार्टनर को स्पेस दीजिए, थोड़ा-सा लचीलापन (flexibility) रखिए, अगर इतना कर लिया, तो जीवन बहुत सहज हो जाएगा. छोटी-छोटी चीज़ों में खुशी खोजिए. यही रिश्तों की असली खूबसूरती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/sima_taparia-sixteen_nine-2025-10-28-16-54-49.jpg)
आपने बताया कि आप एक मारवाड़ी परिवार से हैं. तो परिवार और समाज की सीमाओं के बीच आपने ये सफर कैसे तय किया?
सच कहूँ तो ये सफर आसान नहीं था. लेकिन बचपन से ही मेरे अंदर कुछ करने की चाह थी. मुझे प्यार और सम्मान चाहिए था, और वही मुझे इस राह पर लेकर आया. भगवान ने साथ दिया, और मेरे पति और दोनों बेटियों ने मुझे पूरा समर्थन दिया. वही मेरी ताकत के स्तंभ (pillars of strength) हैं.
आपको कौन-सा बॉलीवुड कपल सबसे ज़्यादा पसंद है?
धमेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini). मैं बचपन से हेमा जी की दीवानी रही हूँ. उनकी केमिस्ट्री और समझदारी दोनों काबिले तारीफ हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/1697609945_hema-malini-dharmendra-2025-10-28-16-57-16.jpg)
दर्शकों के लिए आपका कोई खास संदेश?
बस इतना ही कहना चाहूँगी — थोड़ा एडजस्ट कीजिए, धैर्य रखिए, पार्टनर को स्पेस दीजिए. ज़िंदगी बहुत आसान और खूबसूरत हो जाएगी.
Written by PRIYANKA YADAV
READ MORE
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा
9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Bigg Boss 19: Baseer Ali को थी ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले तक पहुंचने की उम्मीद
Tags : Seema Taparia joins Main Hoon Saath Tere
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)