/mayapuri/media/media_files/2025/05/27/3dQeBl7gx8S31NErARvB.webp)
हाल ही में ‘दंगल’ टीवी (Dangal TV) के शो ‘प्यार की राहें’ (Pyaar Ki Raahein) के सेट पर एक्टर रूद्र उर्फ़ मानव दुआ (Manav Dua) से मिलने कुछ स्पेशन मेहमान पहुंचे. यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि मानव के माता-पिता थे, वह पहली बार उनके काम को नज़दीक से देखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूरी स्टारकास्ट की तारीफ की.
सेट पर परिवार जैसा माहौल है
इस दौरान मानव के पिता ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने पूरा टीमवर्क देखा. जो भी एक्टर्स हैं, सबका व्यवहार बहुत अच्छा लगा. मुझे नानी माँ (किरदार) का स्वभाव बहुत अच्छा लगा. डायरेक्टर आशिष पटेल और बाकी टीम के साथ मिलकर जो माहौल बना है, वो एक परिवार जैसा है."
प्रिया और रूद्र की ऑन-स्क्रीन जोड़ी पर भी मिली सराहना
जब ऑन-स्क्रीन जोड़ी प्रिया और रूद्र की बात आई, तो मानव के पिता ने कहा, "दोनों अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, बाकी कलाकार भी अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं."
इस मौके पर मानव की माँ ने कहा, "हम बहुत खुश हैं. हम इसी दिन का इंतज़ार कर रहे थे. आज पहली बार सेट देखा है. टीवी में तो देखते थे, लेकिन आज आँखों से असली सेट देखा, बहुत ही खुशी हुई."
बचपन से यही सोचा था- मानव
अपने माता-पिता को सेट पर देखकर भावुक हुए मानव ने कहा, “मैं तो बहुत खुश हूँ. बचपन से यही सोचा था कि कभी सेट पर माँ-बाप आएं, देखें कि कैसे काम होता है – और आज वो दिन आ ही गया.” मानव ने आगे बताया कि उन्होंने सेट पर माँ के हाथ के बने स्वादिष्ट व्यंजन खाए, जिसमें- अलग- अलग तरह के पिज्जा, आलू- प्याज के पराठे, गरम फुल्के, चटनी और मोतीचूर के लड्डू शामिल हैं.
मानव के लिए बहुत बड़ा दिन है- रचना पारुलकर
रचना पारुलकर ने कहा, "जब किसी के माता-पिता सेट पर आते हैं, तो वो एक भावनात्मक पल होता है. मानव बहुत समय से चाहते थे कि उनके पेरेंट्स सेट पर आएं – और आज वो सपना पूरा हुआ. उनके लिए ये एक यादगार दिन है."
अंत में, मानव और रचना ने फैन्स से अपना शो देखने की गुजारिश कीं.
Written by Priyanka Yadav
Read More
Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर
War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग
Tags : Pyaar Ki Raahein Big twist | Pyaar Ki Raahein Full Episode | Pyaar Ki Raahein Latest Episode | Pyaar Ki Raahein new Episode | Pyaar Ki Raahein On Location | Pyaar Ki Raahein Today Episode | Pyaar Ki Raahein upcoming Episode