/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/image-25-1024x630-2025-08-25-14-55-37.png)
Pranit More Special Interview: स्टैंड-अप कॉमेडियन (Stand-up Comedian Pranit More) और टीवी पर्सनैलिटी प्रणित मोरे (Pranit More said about bigg boss 19) इन दिनों टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan Met Pranit More) के रियलटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19 latest update) में प्रतियोगी के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में मायापुरी पत्रकार ने उनसे मुलाकात की (Pranit More in Bigg Boss 19). इस मुलाकात में कॉमेडियन प्रणित ने बिग बॉस में आने का कारण, कॉमेडी स्टेज से (Pranit More Bigg Boss 19 contestant) रियलिटी शो तक का सफर और शो के लिए गेम स्ट्रेटजी सहित कई मुद्दों पर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा (Bigg Boss 19 today episode)....
सबसे पहले तो बधाई हो! बिग बॉस के घर में एंट्री करने का मौका मिल रहा है, आपका पहला रिएक्शन क्या था?
पहला रिएक्शन तो यही था कि अभी तक सिर्फ इस शो को देखा था और अब इसे करने का मौका मिल रहा है. मतलब कि यह शो बड़ा है बचपन से यह शो चल रहा है, और अब उसका हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है, तो ऐसा लग रहा है कि हां, कि कुछ अच्छा कर रहे हैं लाइफ में.
कॉमेडी स्टेज से रियलिटी शो के घर तक का यह सफर कैसा लग रहा है?
अच्छा लग रहा है. इस सफर में काफी उतार-चढ़ाव रहे. लोग अक्सर सोचते हैं कि कॉमेडी यानी सिर्फ मज़ाक करना बहुत आसान काम है, लेकिन असलियत में ऐसा बिल्कुल नहीं है. अगर आप कभी इसे करके देखें तो समझ आएगा कि यह कितना मुश्किल है. मैंने इस फील्ड को कई साल दिए हैं और इसमें बहुत संघर्ष किया है. उस दौरान मैं नौकरी भी करता था और फिर जॉब के बाद जाकर स्टैंड-अप करता था. कभी 5-10 लोग आते थे, कभी कोई नहीं आता था. कभी दर्शक हँसते थे, तो कभी बिल्कुल नहीं. उन छोटे-छोटे मंचों से लेकर आज यहाँ तक का सफर लंबा रहा है, लेकिन बेहद खास और संतोषजनक रहा है.
जब आपको बिग बॉस ऑफर हुआ तो सबसे पहले आपने किसे बताया और उनका क्या रिएक्शन था?
सबसे पहले तो मैंने मेरे मैनेजर को बताया, क्योंकि मुझे लगा कि वो इन सब चीजों के लिए सही इंसान है. वो मेरे से बहुत ही अपोजिट है, वो बिग बॉस बहुत रिलीजियसली फॉलो करती है, उसने कहा कि ये तो करना ही करना है.
आप स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, क्या बिग बॉस हाउस में भी हम आपके मजेदार जोक्स सुनने को मिलेंगे?
जोक्स तो आप ज़रूर सुनेंगे, लेकिन वो कितने मजेदार या दमदार होंगे, ये फैसला दर्शकों पर रहेगा. दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडी में ऑडियंस खुद तुम्हें सुनने आती है, इसलिए वे जोक्स के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर की ऑडियंस मेरे लिए खास तौर पर नहीं आई है, तो यह कहना मुश्किल है कि वे कितने तैयार रहेंगे और कितने जोक्स को स्वीकार करेंगे. मैं तो जोक्स करूंगा ही, अब यह इस पर निर्भर करेगा कि सामने वाले पर कितने और किस तरह के जोक्स किए जा सकते हैं.
क्या आपको लगता है कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर घर के माहौल को हल्का बनाएगा या कभी-कभी कंटेस्टेंट्स को चुभ भी सकता है?
हाँ, दोनों बातें हो सकती हैं. ह्यूमर ऐसी चीज़ है जो माहौल को हल्का बना देती है, इसलिए ज़्यादातर लोगों को अच्छा लगता है. लेकिन कभी-कभी वही जोक किसी को चुभ भी सकता है. जैसे कोई जोक मुझे अच्छा लगे, ज़रूरी नहीं कि आपको भी अच्छा लगे या फिर किसी तीसरे व्यक्ति को. आजकल तो कई बार ऐसा भी होता है कि दो लोग मज़ाक कर रहे हों और तीसरे व्यक्ति को बुरा लग जाए कि उसने ऐसा क्यों कहा. इसलिए ह्यूमर बहुत ही सब्जेक्टिव है, और इसमें किसी को बुरा लग ही सकता है.
बिग बॉस हाउस में सिर्फ एंटरटेन करना काफी नहीं होता, स्ट्रेटजी भी चाहिए. तो आपकी गेम स्ट्रेटजी क्या होगी?
मैंने कोई खास स्ट्रेटजी नहीं बनाई है. मुझे समझ नहीं आता लोग इसे इतना हाइप क्यों करते हैं, जैसे कोई जंग लड़ने जा रहे हों. बिग बॉस का घर भी वैसा ही है जैसे आप हॉस्टल या किसी नए माहौल में अजनबी लोगों के साथ रहते हो. वहाँ भी आप स्ट्रेटजी नहीं बनाते, बल्कि खुद को एडजस्ट करते हो, बातचीत करते हो, कुछ चीज़ें पसंद आती हैं, कुछ नहीं. बिग बॉस हाउस भी वैसा ही है, बस कैरेक्टर्स थोड़े अलग होते हैं. वैसे भी बहुत लोग स्ट्रेटजी बनाकर आते हैं और पहले हफ्ते में ही बाहर हो जाते हैं. तो मुझे लगता है रियल रहना ही सबसे बेहतर स्ट्रेटजी है, क्योंकि लोग आपको उसी के लिए ज़्यादा वैल्यू करते हैं.
अगर घर में झगड़े हो तो आप कॉमेडी से माहौल हल्का करेंगे या खुलकर अपनी राय देंगे?
ये सवाल थोड़ा ट्रिकी है. दरअसल मेरी एक आदत है कि जब भी कोई सिचुएशन बहुत सीरियस हो जाती है, तो मुझे हंसी आ जाती है. अगर कोई ओवररिएक्ट करता है या रोने लगता है, तो मुझे लगता है कि ये इतना क्यों कर रहा है और मैं हंस पड़ता हूँ. तो छोटी-मोटी लड़ाइयों में तो मैं ज़रूर जोक मारकर माहौल हल्का करने की कोशिश करूंगा. लेकिन हाँ, अगर मामला सीवियर हो या किसी पर पर्सनल अटैक किया जा रहा हो, तो वहाँ मैं चुप नहीं बैठूंगा. उस समय ज़रूरी है कि आप स्टैंड लो और साफ कहो कि सही क्या है और गलत क्या है, ताकि सामने वाला भी समझे कि कोई है जो उसके लिए खड़ा हो सकता है, और अगर मैं खुद गलत हूँ तो कोई मुझे भी आईना दिखाने वाला हो.
किस तरह के कंटेस्टेंट्स के साथ रहना आपके लिए सबसे मुश्किल होगा?
जो लोग बहुत ज़्यादा लाउड और हर समय अटेंशन पाने की कोशिश करते हैं, उनसे मेरी असल ज़िंदगी में भी ज़्यादा नहीं बनती और फिर जो लोग सुनते ही नहीं हैं, उनसे बातचीत करना तो और भी मुश्किल हो जाता है. बातचीत का मतलब है कि आप बोलें भी और सामने वाले को सुनें भी. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि बस उन्हें ही बोलते रहना है. ऐसे लोगों से तालमेल बिठाना मेरे लिए सच में कठिन हो जाता है.
घर के अंदर अगर आपको इमिटेशन करना पड़े तो आप किस सेलिब्रिटी की मिमिक्री करेंगे?
अगर बात सेलिब्रिटी की करें तो… ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन शायद मैं नाना पाटेकर की मिमिक्री कर सकता हूँ, क्योंकि वो बाकी के मुकाबले मेरे लिए आसान लगती है.
एक शब्द में ‘बिग बॉस सीजन 19’ आपके लिए क्या मायने रखता है?
चैलेंज!
FAQ About Pranit More
क्या प्रणित मोरे बिग बॉस 19 में हैं? (Is Pranit More in Bigg Boss 19?)
स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 19 के प्रतियोगी प्रणित मोरे, जिन्होंने पहले भी अपने कॉमेडी कार्यक्रमों में सलमान खान का नाम लिया था, शो में सुपरस्टार से आमने-सामने आ गए.
प्रणित मोरे पर किसने हमला किया? (Who attacked Pranit More?)
इस संबंध में पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, रविवार को मिस्टर मोरे के शो के बाद, पहाड़िया पर उनके चुटकुलों से नाराज़ 10 से 12 लोगों ने कॉमेडियन पर हमला कर दिया. मोरे की ओर से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित हमले के बारे में एक बयान जारी किया गया है.
प्रणित मोरे के साथ क्या हुआ? (What happened to Pranit More?)
प्रणित की टीम ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में एक बयान साझा किया. पोस्ट में कहा गया है कि सोलापुर में अपना शो खत्म करने के बाद, प्रणित प्रशंसकों से बातचीत करने के लिए वहीं रुके. जब भीड़ छंट गई, तो 11-12 लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने उन्हें बार-बार घूँसे और लातें मारी और उन्हें वीर के बारे में मज़ाक न करने के लिए कहा.
प्रणित मोरे को क्यों पीटा गया? (Why was Pranit More beaten?)
इस संबंध में दर्ज पुलिस शिकायत के अनुसार, रविवार को प्रणित मोरे के शो के बाद, वीर पहारिया पर उनके चुटकुलों से नाराज़ 10-12 लोगों ने कॉमेडियन पर हमला कर दिया.
प्रणित मोरे की उम्र क्या है? (What is the age of Pranit More?)
34
Read More
Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन
Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'
Tags : STAND-UP COMEDIAN | Stand-up Comedians | Five Famous Indian Stand-up Comedians | Standup Comedian Pranit More | Comedian Pranit More | Pranit More in bigg boss 19 | Standup Comedian Pranit More in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm 6 Contestants | BIGG BOSS 19 CONFIRM CONTESTANT LIST | Bigg Boss 19 confirmed contestants list | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | bigg boss 19 date | bigg boss 19 elimination