/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/maxresdefault-82-2025-11-12-17-40-42.jpg)
हाल ही में ज़ी टीवी के नये शो ‘जगद्धात्री’ (Jagadhatri) की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गयी, जहाँ शो की स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारे नजर आए. इस मौके पर सभी ने शो के बारे में अपनी राय रखी. आइये जानते हैं सभी ने क्या कहा...
/mayapuri/media/post_attachments/vi/ZrBytSiBuVM/maxresdefault-309593.jpg)
पुरु छिब्बर (Puru Chibber)
पुरु छिब्बर ने कहा, “ शो बहुत कैची और बहुत अच्छा लगा. राहुल भाई को, राहुल तिवारी को, पूरी कास्ट को और ज़ी टीवी को ढेर सारी शुभकामनाएँ. मुझे पूरा यकीन है कि ये शो बहुत अच्छा चलेगा और मैं आगे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ.”
/mayapuri/media/post_attachments/posts/puru-chibber-all-primary-characters-in-udne-ki-aasha-have-their-own-story/images/60f3f909-72e9-40ef-95a7-2b1660afe865_hu2a25fe6f8833071b2577105f5d629401_139368_800x0_resize_q90_r360_h2_lanczos-960268.webp)
वैशाली अरोड़ा (Vaishali Arora)
वैशाली अरोड़ा ने कहा, “शो का प्रोमो बहुत शानदार है, और कॉन्सेप्ट तो वाकई कमाल का है. जिस तरह से उन्होंने इस शो का आइडिया और प्रेज़ेंटेशन बनाया है, वो पर्सनली मुझे बहुत अच्छा लगा. राहुल सर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएँ. बहुत प्रॉमिसिंग शो है, सच में उम्मीद है कि ये खूब चलेगा.” बिग बॉस की बात करूं तो मैंने तान्या मित्तल का नाम सबसे ज्यादा सुना है.
जितेन लालवानी (Jiten Lalwani)
जितेन लालवानी ने कहा, “मैंने इस शो का प्रोमो देखा, बहुत अच्छा है. कहानी तो वैसे भी बहुत शानदार है, इसलिए हम सब इस शो में बहुत मेहनत कर रहे हैं. शो बहुत अच्छा बना है, सबने बेहतरीन काम किया है. उम्मीद है कि दर्शकों को ये बहुत पसंद आएगा. हमारी बेटी सोनाक्षी बत्रा ने भी बहुत अच्छा काम किया है. वो एक शानदार एक्ट्रेस और बहुत प्यारी को-एक्टर है — बेहद स्वीट इंसान. असल में इसके दो रूप हैं (हँसते हुए), मैंने बता ही दिया ना! दोनों ही रूपों में वो बहुत खूबसूरत और बेहद प्यारी लगती है." बिग बॉस की बात करूं तो अभिषेक बजाज बहुत अच्छा लड़का है. टीवी की बात करूं तो अभिषेक एक शो मेरा दामाद बना है वहीं अशनुर भी एक शो में मेरी बेटी बनी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2022/08/02/jatana-llvana_1659459161-869264.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने कहा “बेस्ट विशेज तो बनती हैं क्योंकि ये राहुल सर का शो है और हम उनके बहुत करीब हैं. जब भी वो कोई नया शो प्रोड्यूस करते हैं, बहुत अच्छा लगता है. ये देखकर बहुत खुशी हुई कि वो ज़ी पर कुछ प्रोड्यूस कर रहे हैं. ट्रेलर सच में बहुत कूल है— बहुत टाइम बाद ऐसा शानदार ट्रेलर देखा है. जिस तरह का एक्शन, VFX और प्रेजेंटेशन है, कमाल का है. आगे देखने का बेसब्री से इंतज़ार है."
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/FotoJet-10-2025-10-039077bcb6e6bb4eacd248c244f6ea55-16x9-991360.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) ने कहा कि मुझे टीवी शो बहुत पसंद है क्योंकि इसमें आप हर दिन दर्शकों से जुड़ते हैं. अपनी फिल्मों की बात करूं तो हालिया रिलीज मेरी फिल्मों को अच्छा रिस्पोंस मिला है. साथ ही हमारा एक गाना भी वायरल हुआ हैं. अपने आने वाले प्रोजेक्ट की बात करूं तो मेरी दिव्या अग्रवाल के साथ फिल्म ‘वार्डरॉब’ आ रही है. इसके अलावा भी कुछ प्रोजेक्ट है.
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/5/5b/Rajneesh_Duggal-129015.jpg)
ALT EFF 2025 का उद्घाटन ज़ोया अख्तर प्रस्तुत और तायरा मलानी निर्देशित फिल्म ‘टर्टल वॉकर’ से होगा।
कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने कहा, “इस शो को नापसंद करने का कोई कारण नहीं है. मुझे सच में बहुत पसंद आया था. बहुत शानदार प्रोमो है, बहुत शानदार कॉन्सेप्ट है. जिस तरीके से उन्होंने कॉन्सेप्ट बनाया है, मुझे पर्सनली बहुत पसंद आया. अपने शो उड़ने की आशा कि बात करूं तो इसमें एक के बाद एक रोमांचक मोड़ आने वाले हैं.” वहीं मैं धर्मेन्दा जी की बात करूं तो मैंने अपने पिता से सुना है कि वे बहुत ही अच्छे इंसान है. ‘बिग बॉस’ की बात करूं तो अभिषेक के निकलने का मुझे बहुत दुःख है. मैं उन्हें आगे के लिए बधाई देता हूँ. इसके अलावा मैं चाहता हूँ अशनूर अपना गेम भी दिखाए. टॉप 3 की बात करूं तो गौरव खन्ना, अमाल मलिक और मुरुदुल है, बाकी मैं अशनुर को भी देखना चाहता हूँ.”
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1752227254892/assets/images/1752227622433-print%20-%202025-07-11T152231.287-310959.png)
टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने ‘जगद्धात्री’ के सभी कलाकारों को शो की शुभकामनाये दी.
इसके बाद निर्देशक राहुल तिवारी (Rahul Tiwari - Producer), एक्टर फरमान हैदर (Farman Haider), सोनाक्षी बत्रा (Sonakshi Batra) और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने अपने शो ‘जगद्धात्री’ (Jagadhatri) के बारे में बात की. जहाँ राहुल तिवारी ने कहा कि इस शो के लिए इससे अच्छी स्टारकास्ट नहीं मिलती. वहीं बाकी सभी ने दर्शकों से अपना शो देने की गुजारिश की.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjBkYzU2ZmMtOGNhMC00YWE2LWJlZjEtZGY0MWNmMjU2YzI4XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-781947.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/7e14a48f-3b6.jpg)
आपको बता दें कि ‘जगद्धात्री’ हर रात 10 बजे ज़ी टीवी और ज़ी5 पर प्रसारित होता है.
FAQ
प्रश्न 1: जगद्धात्री की विशेष स्क्रीनिंग कब और कहाँ हुई?
उत्तर: विशेष स्क्रीनिंग हाल ही में आयोजित की गई, जिसमें टीवी और बॉलीवुड जगत के कई सितारे शामिल हुए।
प्रश्न 2: इस स्क्रीनिंग में किन सितारों ने भाग लिया?
उत्तर: स्क्रीनिंग में टीवी जगत के दिग्गज और बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल हुए।
प्रश्न 3: स्क्रीनिंग का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर: शो के प्रति उत्साह और समर्थन व्यक्त करना और जगद्धात्री की सफलता के लिए शुभकामनाएँ देना।
प्रश्न 4: स्क्रीनिंग का माहौल कैसा रहा?
उत्तर: स्क्रीनिंग भव्य और सितारों की चकाचौंध से भरपूर रही, जिसमें कलाकारों और मेहमानों की उपस्थिति ने इसे यादगार बनाया।
प्रश्न 5: टीवी जगत के दिग्गजों ने क्या किया?
उत्तर: उन्होंने अपने संदेशों और शुभकामनाओं के माध्यम से शो के प्रति प्रशंसा और समर्थन व्यक्त किया
Jagadhatri First Episode | Jagadhatri GRAND LAUNCH | Jagadhatri | GRAND LAUNCH | Sonakshi Batra | Farman Haider | Sayantani Ghosh | Zee TV’s New Show | Jagadhatri New Show | Jagadhatri Latest Episode | 10 tv shows | tv show | celebrity event not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)