/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dilip-kuma-2025-11-12-15-48-18.png)
ताजा खबर: साल 1997 का फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह भारतीय सिनेमा के इतिहास का एक यादगार पल बन गया. उस शाम मंच पर एक साथ खड़े थे — दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और शाहरुख खान (Dilip Kumar, Dharmendra and Shahrukh Khan). यह न सिर्फ सिनेमा की तीन पीढ़ियों का मिलन था, बल्कि भावनाओं, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक भी था.
Read More: जरीन खान की प्रेयर मीट में गिरे अभिनेता जितेंद्र, बेटे तुषार कपूर ने दी हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (dharmendra awards)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/dilip-kumar-and-dharmendra-2025-02-c213c33a60197fa9a1c4e2f96cf8e5d7-248694.jpg)
इस खास मौके पर धर्मेंद्र को उनके शानदार फिल्मी सफर के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें स्वयं दिलीप कुमार और शाहरुख खान के हाथों मिला. जैसे ही धर्मेंद्र मंच पर पहुंचे, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
धर्मेंद्र का भावुक स्पीच
संघर्ष की कहानी (dharmendra struggle)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/kiv-hOn_MfY/hq720-587622.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLAo6Di7owb3RuFz7YoYUcHPh8VUMQ)
धर्मेंद्र ने मंच पर अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा—“मैं अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन यह बात कभी किसी से कही नहीं क्योंकि जब कोई कहता है कि वह हीरो बनेगा, तो लोग मजाक उड़ाते हैं.”उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मां से पैसे बचाने और उन्हें बॉम्बे भेजने की बात कही थी, लेकिन मां ने कहा — “तुम घर के सबसे बड़े बेटे हो, ज़िम्मेदारियां हैं, ये काम आसान नहीं है.”
फिल्मफेयर ने बदली किस्मत (dharmendra awards)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/nov/dharmendra11762921816-450578.jpg)
धर्मेंद्र ने आगे बताया कि उनकी जिंदगी का मोड़ तब बदला जब उन्होंने फिल्मफेयर में एक इश्तेहार देखा —“एक्टर और एक्ट्रेस चाहिए.”उन्होंने बताया —“फिल्मफेयर ने मुझे बुलाया, सिलेक्ट किया, और वहीं से मैं ‘धर्मेंद्र’ बना. इसलिए कह सकता हूं कि फिल्मफेयर ने मुझे बनाया.”
Read More: फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन के बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा – “कभी उन्हें सिखाने..."
“हर साल सूट बनवाया... पर अवॉर्ड नहीं मिला”
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/nov/dharmendrathuuuuu1762921792-359925.jpg)
धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा —“हर साल सूट सिलवाता था, नई टाई खरीदता था, सोचता था कि इस बार फिल्मफेयर मिलेगा… लेकिन नहीं मिला. मेरी इतनी फिल्में हिट हुईं, पर अवॉर्ड नहीं मिला. फिर मैंने सोचा, अब तो टी-शर्ट में ही चला जाऊंगा.”उन्होंने आगे कहा —“आज 37 साल बाद मुझे ये ट्रॉफी मिली है, जिसमें मैं अपने 15 साल के सपने देख रहा हूं.”स्पीच के दौरान धर्मेंद्र ने मंच पर मौजूद दिलीप कुमार को गले लगाया और कहा कि वे हमेशा उनके लिए एक बड़े भाई और प्रेरणा जैसे रहे हैं. दोनों दिग्गजों का वह आलिंगन सभागार को भावुक कर गया.
शाहरुख खान को दिया संदेश
/mayapuri/media/post_attachments/images/shah-rukh-khan-dharmendra-1725692312-883849.jpg?impolicy=ottplay-202501_high&width=1200&height=675)
बगल में खड़े शाहरुख खान बड़ी विनम्रता से धर्मेंद्र की बातें सुन रहे थे. धर्मेंद्र ने उन्हें गले लगाते हुए कहा —“शाहरुख, तुम्हारी पीढ़ी ने इंडस्ट्री में नई ऊर्जा दी है. भविष्य तुम्हारा है, लेकिन अपने बड़ों का सम्मान बनाए रखना.”
Read More: शाहरुख के बेटे ने बनाया अपनी अलग पहचान, जानिए उनकी अब तक की जर्नी
FAQ
Q1. धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किस साल मिला था?
A1. धर्मेंद्र को साल 1997 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
Q2. धर्मेंद्र को यह अवॉर्ड किसने दिया था?
A2. यह अवॉर्ड दिलिप कुमार और शाहरुख खान ने मिलकर धर्मेंद्र को दिया था.
Q3. धर्मेंद्र ने अवॉर्ड स्पीच में क्या कहा था?
A3. धर्मेंद्र ने बताया कि वे हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन संघर्ष के कारण यह सपना पूरा होने में सालों लग गए. उन्होंने फिल्मफेयर को अपना करियर शुरू करने का श्रेय दिया.
Q4. धर्मेंद्र ने दिलिप कुमार के बारे में क्या कहा?
A4. धर्मेंद्र ने कहा कि दिलिप कुमार हमेशा उनके लिए एक बड़े भाई और प्रेरणा जैसे रहे हैं.
Q5. शाहरुख खान इस मौके पर क्या कर रहे थे?
A5. शाहरुख खान उस समय मंच पर मौजूद थे और धर्मेंद्र की बातों को बड़े सम्मान से सुन रहे थे.
Read More: 'तुम ठीक हो...' इंटीमेट सीन के दौरान गुलशन देवैया ने एक्ट्रेस से बार-बार क्यों किया सवाल
dharmendra news | Shahrukh Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)