Advertisment

'सुहास' मेरा अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण पिता का किरदार है- Varun Badola

टीवी और ओटीटी के दर्शकों के लिए पिता के अलग-अलग रंगों को जीने वाले अभिनेता वरुण बडोला (Varun Badola) एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं...

New Update
Varun Badola interview
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sony SAB Show Itti Si Khushi Full Cast And Release Date Update: टीवी और ओटीटी के दर्शकों के लिए पिता के अलग-अलग रंगों को जीने वाले अभिनेता वरुण बडोला (Varun Badola) एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Mere Dad Ki Dulhan) के जिम्मेदार सिंगल डैड से लेकर ‘सैयारा’ (Saiyaara) के लापरवाह पिता तक, (Varun Badola news in hindi) उन्होंने हर किरदार में एक अलग छाप छोड़ी है. अब पांच साल बाद वे सोनी सब के नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ (Itti si Khushi) में सुहास दिवेकर के रूप में नजर आएंगे—एक ऐसा पिता जो शराब की लत की वजह से अपने ही बच्चों की जिंदगी मुश्किल बना देता है. 

Varun Badola Movies

varun badola movies

(Varun Badola interview in hindi) हाल ही में वरुण बडोला ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो (Sony SAB Show Itti Si Khushi) से जुड़े सवालों, पिता के किरदार और ऑन-स्क्रीन पितृत्व के सफर सहित कई विषयों पर बात की. आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा इस इंटरव्यू में... 

12_08_525681663dsdswwwq

‘मेरे डैड की दुल्हन’ में आपने एक सिंगल डैड का किरदार निभाया, ‘सैयारा’ में एक गैर-जिम्मेदार पिता और अब फिर एक बार पापा की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. पर्दे पर पिता के इतने अलग-अलग रंग दिखा चुके हैं, लेकिन रियल लाइफ में आपके ‘डैड’ अवतार की कहानी कैसी है?

मैं बहुत ही गैर जिम्मेदार बाप हूँ. एक आदमी जो हर दूसरे दिन एक्टिंग करने घर से निकल जाता हो, वह कितना ही जिम्मेदार होगा? मेरा मेरे पिता जी के साथ भी बिल्कुल सीरियस रिलेशन था ही नहीं. हम लोग साथ में बैठ के व्हिस्की, सिगरेट पीते थे. इज्जत अगर आपके हाव-भाव या बाकी चीजों में नज़र आ रही है तो सिगरेट का पीना न पीना उसमें कोई फर्क नहीं डालता. ऐसा ही रिश्ता मेरा अपने बेटे के साथ भी है. मैंने अपने बेटे पर कभी भी हाथ नहीं उठाया, जरूरत भी नहीं हुई. लेकिन परिवार में किसी एक का डर होना जरूरी है. अगर वह डर है तो फिर बेवजह अपनी आवाज ऊंची क्यों करनी. एक बैलेंस जरूरी है और वह मैं बहुत अच्छे से कर लेता हूँ. 

Varun Badola

आपका किरदार सुहास दिवेकर किन मायनों में खास है और यह दर्शकों को कैसे प्रभावित करेगा?

सुहास एक ऐसा इंसान है जो हमेशा जिम्मेदारियों से बचता है, लेकिन वह पूरी तरह से निष्ठुर नहीं है. यह एक बहुत ही नाज़ुक संतुलन है. वह पारंपरिक खलनायक नहीं है, लेकिन उसकी असफलताओं ने उसके बच्चों पर गहरा असर डाला है. यह किरदार कई परतों से भरा है—एक पल वह आपको निराश करता है, तो अगले ही पल आपका दिल छू लेता है. शो में मेरा किरदार न तो पूरी तरह बुरा है और न ही पूरी तरह अच्छा. उसकी कमियां और मानवीय पहलू दर्शकों को उससे जोड़ेंगे.

पर्दे पर आपने पिता के कई ‘रंग दिखाए हैं—कभी जिम्मेदार, कभी लापरवाह, तो कभी भावुक! ऐसे में जानना दिलचस्प होगा कि आपको पिता के किरदार निभाने की प्रेरणा कहां से मिलती है? और इन भूमिकाओं के लिए आप किस तरह की तैयारी करते हैं?

हम पहले एक बेसिक स्ट्रक्चर तैयार करते है कि अच्छा ये इस तरह से किरदार बोलेगा ये एल्कोहॉलिक है तो इसका व्यवहार ये होगा. सुबह उठेगा तो बहुत चिड़चिड़ा होगा, तो वो ऐसे रिएक्ट करेगा. मेरे हिसाब से आप एक किरदार को प्रैक्टिस करके बेहतर तो करोगे ही, लेकिन जैसे ही आप वो साइकोलॉजिकल और फिजिकल स्ट्रक्चर तैयार कर लेते है, तब आपकी परेशानी कम हो जाती है. तब आप समझ जाते है कि इस किरदार को मुझे इस परिधि के अंदर रखना है. एक कैरेक्टर की आउटलाइन क्रिएट करना मेरे लिए सबसे जरूरी चीज़ है. मैं अगर आज से लेकर जिंदगी के अंत तक पिता के किरदार करता रहूंगा ना, तब भी मैं किसी एक को रिपीट नहीं करूंगा. ‘जमनापार’ का जो बाप है, वह ‘कोहरा’ के बाप से अलग था, जो कि ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के बाप से अलग था, जो कि मेरे नए शो के बाप से अलग होगा.

Varun Badola

अब तक के अपने करियर में इस किरदार को आप कैसे देखते हैं?

अब तक के मेरे सभी शोज़ में से सुहास का किरदार सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है. यह एक खूबसूरती से लिखा गया रोल है और मैं सच में चाहता हूँ कि मैं इसके साथ पूरा न्याय कर सकूं.

जब शूटिंग या काम से ब्रेक मिलता है, तो आप अपना खाली वक्त कैसे बिताना पसंद करते हैं? क्या उस वक्त का कोई फिक्स रूटीन है या फिर मूड के हिसाब से प्लान बनता है?

मैं ज़्यादातर घर से निकलते समय या घूमने जाते हुए म्यूज़िक सुनता हूँ. मुझे ज़िंदगी का आनंद लेने में यकीन है. घर से निकलते वक्त अपनी मोटरसाइकिल में उलझना नहीं चाहिए. जो मज़े लेने हैं या जो भी करना है, वो अपने तरीके से और अपने समय में कर लेना चाहिए.

आपको बता दें कि ‘इत्ती सी खुशी’ (Itti si Khushi) 18 अगस्त (Itti Si Khushi Release Date) से सोनी सब पर शुरू होने वाला है. 

Varun Badola TV Shows

tv shows with varun badola

Read More

Ranveer Singh and Aditya Dhar New Film: रणवीर सिंह और आदित्य धर फिर से मचाएंगे बवाल, 'Dhurandhar' के बाद नए एक्शन ड्रामा में साथ करेंगे काम

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Mamata Banerjee Slams Kesari Chapter 2: ममता बनर्जी ने 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माताओं पर साधा निशाना, कहा- 'भाषा आतंकवादी नहीं...'

Tags : sumbul touqeer | actress Sumbul Touqeer Khan | rajat verma | Itti Si Khushi Release Date | Sony SAB show | Sony SAB Show Itti Si Khushi | Sony SAB Show Itti Si Khushi Full Cast

Advertisment
Latest Stories