Advertisment

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

ताजा खबर: Jolly LLB 3 Teaser: मेकर्स ने फिल्म 'जॉली एलएलबी' का टीजर रिलीज कर दिया हैं. टीजर में दो जॉली कोर्टरूम में आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

New Update
Jolly LLB 3 Teaser out Akshay Kumar Arshad Warsi subhash Kapoor film release on 19 september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jolly LLB 3 Teaser: अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB) और जॉली एलएलबी 2, दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं जबसे मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट यानी 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3 full movie Akshay Kumar Arshad Warsi) का ऐलान किया है तब से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार (Jolly LLB 3 latest news) कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने अब फिल्म 'जॉली एलएलबी' का टीजर (Jolly LLB 3 Teaser) रिलीज कर दिया हैं. टीजर में दो जॉली कोर्टरूम में आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

आमने- सामने आए जॉली

आपको बता दें जॉली एलएलबी 3 के टीजर में जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) (Saurabh Shukla) एक बार फिर खुद को तीखे ज़ुबान वाले जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जुगाड़ू जॉली त्यागी (अरशद वारसी) के बीच फंसा हुआ पाते हैं. इसके बाद, दोनों जॉली एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं, और त्रिपाठी साहब का धैर्य जवाब दे जाता है, और दोनों की तीखी प्रतिक्रिया, चुटीले व्यंग्य और अदालती गहमागहमी का दौर शुरू हो जाता है.

फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं (Jolly LLB 3 Teaser audience reaction)

Jolly LLB 3

जॉली एलएलबी 3 की टीजर देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह फिल्म हेराफेरी, खट्टा मीठा और दे दना दा की तरह ही महाकाव्य होगी". एक अन्य फैन ने लिखा, "अक्षय + अरशद + सौरभ = पूर्ण मनोरंजन." एक यूजर ने कमेंट करते हुए ने कहा, "यह फिल्म देखने के बाद ही मैं एलएलबी कर रहा हूं".

19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 release date and star cast details)

Jolly LLB 3 release date

जॉली एलएलबी 3, जॉली एलएलबी (2013) और जॉली एलएलबी 2 (2017) का तीसरा पार्ट है. अरशद वारसी ने पहले भाग में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि अक्षय ने दूसरे भाग में मुख्य भूमिका निभाई थी.स्टार स्टूडियो18 द्वारा प्रस्तुत, सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित, और आलोक जैन व अजीत अंधारे द्वारा निर्मित, इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में हैं. जॉली वर्सेस जॉली और जज त्रिपाठी की अब तक की सबसे बड़ी सिरदर्दी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों (Jolly LLB 3 legal comedy drama Bollywood film) में दस्तक देगी.

जॉली एलएलबी 2 में काम न करने पर अरशद वारसी ने कही थी ये बात (Jolly LLB 3 Actor Arshad Warsi interview)

Jolly LLB 3 Actor Arshad Warsi

वहीं एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने सीक्वल में काम न करने के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, "मैं स्क्रिप्ट से बिल्कुल खुश नहीं था, लेकिन मैं इसे जरूर करता क्योंकि यह सुभाष थे और वह निर्देशक और मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैंने उनसे कहा कि अक्षय को लेकर फिल्म बनाएं. मेरे साथ, आपको 500 लोगों की भीड़ मिलेगी. उनके साथ, आपको 5000 लोगों की भीड़ मिलेगी और मैंने कहा कि आप अपने सपने को अक्षय के साथ वैसे ही पूरा कर पाएंगे जैसे कि मुझे नहीं, बल्कि अक्षय के साथ करना चाहिए". 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर द्वारा किया गया है, जो पहले दोनों भागों का भी निर्देशक थे. 

2. मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं?
अक्षय कुमार (अधिवक्ता जगदीश्वर “जॉली” मिश्रा)

अरशद वारसी (अधिवक्ता जगदीश “जॉली” त्यागी)

अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अनु कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

3. फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी?
फ़िल्म 19 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. 

4. टीज़र कब रिलीज हुआ?
टीज़र 12 अगस्त 2025 को जारी किया गया, जिसमें कानपुर से एक जॉली और मेरठ से दूसरा जॉली कोर्टरूम में टकराते हुए दिखे. 

5. फ्रैंचाइज़ी का पिछला इतिहास क्या है?
यह तीसरा भाग है—पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, दूसरी 2017 में आई.

6. फिल्म की शैली क्या है?
यह एक काला (ब्लैक) कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें हास्य और गंभीर सामाजिक विषयों का समावेश है. 

7. क्या फिल्म की शूटिंग पर कोई कानूनी अड़चन आयी?
राजस्थान हाई कोर्ट ने अजमेर में फिल्म की शूटिंग के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बिना ठोस कारण के शूटिंग पर रोक नहीं लगाई जा सकती. 

Tags : jolly llb 3 ki shooting | Jolly LLB 3 movie Akshay Kumar Arshad Warsi | Akshay kumar net worth | akshay kumar new film | akshay kumar new movie | Akshay Kumar next film | akshay kumar new movie trailer | akshay kumar new project | akshay kumar news in hindi

Read More

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Mamata Banerjee Slams Kesari Chapter 2: ममता बनर्जी ने 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माताओं पर साधा निशाना, कहा- 'भाषा आतंकवादी नहीं...'

Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का टीजर आउट

War 2: सलमान-शाहरुख की जगह Bobby Deol का धमाकेदार कैमियो, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के साथ मचाएंगे तहलका!

Advertisment
Latest Stories