/mayapuri/media/media_files/2025/03/11/hwSJ4ZNKILB7Vh7VJay4.jpg)
Jyada Mat Udd
कलर्स टीवी (Colors TV) अपने दर्शकों के लिए एक अनोखा शो ‘ज्यादा मत उड़’ (Jyada Mat Udd) लेकर आ रहा है. कॉमेडी पर आधारित इस शो में हेली शाह (Helly Shah), शहजाद शेख (Shahzad Sheikh) मुख्य भूमिका में हैं. वहीँ उनके साथ इस शो में ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja), रेवती छेत्री (Rewati Chetri), भावशील सिंह साहनी (Bhawsheel Singh Sahni), गौरव अमलानी (Gaurav Amlani ) और विवेक मुशरान (Vivek Mushran) भी है. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि यह कहानी रईस बाप के बिगड़ैल बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोगों को अपनी वर्थ समझाने के लिए काम करेगा.
हाल ही में इसका पहला एपिसोड शूट किया गया. जहाँ शो की स्टारकास्ट ने मीडिया से बात की. क्या कुछ कहा ‘ज्यादा मत उड़’ की स्टारकास्ट ने आइये जानते हैं.
हेली शाह (Helly Shah) ने कहा
हेली शाह (Helly Shah) ने ‘ज्यादा मत उड़’ शो में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि शो में मेरे किरदार का नाम काजल ठक्कर है, वह एक गुजराती लड़की है. साथ ही वो बहुत ही जुगाड़ू लड़की भी है. उसके अपने कई सपने हैं. वह कैसे भी करके अपना रास्ता बना लेती है. लेकिन उसकी माँ उसके पीछे पड़ी हुई है कि वह बस एक अच्छा और अमीर लड़का देखकर शादी कर लें. काजल अपने आस-पास अमीर लड़के को ढूंढ रही है , वह बिजनेस क्लास में जाकर देखती रहती है कि कौन-सा लड़का अमीर है, जिसे वो पटा ले. लेकिन उसको पता नहीं है कि अमीर लड़का उसके क्रू में ही मौजूद है.
शहजाद शेख (Shahzad Sheikh)
शहजाद शेख (Shahzad Sheikh) ने शो में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि शो में मेरा नाम गोल्डी खुराना है. वह अमीर बाप का बिगड़ा हुआ लड़का है. शो में अचानक से उसके पिता गुज़र जाते हैं और फिर उसे अपनी ही एयरलाइंनस में जॉब करनी पड़ती है. तो, कैबिन क्रू में मौजूद गोपाल बजाज ही असल में गोल्डी खुराना है. अगर वह एम्प्लॉई ऑफ़ द इयर बनता है तो ही उसको अपनी कंपनी मिलेगी.
आप लोगों ने जितने भी किरदार अभी तक निभाए है वो इससे बहुत अलग है, तो आपको इस किरदार को निभाने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? इस सवाल के जवाब में हेली शाह ने कहा, मैंने ये इसलिए किया क्योंकि आज तक मैंने ऐसा किरदार नहीं निभाया था. लोगों ने मुझे आज तक खूबसूरत कपड़ों में देखा है, लेकिन इस बार वह मुझे एकदम अलग रूप में देखेंगे. मुझे लगता है कि इस किरदार को करते हुए मुझे किसी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि मुझे इसे करते हुए बहुत मजा आया, मैंने इसे बहुत एन्जॉय किया.
ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja) ने कहा
ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja) ने इस मौके पर कहा कि मैं इस शो के लिए बहुत उत्साहित हूँ. इसका कांसेप्ट बहुत अलग है, ये एक कॉमेडी शो है. इस शो के साथ मैं टीवी पर पूरे 3 साल बाद लौट रही हूँ. लेकिन मैंने इस बीच थिएटर किया, जो मेरे काम भी आया. वहीँ मैं अपने अनुभव की बात करूं तो मैं इस कैबिन क्रू की कैप्टन हूँ. मैं जैसी असल ज़िन्दगी में जैसी हूँ, इस शो में मेरा किरदार भी कुछ वैसा ही हैं, इसलिए ये मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा. मैं आपको बताउं तो मेरे पास एयर होस्टेस बनने का ऑफर भी आया था. इस शो के ज़रिये हम लोगों के दिल में बसने वाले हैं.
रेवती छेत्री और भावशील सिंह साहनी (Rewati Chetri and Bhawsheel Singh Sahni)
रेवती छेत्री (Rewati Chetri) ने कहा कि ये मेरा पहला शो है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ. वहीँ भावशील सिंह साहनी (Bhawsheel Singh Sahni) ने इस शो के बारे में कहा कि इस बार टीवी पर कुछ अलग तरह का शो आ रहा है ये टीवी पर आने वाले डेली सोप से काफी अलग है. इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित हूँ. उम्मीद करता हूँ कि दर्शकों को हमारा शो पसंद आएगा.
इसके अलावा गौरव अमलानी (Gaurav Amlani) ने कहा कि मैं इस शो के लिए काफी उत्साहित हूँ.
विवेक मुशरान (Vivek Mushran) ने अपने किरदार के बारे में कहा
‘ज्यादा मत उड़’ लॉन्च के दौरान विवेक मुशरान (Vivek Mushran) ने अपने किरदार के बारे में कहा कि मेरा किरदार बहुत फन लविंग है. लेकिन शो में मेरे किरडर की मौत हो जाती है, वह बस ये चाहता था कि उसका बिगड़ा हुआ बेटा सुधर जाए और उसकी एयरलाइंनस बच जाये. इसके लिए वह बार- बार अपने बेटे के सामने भूत बनकर आता है.
आपको बता दें कि कलर्स टीवी का शो ‘ज्यादा मत उड़’ 8 मार्च से हर शनिवार-रविवार को रात 11:00 बजे प्रसारित होना शुरू हो गया हैं. इसके अलावा ये जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर भी दिखाया जा रहा है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने Uorfi Javed से की बात, कहा - 'कठिन समय से.....'
जब सितारे हुए ट्रोल: Shah Rukh, Aishwarya से Mahesh Bhatt तक, बच्चों को किस करने पर मचा बवाल
Priyanka Chopra की बेटी Malti संग समय बिताने के लिए मां madhu Chopra को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट?