/mayapuri/media/media_files/2025/02/26/xPecCxJ2GEHwL04y5DzT.jpg)
Saajanji Ghar Aaye Family Kyun Sharmaye
Saajanji Ghar Aaye Family Kyun Sharmaye: 24 फरवरी को दंगल टीवी के नये शो 'साजन जी घर आये फैमिली क्यों शर्माये' (Saajanji Ghar Aaye Family Kyun Sharmaye) का पहला एपिसोड शूट किया गया. साथ ही एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन भी किया गया. इस दौरान शागुन सिंह (Shagun Sing), सिंबा नागपाल (Simple Nagpal) सुदेश बैरी (Sudesh Berry), प्राची पाठक (Prachee Pathak), शक्ति सिंह और नीलिमा सिंह के साथ- साथ शो से जुड़े और कलाकार भीनज़र आए.
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) ने बताया
इस इवेंट के दौरान शो के एक्टर सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) ने बताया कि इस शो के लिए हम सभी बेहद उत्साहित थे, हम सभी इंतज़ार कर रहे थे कि कब इसका पहला एपिसोड आएगा. हम अभी को इसे शूट करते हुए बहुत मजा आया, हमने इसे बहुत एन्जॉय किया.
इस मौके पर उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मुझे पहली बार ऐसा मौका मिला है जब मैं इतने सारे लोगों के साथ काम कर रहा हूँ, मैं इसके लिए बहुत खुश और उत्साहित हूँ.
वहीँ इस शो के पहले सीन के बारे में बताते हुए सिंबा ने कहा कि हमने सबसे पहले म्यूजिक विडियो शूट किया था, हमें उसमें बहुत मजा आया, हमने काफी एन्जॉय किया.
इस प्रेस इवेंट में सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) ने कहा कि हमारा शो बाकि सभी शो से अलग है, क्योंकि इसमें भारत की मर्यादा का खयाल रखा गया है.
शागुन सिंह (Shagun Sing) ने कहा
इस मौके पर शो की एक्ट्रेस शागुन सिंह (Shagun Sing) ने कहा कि उन्हें शो की स्टारकास्ट के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है. सभी बहुत प्यारे है. सभी के साथ उनका एक्सपीरियंस अच्छा रहा.
वहीँ अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला शो है. इसलिए सेट पर सभी मेरी मदद करते हैं और बताते है कि इस सीन को ऐसे करो.
इस दौरान शागुन ने अपने किरदार की चुनौती के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सेट पर सबसे छोटी हूँ, सभी मेरा बहुत ध्यान रखते है, मैं अपने किरदार की बात करूं तो मैंने इसमें बिन्नी का किरदार निभाया है. मैं घर (शो) में सबसे छोटी हूँ, लेकिन सबको अपने बच्चों की तरह बांधकर रखती हूँ. मैं सबका ख्याल रखती हूँ.
साथ ही उन्होंने बताया कि ये किरदार करते हुए उन्हें रेखा ( भारतीय अभिनेत्री) की याद आई क्योंकि उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में ऐसा ही एक किरदार निभाया है.
प्राची पाठक (Prachee Pathak) ने कहा
शो की एक्ट्रेस प्राची पाठक (Prachee Pathak) ने कहा कि हमने इस शो को बिल्कुल रियल की तरह जीया है. हाँ, बस उसे परिस्थिति के हिसाब से सेट कर दिया गया है. वहीं उन्होंने अपने को- एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी बहुत अच्छे हैं.
अलका सिंह (Alka Singh) ने कहा
अमयरा (Amyra) ने कहा
टीवी एक्ट्रेस अमयरा ने इस शो के बारे में बताया कि मैं शो में साक्षी का किरदार निभा रही हूँ, मैं भी शो में अमन की भाभी की भूमिका में हूँ. शो में मेरा किरदार सकरात्मक है.
आपको बता दें कि दंगल टीवी का यह शो 'Saajanji Ghar Aaye Family Kyun Sharmaye' सोमवार से शनिवार शाम 6:30 प्रसारित होता है. इस शो में कंवरजीत पेंटल, बीना बनर्जी और सुदेश बैरी जैसे जाने- माने चेहरे हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!