Advertisment

Prajakta-Vrishank Wedding Photos: एक-दूजे के हुए प्राजक्ता कोली-वृषांक कनल, शादी की तस्वीरें आई सामने

ताजा खबर: Prajakta-Vrishank Wedding Photos: प्राजक्ता कोली वृषांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. वहीं कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Prajakta-Vrishank Wedding
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Prajakta-Vrishank Wedding Photos: एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल (Vrishank Khanal)के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.  कपल ने 25 फरवरी 2025 को परिवार की मौजूदगी में शादी की. वहीं अब कपल ने (Prajakta Koli Marries Vrishank Khanal) अपनी शादी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी ने नवविवाहित जोड़े को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

एक दूसरे का हाथ थामे दिखे प्राजक्ता और वृषांक ((Prajakta Koli-Vrishank Khanal Wedding Photos)

Prajakta-Vrishank Wedding Photos

आपको बता दें प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने शादी की तारीख '25.2.25' लिखी है.शादी की तस्वीरों में प्राजक्ता हल्के भूरे रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, उनके वृषांक खनल ने क्लासिक ऑफ-व्हाइट शेरवानी में अपनी दुल्हन के खूबसूरत लुक से मैच किया. एक तस्वीर में कपल एक दूसरे का हाथ थामे पारंपरिक फेरे लेते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. शादी से पहले प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल ने मेहंदी, हल्दी और संगीत की रात भी मनाई. शादी समारोह एक बाहरी सेटिंग में हुआ और दूल्हा और दुल्हन अपने सबसे अच्छे रूप में दिखे. बता ने प्राजक्ता कोली ने नेपाली रीति- रिवाज से शादी की हैं.

11 साल बाद डेट वृषांक खनल ने किया था प्राजक्ता को प्रपोज

वहीं प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी को कवर करने वाले वोग इंडिया ने कपल की यात्रा के बारे में एक खास जानकारी दी. मैग्जीन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, "रिश्ते के करीब 11 साल बाद, वृषांक खनल ने सितंबर 2023 में वेस्ट वर्जीनिया में कैंपिंग ट्रिप के दौरान प्राजक्ता कोली को प्रपोज किया. और जब उन्होंने शादी की योजना बनाना शुरू किया, तो संक्षिप्त विवरण सरल था - प्रकृति से प्रेरित एक साधारण मामला, और आज उन्हें बिल्कुल यही मिला."

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल ने कही थी ये बात

वहीं एक एंटरव्यू में नवविवाहित कपल ने बड़े दिन के लिए अपना दृष्टिकोण शेयर किया. उन्होंने कहा, "हमने अपने परिवार और दोस्तों से कहा कि वे पजामा पहनकर आ सकते हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम बस यही चाहते थे कि वे अच्छी तरह से आराम करें और आनंद लें."

प्राजक्ता कोली का वर्कफ्रंट (Prajakta Koli Workfront)

Prajakta Koli Workfront

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राजक्ता कोली युवाओं आखिरी बार मिसमैच्ड के तीसरे सीज़न में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है. जिसमें रोहित सराफ, तारुक रैना, रणविजय सिंह, विद्या मालवड़े और अन्य भी हैं.उन्होंने 2022 की फ़िल्म जुगजुग जीयो से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर उनके साथ थीं.2023 में, उन्होंने विद्या बालन की नीयत में मुख्य भूमिका निभाई.  प्राजक्ता हाल ही में लेखिका बनी हैं. उनकी नई किताब, टू गुड टू बी ट्रू, एक काल्पनिक रोमांस उपन्यास, जनवरी में लॉन्च हुई थी.

Read More

Don 3: 'मैं किसी भी सवाल से नहीं बचूंगा', आखिर फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर क्यों कही ये बात!

Ramayana Latest News: रामायण में सिर्फ रावण के किरदार पर क्यों थी Yash की नजर, एक्टर ने बताई वजह

Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

 

Advertisment
Latest Stories