/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-diwali-2025-2025-10-24-10-46-00.jpg)
टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH) हर त्योहार की तरह इस बार भी दिवाली को लेकर खास चर्चा में रहा। गोकुलधाम सोसाइटी की पूरी टीम ने सेट पर जमकर जश्न मनाया और दर्शकों के लिए एक खास दिवाली एपिसोड तैयार किया। शो के निर्माता असित कुमार मोदी से लेकर पोपट लाल यानी श्याम पाठक और बबीता जी के ऑन-स्क्रीन पड़ोसी अय्यर तक—सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी दिवाली की खुशियां साझा कीं। इस मौके पर कलाकारों ने न सिर्फ शूटिंग के मजेदार किस्से बताए बल्कि दर्शकों को हंसी और सकारात्मकता का संदेश भी दिया। (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Diwali celebration 2025)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-diwali-2025-2025-10-24-10-40-21.jpg)
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया, "हम हर साल घर पर दिवाली मनाने के बाद गोकुलधाम में एक बार फिर से सेलिब्रेट करते हैं ताकि दर्शक दो-दो बार फेस्टिवल एंजॉय कर सकें।" उन्होंने आगे बताया कि इस बार दिवाली का एपिसोड मोतीचूर के लड्डू और दिवाली गिफ्ट्स पर बेस्ड रहा। पोपट लाल इस बार कुछ खास मस्ती करते नजर आएं। जब असित मोदी से पूछा गया कि क्या पोपट लाल की शादी कभी होगी, तो वे मुस्कराते हुए बोले, "होगी! पक्का होगी! जब दया भाभी लौटेंगी, उसके बाद ही पोपट लाल की शादी होगी।" उन्होंने मजाक में कहा, "मैं रोज भगवान से प्रार्थना करता हूं — हे भगवान मुझ पर दया करो और दया भाभी को वापस भेज दो!"
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-diwali-2025-2025-10-24-10-40-44.jpg)
श्याम पाठक बोले
पत्रकार पोपट लाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने कहा, " असित भाई ने कह दिया है कि पोपट लाल की शादी जरूर होगी। मैं तो बस यही कहता हूं कि अब कोई भी लड़की चलेगी, बस लड़की होनी चाहिए!" उन्होंने अपनी ड्रीम वाइफ के बारे में कहा, "हमारी गोकुलधाम की सभी भाभियों की यूनिक क्वालिटीज उस लड़की में होनी चाहिए — जो दूध में शक्कर की तरह मिल जाए और पोपट लाल की बेरंग जिंदगी में रंग भर दे।" उनका कहना था कि “शो ने सिखाया है — हंसते-हंसते हर समस्या का हल निकल आता है।” उन्होंने बताया, "कई लोग मिलते हैं जो कहते हैं कि इस शो ने उन्हें डिप्रेशन से निकाला, कोविड के दौरान जिंदा रखा। इससे बड़ा पुरस्कार क्या हो सकता है? (Gokuldham Society cast Diwali special episode)
\/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-diwali-2025-2025-10-24-10-41-02.jpg)
टप्पू सेना की ओर से सरप्राइज
श्याम पाठक ने यह भी बताया कि इस बार टप्पू सेना ने दिवाली एपिसोड में एक खास सरप्राइज रखा। "हमें भी नहीं पता था कि सरप्राइज क्या है, जब शूट हुआ तभी सबको पता चला!" उन्होंने दया भाभी को याद करते हुए कहा, "उनकी बहुत कमी महसूस होती है, खासकर फेस्टिवल टाइम पर। वो बड़ी बहन की तरह थीं और उन्होंने मेरी शादी कराने की बहुत कोशिश की थी।" (Asit Kumar Modi interview on Diwali episode)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/tapu-sena-downfall-v0-xt1skev6k4xe1-2025-10-24-10-44-05.webp)
तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने कहा "2008 के बाद जितने भी फेस्टिवल हुए, सब सेट पर ही मनाए हैं — होली हो, दिवाली हो या गणपति। सेट की दिवाली कुछ अलग ही रंग लाती है।" उन्होंने यह भी कहा, "बाहर जो नहीं कर पाते, सेट पर कर लेते हैं। पतंग उड़ाना हो या पटाखे छोड़ना, सब सेट पर होता है।" (Popatlal Shyam Pathak Diwali celebration)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-diwali-2025-2025-10-24-10-43-14.jpg)
सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) और खुशी माली ने कहा
शो में सोनू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने कहा, "मेरे बाबा ने मेरे लिए पूरे घर की दीवारें तक कलर करवा दीं, सिर्फ इसलिए ताकि मैं खुश रहूं। मैं उनकी लाडली हूं।" उन्होंने कहा, "दिवाली तो परिवार के साथ ही मनानी चाहिए। इस बार मैं अपने मम्मी-पापा और छोटे भाई के साथ सेलिब्रेट करूंगी।"(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah festival moments)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-diwali-2025-2025-10-24-10-41-46.jpg)
उन्होंने अमिताभ बच्चन संग शूट का यादगार अनुभव भी साझा किया, "जब वो सेट पर आए थे (भूतनाथ प्रमोशन के लिए), वो पल मेरे लिए सपने जैसा था — उनके साथ डायलॉग बोलना, रिहर्सल करना, सबकुछ अविश्वसनीय था।" सोनू ने अपने फैन्स से कहा, "दिए जलाइए, अच्छी बातें कीजिए, दूसरों को हंसाइए और पॉजिटिव रहिए। बस यही असली दिवाली है।"
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)