/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-2025-09-16-13-26-22.jpeg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शक लंबे समय से दयाबेन की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन यह उम्मीद अब फीकी पड़ती दिख रही है. दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) पिछले सात सालों से शो से दूर हैं. हाल ही में उनके ऑन-स्क्रीन (TMKOC) और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी (Mayur Vakani) ने खुलासा किया कि दिशा अब शो में (Disha Vakani Not Returning) वापसी नहीं करेंगी.
मयूर वकानी ने दिशा वकानी के शो की वापसी पर शेयर किए अपने विचार
आपको बता दें कि मयूर वकानी ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान कहा कि, "मैंने उनके सफर को करीब से देखा (Disha Vakani Not Returning) है क्योंकि मैं उनसे दो साल बड़ा हूं. एक बात जो मैंने महसूस की है, वह यह है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ काम करते हैं, तो भगवान का आशीर्वाद मिलता है. वह हकीकत में धन्य हैं, लेकिन इसके साथ ही, उन्होंने बहुत मेहनत भी की है. यही कारण है कि लोगों ने दया के रूप में उन पर इतना प्यार बरसाया है".
बहन दिशा वकानी के मां बनने को लेकर मयूर वकानी ने कही थी ये बात
इसके साथ- साथ मयूर वकानी ने आगे कहा, "मेरे पिता ने मुझे हमेशा सही राह दिखाई कि ( Disha Vakani brother Mayur Vakani) जिंदगी में भी हम कलाकार (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ही हैं. हमें जो भी भूमिका मिले, उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए. हम आज भी उनकी सीख पर चलते हैं. फिलहाल वह असल जिंदगी में एक मां की भूमिका निभा रही हैं और पूरी लगन से उस भूमिका को निभा रही हैं. मुझे सच में लगता है कि मेरी बहन के मन में भी हमेशा यही बात थी".
साल 2017 में दिशा वकानी ने शो को कहा था अलविदा (Disha Vakani said goodbye to the show in 2017)
बता दें कि इस टीवी शो में एक्ट्रेस दिशा वकानी ने 2008 से 2017 तक करीब दस साल तक सीरियल में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का रोल प्ले किया था. दिशा 2017 से शो से दूर हैं लेकिन लोग उन्हें आज भी खूब पसंद करते हैं. हालांकि, वह कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं. वह 2018 में मातृत्व अवकाश पर गई थीं और तब से वापस नहीं लौटी हैं.
असित मोदी ने की थी शो में दिशा वकानी की वापसी न करने की पुष्टि
कुछ महीने पहले ही, असित मोदी (Asit Modi Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने एक बातचीत में पुष्टि की थी कि दिशा इस लोकप्रिय सिटकॉम में वापसी नहीं करेंगी. निर्माता ने कहा था "अब उनके लिए (शो में वापसी करना) मुश्किल है. शादी के बाद महिलाओं की ज़िंदगी बदल जाती है. छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वाकई थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं. मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएँगी. अगर वह आती हैं, तो यह अच्छी बात होगी. अगर किसी वजह से वह नहीं आती हैं, तो मुझे शो में एक और दयाबेन लानी पड़ेगी"
17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैं शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है. इस शो ने हाल ही में 4500 एपिसोड पूरे किए हैं और टीआरपी चार्ट पर भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और मोनिका भदौरिया जैसे कलाकार शो छोड़ चुके हैं. एक तरफ जेनिफर ने मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं दूसरी तरफ शैलेश ने असित मोदी पर पैसों को लेकर भी कई आरोप लगाए थे. वहीं हाल ही में 'गोली' उर्फ कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्या है? (What is ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’?)
A1. यह एक लोकप्रिय हिंदी कॉमेडी टीवी शो है, जो 2008 से सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है.
Q2. यह शो किस पर आधारित है? (What is the show based on?)
A2. यह शो गुजराती कॉलमिस्ट और लेखक तारक मेहता की किताब “दुनिया ने ऊंधा चश्मा” पर आधारित है.
Q3. शो की कहानी किस बारे में है? (What is the storyline of the show?)
A3. शो की कहानी गोकुलधाम सोसाइटी और वहां रहने वाले विभिन्न परिवारों के जीवन, उनकी दोस्ती और मज़ेदार घटनाओं पर आधारित है.
Q4. शो के सबसे चर्चित किरदार कौन-कौन हैं? (. Who are the most popular characters in the show?)
A4. जेठालाल, दयाबेन, बबीता, टप्पू, पोपटलाल, भिड़े और अय्यर जैसे किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
Q5. क्या दिशा वकानी (दयाबेन) शो में वापसी करेंगी? (Will Disha Vakani (Dayaben) return to the show?)
A5. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा वकानी परिवार और बच्चों में व्यस्त होने के कारण शो में वापसी नहीं कर रही हैं.
Tags : asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest updates | dayaben taarak mehta ka ooltah chashmah | taarak mehta ka ooltah chashmah cast | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Interview | taarak mehta ka ooltah chashmah disha vakani | disha vakani news today | dayaben tmkoc | Dayaben Comeback News | Dayaben Disha vakani | asit modi talked about new dayaben
Read More
Uttar Kumar: हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में हुए गिरफ्तार, फार्म हाउस में छुपा बैठा था आरोपी