/mayapuri/media/media_files/2025/03/18/fvZ64yg4toYX9V8amh6D.jpg)
स्टार प्लस के टीवी सीरियल ' उड़ने की आशा’ में रिया का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय होने वाली एक्ट्रेस वैशाली अरोड़ा से हाल ही में मायापुरी की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने खास मुलाकात की. अपनी इस मुलाकात में वैशाली अरोड़ा ने रैपिड फायर के ज़रिये एक गेम खेली. इस गेम में वैशाली ने किसे चुना और किसे नहीं, आइए जानते हैं.
फिल्मों या किताबों में से आपको क्या पसंद है?
फिल्में, मुझे याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार कौन-सी किताब पढ़ी थी.
कैट या डॉग्स?
दोनों में से कोई भी नहीं, लेकिन फिर भी अगर दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो मैं डॉग्स को चुनुंगी.
बीच या माउन्टेन?
बीच. मुझे माउन्टेन और ठण्ड बिल्कुल नहीं पसंद है. मुझे समर्स बहुत ज्यादा पसंद है.
इंस्टाग्राम या ट्विटर?
इंस्टाग्राम, ट्विटर पर तो मेरा अकाउंट भी नहीं है. जब इंस्टाग्राम पर लोग अपना प्यार दिखाते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मुझे इससे प्रेरणा मिलती है.
दिन या रात?
दिन, मैंने देर रात तक जागना छोड़ दिया. जब रात को शूटिंग होती है, तो मुझे काफी दिक्कत होती है.
चाय या कॉफी?
दोनों ही, मुझे सुबह चाय और शाम को कॉफी पीना पसंद है.
ऑनलाइन शॉपिंग या स्टोर पर शॉपिंग?
ऑनलाइन शॉपिंग, मैं स्टोर पर जाकर 10 चीजें देखकर कंफ्यूज हो जाती हूँ.
हील्स या फ्लैट?
फ्लैट, लेकिन मेरे किरदार रिया का काम हील्स के बिना नहीं चलता.
घर पर मूवीज या थिएटर पर?
थिएटर पर, मुझे घर पर फिल्में देखना नहीं पसंद. लेकिन मैंने हाल ही में ‘मिसेज’ फिल्म देखी है.
पिज्जा या पास्ता?
पिज्जा
घर का खाना या रेस्टोरेंट का खाना?
दोनों ही, लेकिन रोज-रोज बाहर का खाना नहीं खा सकते, इसलिए घर का खाना.
दाल-चावल या बिरयानी?
मुझे दाल-चावल बिल्कुल भी नहीं पसंद है, लेकिन मुझे बिरयानी से प्यार है.
वाइट या ब्लैक?
ब्लैक
मेकअप ऑन या मेकअप ऑफ?
मेकअप ऑफ
पिज्जा या मोमोस?
ये थोड़ा मुश्किल सवाल है लेकिन मैं मोमोस को चुनती हूँ.
पेस्ट्री या मफिन?
मुझे पूरा का पूरा केक पसंद है.
आपको बता दें कि वैशाली अरोड़ा ‘पिया अभिमानी’ और ‘क्राइम्स आज कल’ जैसे लोकप्रिय शो में नज़र आ चुकी है.
WRITTEN by PRIYANKA YADAV
Read More
Aamir Khan से मिलकर Ira Khan की आंखें हुईं नम, वीडियो देख फैंस भी हैरान