Advertisment

Bigg Boss 19 में TV स्टार Abhishek Bajaj की एंट्री, बोले–जैसा हूँ, वैसा ही दिखूँगा

सलमान खान का चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर शुरू हो चुका है. शो के कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज , जो टीवी और फिल्म जगत का फेमस चेहरा है ‘बिग बॉस 19’ में नज़र आ रहे हैं...

New Update
TV star Abhishek Bajaj enters Bigg Boss 19 says I will look the same as I am
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Abhishek Bajaj Special Interview: सलमान खान (Salman Khan) का चर्चित  टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19)  एक बार फिर शुरू हो चुका है. शो के कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj), जो टीवी और फिल्म जगत का फेमस चेहरा है ‘बिग बॉस 19’ में नज़र आ रहे हैं. हाल ही में मायापुरी पत्रकार ने उनसे मुलाकात की (Abhishek Bajaj now in Bigg Boss season 19). इस बातचीत में उन्होंने शो में शामिल होने का कारण, गेम में अपनी पहचान बनाने की रणनीति और सलमान खान से मिलने की उत्सुकता सहित कई मुद्दों पर बात की. क्या कहा उन्होंने आइये जानते हैं...

‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19)  में शामिल होने के पीछे आपके मुख्य कारण क्या रहे?

मैंने फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों में एक्टर के तौर पर काफी काम किया है (Abhishek Bajaj journey). लेकिन मैं कभी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बना. मेरा सपना पहले एक्टर बनने का था और फिर रियलिटी शो में हिस्सा लेने का. अब मैंने खुद को एक्टर के तौर पर स्थापित कर लिया है, इसलिए कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए यह कदम उठाया.

bigg-boss-19-1755764378049

आपको बिग बॉस का ऑफर पहले भी मिला है, लेकिन तब आपने इसे नहीं चुना, जबकि अब आप इसे कर रहे हैं, ऐसा क्यों?

क्योंकि मैंने क्वालिटी काम किया है (Abhishek Bajaj work experience) और अब मैं सही मानसिक स्थिति में हूँ. मुझे लगता है यही सही समय है. सच कहूँ तो बुलाए जाने का भी एक सही वक्त होता है, और मुझे लगता है मेरा वक्त यही है.

आप सलमान खान (Salman Khan) से मुलाकात को लेकर कितने उत्साहित हैं?

सलमान खान (Salman Khan) सर से मिलने के लिए हर कोई एक्साइटेड होता है. मैं उनसे तीसरी बार मिलूँगा. पहले सुल्तान (Sultan) और भारत (Bharat) के प्रीमियर पर मुलाकात हुई थी और थोड़ी बातचीत भी हुई थी (Abhishek Bajaj personal life). वे 90 के दशक से लोगों के लिए आइकन रहे हैं. इसलिए इस बार उनसे मिलने का बेसब्री से इंतज़ार है.

Abhishek Bajaj in salman khan film sultan

क्या आपने पिछले सीज़न्स को फॉलो किया है?

मैंने ज्यादा सीज़न नहीं देखे, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) वाला सीज़न बहुत फेमस हुआ था. लोग उन्हें बेहद पसंद करते थे. वही सीज़न सबसे ज्यादा चर्चा में रहा (Abhishek Bajaj Bigg Boss game).

आप इस गेम में अपनी पहचान किस तरह बनाएँगे?

मैं कोशिश करूँगा कि जैसा हूँ, वैसा ही दिखूँ. मैं खुद एंजॉय करूँगा और चाहूँगा कि दर्शक भी मुझे देखकर एंजॉय करें. आप बस प्यार देते रहिए.

Sidharth-Shukla-Bigg-Boss-13

अगर शो में अप्रत्याशित हालात या जेस्चर सामने आते हैं तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?

मेरी प्रतिक्रिया वही होगी जो अब तक ज़िंदगी में रही है. मैं हालात को संभाल लूँगा, जैसे अब तक करता आया हूँ.

अगर घर के काम करने पड़ें तो आप इसके लिए कितने तैयार हैं?

मैं बिल्कुल तैयार हूँ. शुरू से मैं  मुंबई में अकेले रहता आया हूँ (Abhishek Bajaj story) और अपना सारा काम खुद करता हूँ. मैं कभी किसी पर निर्भर नहीं रहा. यहाँ तक कि शो में भी किसी पर निर्भर नहीं रहूँगा. जैसे अब तक अकेले चला हूँ, वैसे ही वहाँ भी जीतूँगा.

abhishekbajaj51656580429

अपने फैन्स के लिए आपका कोई संदेश?

आपने मुझे अब तक एक्टर के तौर पर बहुत पसंद किया है. अब समय है कि आप मुझे अभिषेक के रूप में भी पसंद करें. इस वक्त आपका सपोर्ट मेरे लिए सबसे अहम है.

बता दें कि आप अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj special interview from Bigg Boss season 19) को ‘बिग बॉस 19’ में  24 अगस्त से कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से देख सकते हैं.

Abhishek Bajaj Movies and TV Shows

abhishek bajaj movies and tv shows

FAQ About Abhishek Bajaj

अभिषेक बजाज कौन है? (Who is Abhishek Bajaj?)

अभिषेक बजाज एक भारतीय अभिनेता हैं जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, चंडीगढ़ करे आशिकी और बबली बाउंसर जैसी फिल्मों के साथ-साथ बिट्टी बिजनेस वाली जैसे टीवी शो के लिए जाने जाते हैं.

अभिषेक बजाज ने क्या काम किया है? (What work has Abhishek Bajaj done?)

अभिनेता अभिषेक बजाज ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, चंडीगढ़ करे आशिकी, बबली बाउंसर और द कॉइन जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, उन्हें परवरिश और सिलसिला प्यार का जैसे टेलीविजन शो और वेब सीरीज जुबली टॉकीज- शोहरत में उनके काम के लिए भी जाना जाता है. फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने से पहले, वह टेलीविजन और विज्ञापनों से अपना करियर शुरू करने के बाद से ही इंडस्ट्री में हैं.

अभिषेक बजाज का रिश्ता किससे है? (Who is relative of Abhishek Bajaj?)

अभिषेक बजाज ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जिंदल से सगाई कर ली है. दोनों 29 नवंबर को अपने गृहनगर दिल्ली में शादी करेंगे और इस खास मौके के लिए उन्होंने एक भव्य समारोह की योजना बनाई है.

अभिषेक बजाज की पत्नी कौन हैं? (Who is Abhishek Bajaj's wife?)

पराशा ढांडा और अभिषेक बजाज ने @jwmarriottphuquoc के असीम आकर्षण के बीच विवाह बंधन में बंध गए. लुभावने तटीय दृश्यों और विरासती फ्रांसीसी वास्तुकला की भव्यता से घिरी, उनकी शादी भारतीय परंपराओं का एक जीवंत उत्सव थी, जिसने एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया.

बिग बॉस 19 कब शुरू हुआ? (When did Bigg Boss 19 start?)

बिग बॉस सीज़न 19, 24 अगस्त से शुरू हुआ. पिछले सीज़न की तरह, इस साल भी घर को ओमंग कुमार ने डिज़ाइन किया है.

Read More

Sidharth Malhotra के साथ Maniesh Paul की होगी पौराणिक जंग, 'Vvan Force of the Forest' में मचाएंगे धमाल

Ranveer Singh and Aditya Dhar New Film: रणवीर सिंह और आदित्य धर फिर से मचाएंगे बवाल, 'Dhurandhar' के बाद नए एक्शन ड्रामा में साथ करेंगे काम

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

SC order on Delhi Stray Dogs: Janhvi Kapoor और Varun Dhawan ने उठाई आवारा कुत्तों के हक में आवाज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति

Tags : Abhishek Bajaj | Abhishek Bajaj interview | Abhishek Bajaj chandigarh kare aashiqui | about Abhishek Bajaj | interview Abhishek Bajaj | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm Contestants | Bigg Boss 19 confirmed contestants list | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | bigg boss 19 date | Bigg Boss 19 Grand Premiere | Bigg Boss 19 Full Details | Bigg Boss 19 Grand Premiere Date | Bigg Boss 19 GRAND PREMIERE DATE Revealed

Advertisment
Latest Stories