/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-actress-kiara-also-known-as-sharon-reveals-secrets-about-the-upcoming-engagement-drama-2025-12-19-17-32-52.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शारोन वर्मा (Sharon Varma) इन दिनों अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नजर आ रही है. शो में इन दिनों अभिर और कियारा की सगाई का ट्रैक चल रहा हैं. शादी, तलाक, प्रेग्नेंसी और रिश्तों के कई उतार-चढ़ाव के बाद अब यह जोड़ी एक बार फिर साथ आती नज़र आएगी. हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से बातचीत में उन्होंने अपने किरदार की भावनात्मक यात्रा, सगाई से जुड़ा ड्रामेटिक ट्विस्ट और अपने इंडो-वेस्टर्न लुक पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं इस खास बातचीत में उन्होंने क्या कुछ कहा…
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-2025-12-19-17-39-13.jpg)
आपकी सगाई का ट्रैक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, इस बारे में क्या कहेंगी?
हां, फाइनली हमारी सगाई हो रही है. इस सफर में बहुत सारे ड्रामे आए—शादी से लेकर तलाक तक का मोड़ भी देखने को मिला. इसके बाद मेरा किरदार प्रेग्नेंट भी हो जाता है. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, सबने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और हम एक बार फिर साथ आ रहे हैं. यह ट्रैक इमोशनल भी है और दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.
शो में अब की बार क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा?
अभीर और कियारा की सगाई को लेकर सबकुछ मुश्किल से सुलझा है, पर ये रिश्ता है तो ड्रामा तो ज़रूर होगा. इस बार “रिंग” यानी अंगूठी से जुड़ा एक मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अंगूठी कहीं खो जाती हैं, जिससे कहानी में हँसी और ड्रामा दोनों का तड़का लगने वाला है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-kiara-abhir-1-2025-12-19-17-39-31.jpg)
इस खास फंक्शन में आपका लुक कैसा है? आपने क्या खास पहना है?
इस मौके पर मैंने पिंक कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है, जो लहंगा और साड़ी का खूबसूरत मिक्स है. इसके साथ मैंने बहुत सिंपल और एलिगेंट ज्वेलरी कैरी की है ताकि लुक ज़्यादा ग्रेसफुल लगे. खास बात यह है कि इस बार मैंने अपना मेकअप खुद किया है. मेरा मानना है कि जब आउटफिट स्ट्रॉन्ग हो, तो मेकअप सिंपल ही सबसे बेहतर लगता है.
सुना है सगाई की अंगूठी को लेकर भी कुछ होने वाला है? क्या कहेंगी इस बारे में?
हां, कृष फिर से कुछ गड़बड़ करता है. अंगूठी कहीं खो जाती है, कभी मार्केट में, कभी किसी और के पास. फिर लगता है कि शायद कृष ने ले ली है. आखिर में पता चलता है कि वो अंगूठी किसी और की है. काफी ट्विस्टेड और मज़ेदार ट्रैक है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-kiara-abhir-2-2025-12-19-17-39-41.jpg)
दर्शक ड्रामा की उम्मीद रखते हैं, इस पर क्या कहेंगी?
शो बिना ड्रामा के अधूरा है. दर्शकों को ड्रामा चाहिए और हम उन्हें भरपूर ड्रामा देंगे. कभी हॉस्पिटल में, कभी घर में—कुछ न कुछ ट्विस्ट जरूर आएगा.
आख़िर में दर्शकों के लिए क्या संदेश देंगी?
शो में आगे भी बहुत कुछ इंटरेस्टिंग और मसालेदार देखने को मिलेगा. प्लीज़ हमारा शो देखें और खूब प्यार दें और हमारी TRP बढ़ाएं. रोज़ रात 9:30 बजे, सोमवार से रविवार.
written by PRIYANKA YADAV
Read More:
Shahrukh Khan की फिल्म ‘King’ का गाना हुआ लीक? दीपिका को किस करते दिखे किंग खान
Tags : Jay Soni Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | Kartik Yeh Rishta Kya Kehlata Hai | YRKKH | abhira yrkkh new updates | abhira romance in yrkkh | behind the scenes of yrkkh abhira | latest yrkkh promo | latest news yrkkh
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)