Advertisment

कार्तिक आर्यन–Ananya Panday ने अपनी अपकमिंग फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का आइकॉनिक मोमेंट किया रीक्रिएट?

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में फिल्म...

New Update
कार्तिक आर्यन–Ananya Panday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)और अनन्या पांडे (Ananya Panday)की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. समीर संजय विद्वांस के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisment

Read More: Shahrukh Khan की फिल्म ‘King’ का गाना हुआ लीक? दीपिका को किस करते दिखे किंग खान

ट्रेलर में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री (Tu Meri Main Tera Tu Meri trailar)

ट्रेलर (Tu Meri Main Tera Tu Meri) में कार्तिक आर्यन का कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा है. वहीं, कार्तिक और अनन्या की फ्रेश और नेचुरल केमिस्ट्री ने भी फैंस का ध्यान खींचा है. फिल्म में रोमांस, मस्ती, इमोशन और शानदार डांस नंबर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर के विजुअल्स बेहद रिच हैं और गाने भी हाई-एनर्जी नजर आते हैं.

‘देसी गर्ल’ स्टेप ने बटोरा ध्यान (Desi Girl dance step recreation)

1

ट्रेलर (Kartik Aaryan Ananya Panday movie) का एक खास सीन सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों से बच नहीं पाया. इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Desi Girl) के आइकॉनिक गाने ‘देसी गर्ल’ के मशहूर हुक स्टेप को रीक्रिएट करते नजर आते हैं. यह गाना फिल्म ‘दोस्ताना’ से था, जिसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने ही प्रोड्यूस किया था. दिलचस्प बात यह है कि ‘तू मेरी मैं तेरा तू मेरी’ भी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है.इस सीन में कार्तिक ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि अनन्या ब्लैक और गोल्डन साड़ी में ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड डांसर्स के बीच दोनों की मौजूदगी फैंस को काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रियंका चोपड़ा के लिए एक खूबसूरत ट्रिब्यूट बता रहे हैं.

Read more: Karan Johar का मजाक या तारीफ? अंबानी स्कूल इवेंट में Kareena Kapoor को बताया ‘कार्बी डॉल’

फिल्म की कहानी

Kartik Aaryan and Ananya Panday Starrer Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri  trailer released | 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के साथ लौटे कार्तिक  आर्यन, 3.21 मिनट

फिल्म की कहानी रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (Ananya Panday film) के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की पहली मुलाकात एक बुकस्टोर में होती है, जहां रूमी, रे के एटीट्यूड से बिल्कुल प्रभावित नहीं होती. हालांकि, किस्मत उन्हें फिर से क्रोएशिया की फ्लाइट में मिलवा देती है. रे का फ्लर्टी नेचर और रूमी का मैच्योर नजरिया मिलकर एक दिलचस्प लव स्टोरी रचते हैं.

स्टारकास्ट और मेकर्स

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज, कार्तिक-अनन्या की  खट्टी-मिठी नोक झोंक - tu meri main tera main tera tu meri teaser kartik  aaryan ananya panday tmovj -

फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शारीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी ने प्रोड्यूस किया है. इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स प्रेजेंट कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है.मुख्य कलाकारों के अलावा फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, अर्जन पंवार, गौरव पांडे समेत कई जाने-माने चेहरे भी नजर आएंगे.

Read More: गोविंद निहलानी: जिनकी फिल्मों ने समाज को आईना दिखाया

FAQ

Q1. ‘तू मेरी मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर कब रिलीज हुआ?

Ans: फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान रिलीज किया गया.

Q2. फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट क्या है?

Ans: यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Q3. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?

Ans: फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Q4. फिल्म का निर्देशन किसने किया है?

Ans: इस फिल्म का निर्देशन समीर संजय विद्वांस ने किया है.

Q5. ट्रेलर में कौन-सा खास सीन फैंस का ध्यान खींच रहा है?

Ans: ट्रेलर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे द्वारा प्रियंका चोपड़ा के आइकॉनिक ‘देसी गर्ल’ डांस स्टेप को रीक्रिएट किया जाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Read More: छोटे पर्दे की अर्चना से बड़े पर्दे की स्टार बनीं अंकिता लोखंडे

Advertisment
Latest Stories