YUDHRA का हुआ शानदार ट्रेलर लांच हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये फिल्म ‘युधरा’ का ट्रेलर लांच किया गया. फिल्म में गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में है. वही इस फिल्म में किल के राघव जुयाल भी है... By Mayapuri Desk 01 Sep 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये फिल्म ‘युधरा’ का ट्रेलर लांच किया गया. फिल्म में गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में है. वही इस फिल्म में किल के राघव जुयाल भी है. राघव एक खलनायक की भूमिका में है. इस फिल्म से मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी मालविका मोहनन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है, जो कि इससे पहले फिल्म मॉम का निर्देशन भी कर चुके है. वही इस फिल्म को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और सुधा अनुकता ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बात करे अगर ट्रेलर की तो ट्रेलर से पता चलता है कि ये एक एक्शन फिल्म है. ट्रेलर में सिद्धांत के किरदार को अत्यधिक गुस्से वाला दिखाया गया है. वही राघव जुयाल कुछ स्टाइलिश एक्शन करते दिखाए गए हैं. फिल्म में मालविका को सिद्धांत की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म में कई रोमांटिक सीन भी है. इस फिल्म में राज अर्जुन भी है. वह फिल्म में 55 साल के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि असल ज़िन्दगी में वह 50 साल के है. ट्रेलर लांच के दौरान प्रेस ने फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माता-निर्देशन से कई सवाल किए. एक पत्रकार ने सिद्धांत से पूछा कि क्योंकि यह फिल्म बहुत ही गुस्सैल व्यक्ति की है, ऐसे में इसके सीन को करते हुए आपने अपने गुस्से को कैसे कंट्रोल किया. सीन शूट करने के बाद आप कैसे उस जोन से बाहर आए? इसपर सिद्धांत ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे अन्दर वैसे ही बहुत गुस्सा है. बस उसे पुश करने की ज़रूरत होती है. जब मैं गुस्से में होता हूँ तो बस बाहर जाकर अपने साथ वक़्त बिताता हूँ. एक्शन फिल्मों के बारे में सिद्धांत ने कहा कि मेरे लिए एक्शन की नींव ड्रामा रहा है. मुझे चाहिए कि एक्शन के लिए कोई न कोई कारण हो, कोई कहानी हो. मेरे लिए बचपन से ही अमिताभ बच्चन एक्शन हीरो रहे है. वे आँखों से एक्शन करते थे. फिल्म में महाभारत का जिक्र किया गया है इसपर उन्होंने कहा कि महाभारत में उनका सबसे पसंदीदा किरदार करण और अर्जुन थे. लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया मेरा खिंचाव करण की तरफ जायदा हो गया. ‘ये फिल्म आपको बतौर हीरो के रूप में ला रही है.’ इस सवाल पर सिद्धांत ने कहा कि मैं इस फिलम का पार्ट रहा हूँ. ये फिल्म मेरे लिए स्कूल की तरह रही क्योंकि मुझे इसके पोस्टर शेयर किए जाते थे, मुझसे सलाह ली जाती थी. मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है. लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि काम मिलने से पहले भी इंतज़ार था, काम मिलने के बाद भी इंतज़ार है. युधरा करने के लिए उन्हें किसने मोटिवेट किया? इसपर उन्होंने कहा कि मुझे इस फिल्म की कहानी पसंद थी, साथ ही इस फिल्म से जुड़े लोग भी. मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे अपनी पहली फिल्म के बाद ही इतनी अच्छी फिल्म मिल गई. राघव से पूछा गया कि किल के बाद आप एक बार फिर से इस फिल्म में खूनख़राबा करते हुए दिख रहे हैं. इस बारे में क्या कहेंगे? राघव ने इसपर कहा कि खून अब मेरे लिए चकुंदर के जूस और कैचअप की तरह है. इस फिल्म को मैंने बहुत समय दिया है, इस किरदार में आने में मुझे काफी समय लगा है. ये फिल्म मेरे दिल के करीब है. अब एक्शन करने में मुझे मजा आने लगा है. वैसे मैंने ये फिल्म किल से पहले शूट कर ली थी. मुझे विलेन बनने का मौका मिला है, अगर हीरो बनने का मौका मिलता तो मैं वो भी ज़रूर करता. कोरियोग्राफी एक्शन में कितना काम आती है? इसपर सवाल राघव ने चटकारे लेते हुए कहा, बहुत काम आती है. एक्शन का अच्छा होना एक आर्ट है. मैं अपने शरीर को समझता हूँ. मुझे एक्शन करने में बहुत मजा आता है. जब मालविका से उनके किरदार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छे रोल के इंतज़ार में थी. इस फिल्म में मुझे वो रोल मिला इसलिए मैंने ये फिल्म की. फिल्म में अपने रोल के बारे में मालविका ने कहा कि इस फिल्म का मैं सॉफ्ट पार्ट हूँ. आप फिल्म आरती में बिलकुल अलग किरदार में थी और इस फिल्म में बिलकुल अलग किरदार में है, इसमें से असल में मालविका कैसी है? इस सवाल का जवाब देते हुए मालविका ने कहा, एक एक्टर के तौर पर आपके पास अलग-अलग किरदार आते हैं. आपको उनमें से अपने लिए किरदार का चयन करना होता है. मैं तरह-तरह के रोल करना चाहती हूँ. ये दोनों फिल्में और किरदार बहुत ही अलग-अलग है. युधरा की निखत टफ एंड सॉफ्ट है, उसके अन्दर प्यार है, सॉफ्टनेस है. जबकि आरती बहुत ही अलग तरह का किरदार था. फिल्म के निर्देशन रवि से सवाल किया गया कि फिल्म की शूटिंग पहले हो चुकी थी, ऐसे में अब रिलीज के लिए क्या आपने क्या कोई शूट री-शूट किया था? नहीं, हमने कोई री-शूट नहीं किया. हाँ ये फिल्म कोविड के समय शूट की गई थी. बस जब हमने एडिट के वक़्त फिल्म देखी तो हमें ऐसा लगा नहीं की री-शूट की ज़रूरत है. आप काफी समय के बाद ये फिल्म लेकर आ रहे हैं, ब्रेक की वजह क्या रही? इस सवाल पर रवि ने कहा कि मैं एक आर्टिस्ट हूँ और एक आर्टिस्ट को कोई भी प्रोजेक्ट करने से पहले उसके इतिहास में जाना होता है. हर एक चीज़ को अच्छे से समझना होता है, चाहे वो एक्शन हो, इमोशन हो या फिर गुस्सा और इन सब में एक लम्बा वक़्त लगता है. वो कहते हैं न कि कुछ फिल्मों को धीमी आंच पर पकाना होता है. ये उन्हीं में से एक है. एक्शन फिल्मों में टेक्नोलॉजी का बहुत जायदा इस्तेमाल होता है. ऐसे में एक्टर से काम लेना कितना मुश्किल होता है. आप इससे कैसे सम्भालते है? इसपर रितेश ने कहा कि आप बिलकुल सही कह रहे हैं. लेकिन इस फिल्म को जायदातर एक्टर ने किया है. हाँ कुछ जगह बॉडी डबल का भी इस्तेमाल हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि किल फिल्म के बाद इस फिल्म कितना खूनखराबा होता है और क्या ये खूनखराबा दर्शक पचा पाएंगे. written by PRIYANKA YADAV Read More: प्रभास की Kalki 2 में शामिल होंगे Nani, तेलुगु स्टार ने तोड़ी चुप्पी बड़े मियां छोटे मियां के बाद YRF संग काम करेंगे Ali Abbas Zafar 'Emergency' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना ने किया दावा Javed Akhtar ने की Alia Bhatt की तारीफ हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article