नियति ने मुझे कलाकार बनने के लिए प्रेरित किया - तसनीम शेख
‘कुसूम’, ‘कुमकुम’ जैसे टीवी शो के साथ प्रसिधी हासिल कर चुकी मेरी अच्छी पुरानी मित्र तसनीम शेख इन दिनों वर्तमान टीवी शो ‘अनुपमाँ’ में नजर आ रही हैं जो राजन शाही द्वारा निर्मित हैं। तसनीम का कहना है कि वह टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करती है