/mayapuri/media/post_banners/83aba2d58f8851e2f8430d2588321a750a696d05e560b000f6490656c7bdf9d7.jpg)
चोरी - चुपके तस्वीर ले रही थीं जैकलीन फर्नांडीज , सलमान खान ने पकड़ ली चोरी
जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में हैं। दरअसल, जैकलीन भी सलमान के साथ फार्महाउस गई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो भी वहीं पर फंस गईं। जैकलीन और सलमान की दोस्ती और दोनों के बीच की बॉन्डिंग किसी से भी छिपी नहीं है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और जैकलीन की तस्वीर शेयर की है जो तेज़ी से वायरल हो रही है।
चोरी- चोरी चुपके -चुपके तस्वीर ले रही थीं जैकलीन
/mayapuri/media/post_attachments/f08b9077373ae851eab071f12153d32ed55e95d41e6afc5236652758d97ecfa0.png)
Source - Instagram
हाल ही सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने जैकलीन को छुपकर फोटो खींचते हुए पकड़ लिया। इस तस्वीर में जहां सलमान पसीने से लथपथ वर्कआउट करते दिख रहे हैं तो वहीं जैकलीन फर्नांडीज उनकी चुपचाप तस्वीर खींचते हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है, जैकी चोरी-चोरी चुपके-चुपके तस्वीर खींचते हुए पकड़ी गईं। इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर खींची है जिसे वो अपने अकाउंट पर पोस्ट करेंगी।'
डेली वर्कर्स की मदद
/mayapuri/media/post_attachments/51baf3f51ef9be6499be854cfef2043d9d99a9d589df102b7f40d84d360452b8.png)
Source - Instagram
इन दिनों सलमान अपने फॉर्म हाउस से लोगों को जागरुक करते हुए वीडियो और संदेश शेयर कर रहे हैं। और साथ ही इस खाली समय में जमकर जिम में पसीना भी बहा रहे हैं। जैसे आप इस तस्वीर में देख ही रहे हैं।
लॉकडाउन में सलमान खान ने कई परिवारों सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी मदद की है। हाल ही में उन्होंने 7000 डेली वर्कर्स के अकाउंट में पैसे भेजे। इसके बाद उन्होंने करीब 25000 दिहाड़ी मजदूरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 3 महीनों तक उनकी जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा उन्होंने कई हजार गरीबों में फूड पैकेट बंटवाए।
सलमान के फार्म पर कैसे दिन काट रहीं जैकलीन?
/mayapuri/media/post_attachments/02b717cebbaa3d8cdf4ebd15b80e1e7ac568f8f4425061d45c6ba5d2956e1c0b.png)
Source - Instagram
हाल ही में जैकलीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे सलमान के घर पर अपने दिन गुज़ार रही हैं,उन्होंने कहा- फार्म पर मैंने घुड़सवारी और स्विमिंग की। खुद को फिट रखने के लिए मैं योगा कर रही हूँ। प्रकृति के बीच इतना अच्छा कभी नहीं लगा। इस लॉकडाउन ने मुझे उन एक्टिविटी के लिए अधिक समय देने में मदद की है जो मुझे पसंद है।
कुछ समय पहले ही जैकलीन का रैपर बादशाह के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल' रिलीज हुआ था। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)