कंगना रनौत ने ट्विटर ज्वाइन किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर ज्वाइन कर लिया है। गौरतलब है कि अबतक कंगना रनौत का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं था। बल्कि, कंगना रनौत की टीम के नाम से एक अकाउंट है। जिसे उनकी टीम हैंडल करती है। लेकिन अब खुद कंगना रनौत ने ट्विटर ज्वाइन कर लिया है। कंगना रनौत ने ट्विटर ज्वाइन करते ही अपने अकाउंट पर एक लंबा मैसेज भी दिया है।
उन्होंने एक वीडियो शेयर करके बताया, कि वो ट्विटर पर क्यों आई हैं। कंगना रनौत ने बताया कि उनका पहले मानना था कि वो एक आर्टिस्ट है उनको जो भी बात कहनी होगी वो अपनी फिल्मों के जरिए, अपने आर्ट के जरिए बताएंगी। क्योंकि वो एक कलाकार हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अब उनकी भावना बदल गई है।
This is for my twitter family 🥰🙏 pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
इस साल और खास तौर पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी, इसने कंगना की भावना बदल दी है। इसके बारे में जिक्र करते हुए कंगना रनौत ने कहा, कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोशल मीडिया के जरिए पूरा विश्व एक हुआ और इस में उसे जीत मिली। इस पावर को देखने के बाद कंगना रनौत का मन बदला और ट्विटर पर डेब्यू कर लिया। उन्होंने कहा, कि उन्हें अब सोशल मीडिया से बहुत ज्यादा उम्मीद जग गई हैं। बल्कि नए भारत के निर्माण में उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया एक अहम रोल विभा सकता है।
ट्विटर पर आने के लिए कई तरह की डील मिलती रही
कंगना ने कहा, पहले उनको ऐसा पहले लगता था कि अगर उन्हें कोई बात कहनी है तो वो ऑडियंस से अपने लोगों से बहुत दूर नहीं है। फिलहाल, उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है। कंगना रनौत ने अपने वीडियो में ये भी कहा, कि उनको पहले से ट्विटर पर आने के लिए कई तरह की डील मिलती रही है। यहां तक कि उनको करोड़ों करोड़ों की डील ऑफर की गई हैं। बता दें कि पहले कंगना रनौत की बातों को ज्यादातर मौकों पर टीम कंगना रनौत नाम के अकाउंट से जारी किया जाता रहा है। लेकिन अब कंगना ने खुद अपना अकाउंट बना लिया है।
ये भी पढ़ें- ‘इन टू द वाइल्ड’ में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, देखें वीडियो