फैन ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अब तक इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी आत्महत्या ने सभी को परेशान कर दिया है। वहीं, अब फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से भड़के एक फैन ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया है। साथ ही सुशांत के फैन ने कपिल शर्मा को एक्टर के लिए ट्वीट करने को कहा। फैन के द्वारा अपने खिलाफ ऐसी गंदी भाषा सुनकर कपिल शर्मा भी भड़क गए और उन्होंने तुरंत फैन को उसकी ही भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे डाला।
I will not say Rest In Peace because I know they will not until we find the culprits n kill them 🙏 more power to u @Uppolice jus find them n kill them 🙏 that’s it 💔 https://t.co/WmbRiyo28I
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ट्वीट करो
दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि गुनहगारों को पकड़कर मार डालना चाहिए, तभी शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी। कपिल के इसी ट्वीट पर सुशांत के एक फैन ने कमेंट कर उनके खिलाफ गलत भाषा इस्तेमाल करते हुए कमेंट किया। कपिल के ट्वीट पर यूजर ने लिखा, ‘ज्ञानचंद। सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ट्वीट करो… ‘। बस फिर क्या था, इसका जवाब देते हुए कपिल ने भी उसी की भाषा में जवाब देते हुए लिखा, कि मैं तो ठीक हूं लेकिन आप अपना मुंह तभी खोलें जब आपके पास कोई उचित कारण हो।
Ab apki bhaasha me! :- gotichand.Mera pichwaada to theek hai, aap kripya apna pichwaade jaisa munh tabhi khole’n jab apke paas uchit kaaran ho 🙏 https://t.co/SzSigzitqF
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड के बाद से उनके फैंस लगातार बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साध रहे हैं।
ये भी पढ़ें– सुशांत सिंह राजपूत को आज भी याद करती हैं भूमिका चावला, शेयर किया इमोशनल पोस्ट