आलिया इस जाते हुए वर्ष 2022 के प्रति इमोशनल हुई और आने वाले वर्ष 2023 के लिए सबके जीवन में भरपूर सनशाइन की दुआएँ की
यह तो सब जानते हैं कि आलिया भट्ट के लिए वर्ष 2022 उनके जीवन का सबसे खूबसूरत, महत्वपूर्ण और यादगार वर्ष रहा. उन्होंने जाते हुए इस वर्ष के एक एक यादगार पल को याद किया और उन्हें शब्दों का रूप देकर अपने दोस्त, मित्र, परिवार और फैंस के साथ साझा भी कि