/mayapuri/media/post_banners/ab72146fab89b770adbc4196347f04b58170eb38709084bda976cd6eae29526d.jpg)
फिल्मों में हमेशा हीरो होता है और विलेन भी होता है। बिना विलेंस के फिल्में कुछ अधूरी से लगती है। कभी-कभी फिल्मों में विलेन इतना खतरनाक होता है कि दर्शकों के मन में उस एक्टर के प्रति नेगेटिव ईमेज बन जाती है। आइए जानें ऐसे ही टॉप 20 बॉलीवुड के विलेंस के बारे में।
1. नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
/mayapuri/media/post_attachments/739e71bfd3067e6fcc679b3dc6df6bd7dfa434e931a15f25869eeb59df2d11d3.jpg)
एक्टर और फिल्म निर्माता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी फिल्मों में हीरो के रोल के साथ विलेन के किरदार के लिए भी जाने जाते है। रमन राघव, किक, बदलापुर जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल में भी नजर आ चुके है।
2. विशाल जेठवा
/mayapuri/media/post_attachments/f3538d5d4aa49133356c6898d4c3a1af411c094966189408d1740f088e4033a3.jpg)
एक्टर विशाल जेठवा हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ में बेहद खतरनाक विलेन के रोल में नजर आए है। फिल्म में एक्टर के विलेन के किरदार की लोगों द्वारा बेहद सराहना भी की गई है। इस फिल्म में वह सीरियल किलर के रुप में दिखाई दिए है।
3. संजय दत्त
अभिनेता संजय दत्त वैसे तो नायक के रोल के लिए जाने जाते है। मगर कुछ फिल्में ऐसी है कि जिनमें वह विलेन के तौर पर दिखाई दिए है। 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया था। उनके इस विलेन के भयानक रुप ने एक टाइम पर दर्शकों को डरा दिया था।
4. मनोज वाजपई
/mayapuri/media/post_attachments/b4e0c99195b8429dacffae5e7b67f91f5d121e801cf57e9a8135a240db95b036.jpg)
एक्टर मनोज वाजपई अपने बॉलीवुड में जबरदस्त अभिनय के लिए जानें जाते है। इसी के साथ वह अपने नेगेटिव किरदारों के लिए भी जानें जाते है। फिल्म राजनीति, गैंग्स ऑफ वासेपुर, सत्याग्रह, बागी 2, जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार में दिखाई दे चुके है।
5. रोनित रॉय
/mayapuri/media/post_attachments/80b8165011c94fef59fb4f8c47da49423641d07bbafd4609d90e97e7ce516bb9.jpg)
मल्टी टैलेंटेड एक्टर रोनित रॉय को सीरियल के साथ फिल्मों में उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानें जाते है। अभिनेता कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदार में दिखाई दे चुके है। ‘काबिल’ और ‘बॉस’ जैसी फिल्मों में वह नेगेटिव रोल निभा चुके है।
6. रितेश देशमुख
/mayapuri/media/post_attachments/55e5200a6fc22d0906b14c042328f910fd05b1c917ec959e704ed3788ca1212c.jpg)
अभिनेता रितेश देशमुख भी विलेन के रोल में दिखाई दे चुके है। 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ में रितेश के विलेन के किरदार से उनका नाम सबसे खतरनाक विलेनों में गिना जानें लगा। इस फिल्म के पहले रितेश कॉमेडी किरदार में नजर आते थें। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मरजावां’ में भी रितेश विलेन के रोल में नजर आए है।
7. सोनू सूद
/mayapuri/media/post_attachments/e2c2141badb4d6baaaf39d1984694f60139cebe3d689e9ff0bdb3749faa9c41b.jpg)
मॉडल और एक्टर सोनू सूद फिल्म 'दबंग’ में अपने विलेन के किरदार के लिए बेहद मशहूर हुए थें। दबंग में सोनू ने छेदी सिंह विलेन का रोल किया था। उनके इस रोल के लिए दर्शकों द्वारा बेहद सराहना की गई थी। ‘आर राजकुमार’ और 'सिंबा' फिल्म में सोनू सूद फिर से नेगेटिव रोल में दिखाई दिए थें।
8. राहुल देव
/mayapuri/media/post_attachments/d955b8433d862b84484600bcb9dc5290fa2d41066274c77df91457c63ed477b1.jpg)
एक्टर राहुल देव हिंदी सिनेमा में नेगेटिव रोल के लिए मशहूर है। उन्होंने फिल्म अशोका, आवारा पागल दीवना, और फुटपाथ जैसी फिल्मों में विलेन का रोले किया है। साउथ की फिल्मों में भी वह अभिनय कर चुके है।
9. विवेक ओबेरॉय
/mayapuri/media/post_attachments/c51a81bad22a5ee8f5236735e4f7a9ba5f802836233fa47e664813471ad019e7.jpg)
एक्टर विवेक ओबेरॉय बहुत सी फिल्मो में अभिनय कर चुके है। मगर वह सबसे ज्यादा लोकप्रिय अपने विलेन के रोल से हुए है। 'कृष 3' फिल्म में उनके विलेन के रोल को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया था।
10. अमरीश पुरी
/mayapuri/media/post_attachments/15738d65e93d85f53a50d4a4feddab36c4fcfd075488c6eb3203700d83c354d5.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा में विलेन के किरदार के लिए जानें जाते है। अगर बॉलीवुड में सबसे सर्वश्रेष्ठ विलेनों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम अभिनेता अमरीश पुरी का ही आता है। इन्होंने बहुत सारी फिल्म जैसे मिस्टर इंडिया, नायक, नगीना, करण-अर्जुन, लोहा, गदर में विलेन का किरदार निभाया था।
11. आदित्य पंचोली
/mayapuri/media/post_attachments/7751f18c19e4db5147cc19a689d243abfb423931b8676b12d37acc2aba6b0668.jpg)
फिल्म निर्माता आदित्य पंचोली ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा विलेन के किरदार ही निभाए है। अभिनेता अपने नेगेटिव रोल के लिए जानें जाते है। 2015 में आई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी एक्टर विलेन के रोल में दिखाई दिए थें।
12. अमज़द ख़ान
/mayapuri/media/post_attachments/4bf9673ec8e45d316d5b9d3530f89e318dae9c61948c94873a37635794b50ba5.jpg)
एक्टर और डायरेक्टर अमज़द ख़ान फिल्म शोले के पॉपलुर विलेन 'गब्बर' के तौर पर लोगों के बीच बेहद मशहूर है। उन्होंने बहुत सी बॉलीवुड की फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाया और अपने विलेन के किरदार से दर्शकों का दिल जीता।
13. बोमन ईरानी
/mayapuri/media/post_attachments/95277c9fc3aba005ecec65848b97131b1166d5e55eb78811fc70917c18ff0ff6.jpg)
एक्टर बोमन ईरानी हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानें जातें है। मगर विलेन के रोल के लिए बोमन ईरानी कैसे पीछे रह सकते है। बोमन ईरानी सुपरहिट फिल्मों जैसे थ्री ईडियट्स, मुन्ना भाई एम बी बी एस, डॉन 2 में नेगेटिव रोल निभा चुके है। इन फिल्मों में उनके नेगेटिव रोल के लिए लोगों द्वारा सहारना भी की गई थी।
14. प्रकाश राज
/mayapuri/media/post_attachments/0aad70a2f9efeca080a3bf5941565aa69f0365f6a6a8e3259d4f4073ab990a88.jpg)
तमिल और हिंदी फिल्म के अभिनेता प्रकाश राज नेगेटिव रोल के लिए जानें जाते है। 'वांटेड' और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मो में प्रकाश राज अपने जबरदस्त विलेन की एक्टिंग के लिए पॉपलुर है।
15. प्रेम चोपड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/f3d913a7c0e62258557830d08d30cde8de9cebb3db05aae5d399d71fd1fda324.jpg)
हिंदी और पंजाबी फिल्म के अभिनेता प्रेम चोपड़ा अपने नेगेटिव रोल के लिए दर्शकों में काफी लोकप्रिय है। उनके फैंस उन्हें हीरो के तौर पर कम, विलेन के तौर पर ज्यादा जानते है। उन्होंने शिकार, लाल बादशाह, उपकार, कटी पतंग, फूल बने अंगारे जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार को निभाया था।
16. रंजीत
/mayapuri/media/post_attachments/73f2eff627ec3679aec0c373cfe893d6ce7dd43f274118538184088de455b0fc.jpg)
एक्टर रंजीत हिंदी सिनेमा में विलेन के किरदार के लिए बेहद पॉपुलर है। इतना ही नहीं दर्शक इनकी फिल्में देखने के बाद अभिनेता को रियल लाइफ में भी विलेन समझते थें। फिल्म 'नमक हलाल' और 'हीरालाल पन्नालाल' फिल्मों में विलने के किरदार को निभाया था।
17. रज़ा मुराद
/mayapuri/media/post_attachments/87af2a8b71ae2acacb28784d93804fae02583e54e50c4c72414e2564da7a9673.jpg)
अभिनेता रज़ा मुराद को हिंदी सिनेमा में 80 के दशक के विलेनों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही किए है।
18. नसीरुद्दीन शाह
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का नाम सबसे पॉपुलर नेगेटिव रोल निभाने वाले स्टार में आता है। बॉलीवुड में वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानें जाते है। फिल्म कृष 3 में वह विलेन के किरदार में नजर आए थें।
19. शक्ति कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/9a4e83fdf6d23ce59281dfbe078fe9ff6ef6b67711ee9b52cc024dec3857a10b.jpeg)
हिंदी सिनेमा में अभिनेता शक्ति कपूर बहुत बड़े विलेन के तौर पर जानें जाते है। 80 के दशक में दर्शक शक्ति कपूर को विलेन ही समझते थें। फिल्मों में अभिनेता सबसे ज्यादा नेगेटिव रोल ही निभाते थें। हिम्मतवाला, हीरो, नसीब, अंदाज़ अपना अपना, जाँबाज़ जैसी फिल्मों में शक्ति कपूर विलेन के किरदार निभा चुके है।
20. इरफ़ान ख़ान
/mayapuri/media/post_attachments/8cd65de906df2602646d6e995b641cfc95815493cd112f4a2610bc281c83ace6.jpg)
इरफ़ान खान हिंदी और अग्रेंजी फिल्मों के अभिनेता है। हिंदी सिनेमा में इरफ़ान ख़ान अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानें जाते है। मगर विलेन के रोल में भी अभिनेता कैसे पीछे हट सकते है। अभिनेता ने अभी तक बहुत ही हिंदी फिल्मों में नेगेटिव रोल किए है। ‘हासिल’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों के लिए अभिनेता को फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला है।
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/3089779ef979f54531c55251d0f03e2e0ca9ea837d644388dc6810c3e80c1b35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/01f28183b2769a1a85584507f92655bc70305b1d2432253f730cd797098426cd.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)