अब लारा दत्ता ने भी मी टू अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने यौन शोषण के आरोप झेल रहे सभी लोगों के साथ काम न करने का फैसला किया है। लारा दत्ता ने यौन शोषण के आरोपी मुकेश छाबड़ा के साथ भी काम करने से मना कर दिया है। लारा दत्ता के पति और टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।
#stopengaging . Everyone seems to be horrified about the #metoo stories but why is no one saying anything?#useyourvoice #timesup #CleanUp pic.twitter.com/FGOukZLyuF
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) October 19, 2018
सेक्सुअल हैरेसमेंट के सभी अरोपियों से उन्होंने रिश्ते तोड़ने का ऐलान करके एक अहम फैसला किया है। आपको बता दें कि मी टू मुहिम ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। अब तक कई हस्तियाँ पीड़िता के पक्ष में सामने आई हैं, साथ ही आरोपियों के साथ काम न करने का फैसला लिया है।
लारा दत्ता के पति महेश भूपति ने सोशल मीडिया पर #StopEngaging हैशटैग के साथ अपनी राय ज़ाहिर की है। महेश का कहना है कि पिछले 15 दिनों से मी टू के मामले काफी डराने वाले हैं। मेरी भी 6 साल की बेटी है और इस वजह से मेरा भी इस मूमेंट से सीधा संबंध है।”
दो दिन पहले लारा को मिला था ऑफर
लारा के इनकार के बारे में महेश कहते हैं ‘ दो दिन पहले मेरी वाइफ जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं उन्हें एक डिजिटल प्लेटफॉर्म से ऑफर आया। ये ऑफर मुकेश छाबड़ा की कंपनी से था। उन्होंने मुझसे सुझाव मांगा। मैंने कहा कि क्या ये सब होने के बाद भी वह उनकी कंपनी को मजबूत करना चाहती हैं? इसके बाद लारा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम करने से मना कर दिया।
उन्होंने ये भी कहा कि वह इनके साथ कभी काम नहीं करेंगी। मुझे लगता है कि लारा ने बिल्कुल सही किया।” महेश भूपति ने अपनी पोस्ट में साजिद खान पर भी निशाना साधा और उन्होंने लिखा ”यौन शोषण की इन घटनाओं के सामने आने के बाद से ही मेरी वाइफ काफी परेशान है। मैं भी इन घटनाओं से उतना ही दुखी हूं। साजिद खान अब हाउसफुल 4 का डायरेक्शन नहीं कर रह हैं, लेकिन क्या यह काफी है?”
मुकेश छाबड़ा पर लगा है आरोप
महेश ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा है ‘मैंने यह फैसला लिया कि मैं कम से कम चुप नहीं रहूंगा। मैं सुहेल सेठ, विकास बहल, अनिर्बान, चेतन भगत, साजिद खान और अनु मलिक से सारे संबंध खत्म करता हूं।’
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 19, 2018
आपको बता दें कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने भी मुकेश छाबड़ा को बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘किजी और मैनी’ से निकाल दिया है। फॉक्स स्टार ने ट्वीट पर लिखा है, “एक जिम्मेदार संगठन के रूप में स्टार इंडिया कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बहुत गंभीरता से लेता है। इसलिए फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म ‘किजी और मैनी’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा की सेवाओं को रद्द कर दिया है। “
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.