/mayapuri/media/media_files/eyU0es2VFl9af67rttG1.png)
ओटीटी:अरमान मलिक और कृतिका मलिक का रिश्ता 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत से ही सुर्खियों में है पायल मलिक के शो से बाहर होने के बाद यूजर्स और यहां तक ​​कि परिवार वालों का पूरा ध्यान अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका पर है. पिछले दिनों बिग बॉस के घर में अरमान और कृतिका का मामला काफी सुर्खियों में रहा थापिछले एपिसोड में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था, जिसका मामला कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था. इस बात का जिक्र आज भी शो में होता है. वीकेंड का वार में पायल ने विशाल की पोल खोल दी थी, जिसके बाद अरमान विशाल पर गरजे और गुस्से में उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
कोजी हुए कपल
Uffff ufff garmi 🫣🥵
— 𝚂𝚑𝚛𝚎𝚢𝚊♡ (@ItsMeShreya09) July 13, 2024
Inhi logo ke karan hmare parents hm nadan baccho ko bigg boss nhi dekhne dete 😹😹#LuvKataria || #ElvishYadav
#ElvishArmy || #BBOTT3onJioCinema
#BBOTT3 || #BiggBoss
#JioCinemaPremium#ArmaanMalik#SanaMakbulpic.twitter.com/NQfOtbhzNF
वहीं कृतिका ने खुद को सुरक्षित रखते हुए फैसला किया है कि वह डीप नेक कपड़े नहीं पहनेंगी. बिग बॉस हाउस की ताजा खबरों में अरमान और कृतिका के कोजी मोमेंट्स की तस्वीरें सामने आई हैंबिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में अरमान और कृतिका के रोमांटिक पल कैद हुए दोनों कंबल ओढ़कर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद अरमान कुछ हाथ हिलाते हैं, जो कंबल के अंदर से दिखाई देता है वह कृतिका पर हँसते है और कृतिका भी उस पर हंसती है बिग बॉस के घर में इस जोड़ी के बीच ऐसे पल देखकर यूजर्स हैरान रह गए
विशाल को मारा था थप्पड़
/mayapuri/media/post_attachments/84a75ebcae093a50ce639b60a223077ee7ad66fa3f23f8ba619b46bfdef7258e.jpg)
विशाल ने कृतिका के बारे में लवकेश कटारिया से कहा था, 'मैं एक चीज के लिए दोषी हूं' इसके बाद वह लवकेश के कान में फुसफुसाता है, 'भाभी सुंदर लग रही है मैं यह बात अच्छे विश्वास के साथ कह रहा हूं. पायल ने इस बात का जिक्र वीकेंड का वार में किया था, जिसे सुनने के बाद अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था.
Read More
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी बनी टॉप
अनंत-राधिका की शादी में माधुरी ने 'चोली के पीछे' गाने को किया रिक्रिएट
अनंत-राधिका वैडिंग मे अनन्या शनाया ने सेम आउटफिट में BFF गोल्स सेट किए
अनंत-राधिका की शादी में जान्हवी के अलावा इन एक्टर्स ने दिखाए डबल लुक
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)