एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी बनी टॉप ताजा खबर : इंडिया के सबसे मशहूर अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की हलचल लम्बे समय से मीडिया में बनी हुई है बता दें अनंत अरबपति बिजनेसमैन By Preeti Shukla 13 Jul 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर : इंडिया के सबसे मशहूर अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की हलचल लम्बे समय से मीडिया में बनी हुई है बता दें अनंत अरबपति बिजनेसमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं, राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला की बेटी हैं,12 जुलाई को ग्रैंड वैडिंग के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट फाईनली शादी के बंधन में बांध गए, बता दी मीडिया ने दोनों की शादी से पहले से हुए सभी फंक्शन की पूरी तरह से कवरेज़ ली. हालाँकि दोनों की शादी के अंबानी परिवार ने खूब इंतजाम किये थे हुए थे खूब इंतजाम शादी से पहले दोनों का इटली में प्री वैडिंग पार्टी राखी गयी थी जहाँ बॉलीवुड से सभी सितारे शामिल हुए थे जिस्मी शाहरुख़ से लेकर रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है इसके अलावा शादी के दिन के लिए अंबानी परिवार ने कई जगह गरीब लोगों के लिए 15 दिन तक भंडारे का आयोजन किया जहाँ सभी गरीब लोग आराम से भोजन कर सकते थे इसके अलावा अंबानी परिवार ने इन्टरनेशनल स्टार जॉन सेना से लेकर सिंगर रमा और किम कार्दशियन अपने परिवार के साथ अनंत राधिका की शादी के लिए मुम्बई पहुंचे थे जिनकी सहूलियत का ध्यान रखते हुए उन्हें प्राईवेट जेट भेजे गये थे.साथ ही बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम, विश्व राजनेता, तकनीकी सीईओ और यहां तक कि अमेरिकी रियलिटी शो सितारे भी हुए जिसमे अखिलेश यादव से लेकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, प्रमुख तेल कंपनी ‘सऊदी अरामको’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीन नासेर, ‘सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स’ के चेयरमैन जे ली और दवा कंपनी ‘जीएसके पीएलसी’ की मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्म्सली जैसी कई हस्तियाँ शामिल हुई बता दें शादी से पहले बिजनैसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत की राधिका से शादी से पहले एक हार्दिक संकेत में, समाज के वंचित वर्ग के 50 जोड़ों के लिए नवी मुंबई में एक सामूहिक विवाह की मेजबानी की थी, लगभग 800 लोग इस आनंदमय समारोह के गवाह बने, जहां जोड़ों ने एक साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की बनारस में रंगा जियो वर्ल्ड सेंटर View this post on Instagram A post shared by Mayapuri Magazine 🎬 (@mayapurimagazine) अनंत-राधिका की शादी में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, अध्यात्म, भारतीय लोक कला, शिल्पकला, संगीत, व्यंजन समेत बहुत कुछ खास हुआ शादी की सजावट की थीम 'एन ओड टू वाराणसी' है, जो इस प्राचीन शहर की परंपरा, धर्मपरायणता, संस्कृति, कला और शिल्प और बनारसी भोजन को श्रद्धांजलि देती है अनंत-राधिका की शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है, जहां पूरे समागम को बनारस जैसा अहसास देने के लिए डिजाइन किया गया है बॉलीवुड ने किया खूब एन्जॉय इसके अलावा शादी में जहाँ बॉलीवुड की हस्तियाँ खूब सज धज कर शामिल हुई वहीँ, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सत्या के गाने सपने में मिलती हैं वहीँ रणवीर सिंह पूरी शादी में खूब एनर्जी में दिखे इसके अलावा रजनीकांत भी खुद को रणवीर सिंह के गाने गल्लां गुड़ियां पर डांस करते हुए देखा गया, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन के साथ रजनीकांत, राम चरण और महेश बाबू समेत दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई हस्तियाँ शादी में शामिल हुई. 5000 करोड़ का हुआ खर्चा ऐसे में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एशिया की सबसे महंगी शादी में से एक बन चुकी है बताया तो यह भी जा रहा है की शादी में लगभग 5000 करोड़ का खर्चा किया गया है जानकारी के लिए बता दे इससे पहले सबसे महंगी शादियों में शुमार हो चुकी शादियों में 19.7 करोड़ डॉलर खर्च, दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद की शादी में,7 करोड़ डॉलर खर्च, प्रिंस अल्बर्ट और कैरेलिन की शादी में4.8 करोड़ डॉलर खर्च हुए थे प्रिस चार्ल्स और डायना की शादी में लग चुके हैं, इसके अलावा अनंत राधिका की शादी के आउटफिट भी कम महंगे नहीं है, राधिका ने 640 करोड़ के आसपास का लहंगा पहना हुआ था वही अनंत अंबानी की शेरवानी भी करोडो से कम की नहीं थी इसके अलावा शादी में 2,500 दिश का इंतजाम मेहमानों के लिए किया गया था, Read More: सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर दिया बयान हिना खान ने फैंस का किया शुक्रिया अदा, कहा-'लोग दरगाह गए, व्रत रखे...' जया बच्चन ने अभिषेक और श्वेता संग किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन सरफिरा निर्देशक संग घुलने-मिलने में अक्षय कुमार को इस वजह से लगा समय हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article