Advertisment

Chhorii 2 Trailer Out: 'राजा नै छोरा चाहिए था, और...', अलौकिक शक्तियों के खिलाफ लड़ती दिखीं Nushrratt Bharuccha

ओटीटी: Chhorii 2 Trailer: नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जोकि काफी डरावना हैं. फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Chhorii 2 Trailer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhorii 2 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म 'छोरी' का सीक्वल (Chhorii Sequel) काफी समय से चर्चा में बना हुआ हैं.  फैंस काफी समय से फिल्म छोरी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर (Chhorii 2 Trailer) रिलीज कर दिया हैं जोकि काफी डरावना हैं. 

राजा की कहानी बढ़ाएगी खौफ

आपको बता दें ट्रेलर छोरी 2 के शुरुआती सीन में एक महिला एक छोटी बच्ची को कहानी सुनाती है. वह कहती है, 'एक बहुत बड़ा राज्य था. उसका एक राजा था. एक दिन उसके घर एक लड़की का जन्म हुआ. राजा को गुस्सा आ गया.' लड़की पूछती है, 'गुस्सा क्यों?' 'क्योंकि राजा को लड़का चाहिए था, लड़की बिल्कुल नहीं'. लड़की हैरानी से पूछती है, 'फिर क्या हुआ?' बताया जाता है, 'राजा ने अपनी दासी को बुलाया.' इन पंक्तियों के बाद ट्रेलर शुरू होता है. बाद में सोहा अली खान घूंघट ओढ़े हुए दिखाई देती हैं. बेटी पर मंडराते खतरे को देखकर नुसरत के चेहरे पर चिंता और घबराहट की लकीरें आ जाती हैं. वह कहती हैं, 'मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है.' लड़की को मारने और आग लगाने का आदेश दिया जाता है.

छोरी 2 को लेकर नुसरत भरुचा ने शेयर किए अपने विचार

Nushrratt Bharuccha

फिल्म छोरी 2 में मुख्य भूमिका निभाने वाली नुसरत भरुचा ने कहा,

"छोरी 2 में साक्षी के रूप में वापसी करना मेरे करियर के सबसे बढ़िया और फ़ायदेमंद तज़ुर्बों में से एक रहा है. हार माने बिना अपने बच्चे की जान बचाने के 7 साल बाद, साक्षी का सबसे गहरा डर सच्चाई में बदल जाता है, जो कहानी में नए जज़्बात और गहराई में ले जाता है. इस भाग में डर और भी ज़्यादा गहरा, ज़्यादा ताक़तवर और बहुत हद तक असली लगता है क्योंकि ये एक माँ के अत्यंत बुरे सपनों को बयाँ करता है. विशाल ने बड़ी ख़ूबसूरती से सिहरन पैदा कर देने वाले पलों को बेबाक जज़्बातों के साथ तैयार किया है, जिससे कहानी ज़िंदा रहने की भावना, प्यार और एक माँ अपने बच्चे की हिफाज़त करने के लिए किस हद तक जा सकती है, उसका एक मज़ेदार ताना-बाना बन गई है."

छोरी 2 को लेकर सोहा अली खान ने शेयर किए अपने विचार

SOHA ALI KHAN IN CHHORII 2

छोरी के इस भाग में शामिल होने वाली सोहा अली खान ने कहा,

"छोरी 2 के हुनरमंद कलाकारों में शामिल होना और इस तरह के दिलकश क़िरदार को निभाना मेरे लिए एक रोमांचक नई चुनौती थी. जिस बात ने मुझे फिल्म की ओर खींचा, वह यह थी कि कैसे यह उथल-पुथल, माहौल के डर को लोक कहानियों को एक साथ मिलाती है जिसकी जड़ें हमारी संस्कृति में है. मेरा किरदार अनेक रंगों वाला है - इसमें खतरा है लेकिन रहस्य भी है. वो कोई ऐसी इंसान नहीं है जिसकी आगे की ज़िंदगी को आप आसानी से समझ सकते हैं, जिसने उसे पर्दे पर उतारे जाने के लिए एक मनमोहक क़िरदार बना दिया. विशाल ने एक ऐसी दुनिया तैयार की है जहाँ हर तरफ से डर चला आता है, और इसका हिस्सा बनने से मुझे एक अदकारा के रूप में खुद के एक बिल्कुल नए पहलु को तलाशने का मौका मिला."

फिल्म छोरी 2 को लेकर बोले फिल्म निर्देशक

Vishal Furia

वहीं फिल्म निर्देशक विशाल फुरिया ने छोरी 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"छोरी 2  के साथ, हम केवल एक सीक्वल नहीं बनाना चाहते थे - हम हर उस चीज़ को बड़ा करना चाहते थे जिसने पहली फिल्म को इतना ख़ौफ़नाक और भावनात्मक तौर पर ज़बरदस्त बनाया था. इस चैप्टर में छोरी की दुनिया और भी बड़ी हो जाती है; लोक कहानियाँ गहरी हो जाती हैं, और साक्षी का सामना करने वाली शैतानी ताक़त और भी ज़्यादा निजी और ख़तरनाक लगती है. हमने नए किरदार, नए भाग और अनजाने मोड़ पेश किए हैं और वो भी उस असली कहानी को साथ लेकर चलते हुए किया गया है जो कहानी को इसकी ख़ास वास्तविकता प्रदान करती है. इसका सार के रूप में, छोरी 2 एक माँ की किसी ऐसी चीज़ के खिलाफ़ लगातार की जाने वाली लड़ाई है जो हर जगह मौजूद है, और यहीं असली दहशत छिपी हुई है."

11 अप्रैल को रिलीज होगी छोरी 2 (Chhorii 2 Release on Prime Video )

Chhorii 2

फिल्म छोरी 2 में नुसरत भरुचा के साथ- साथ सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी नजर आएंगी. यह रोमांचकारी फिल्म 11 अप्रैल को भारत और दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी. बता दें फिल्म छारी 26 नवंबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म की कहानी की तारीफ की.फैंस लंबे समय से 'छोरी' के सीक्वल की मांग कर रहे थे.

Tags : Nushrratt Bharuccha interview | Nushrratt Bharuccha Photos | Chhorii 2 Trailer out 

Read More

Salman Khan on Bollywood: सलमान खान को हैं सपोर्ट की जरुरत, भाईजान ने अपने दिल की बात कहते हुए बॉलीवुड पर कसा तंज

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

Gauri Khan Sell Flat: मन्नत के रेनोवेशन के लिए Shah Rukh Khan को बेचना पड़ा करोड़ों का घर, Gauri Khan की बिगड़ी आर्थिक स्थिति

Shalini Pandey News: 'मैं वैन में कपड़े बदल रही थी और वो....', एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ डायरेक्टर को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

 

Advertisment
Latest Stories