विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज 'IC 814 The Kandahar Hijack' का टीजर आउट

ओटीटी: विजय वर्मा एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसका नाम हैं 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक'. मेकर्स ने सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
IC 814 The Kandahar Hijack Teaser
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IC 814 The Kandahar Hijack Teaser: विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों अपने बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब एक्टर एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसका नाम हैं 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' (IC 814 The Kandahar Hijack). वेब सीरीज की घोषणा के साथ- साथ मेकर्स ने 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' का टीजर रिलीज कर दिया हैं जोकि सच्ची घटना पर आधारित हैं.

देखे 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' का टीजर 

आपको बता दें 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' के टीजर की शुरुआत नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार भारतीय यात्रियों के एक समूह से होती है. विजय वर्मा, जो यहां पायलट शरण देव की भूमिका निभा रहे हैं, यात्रियों से आराम से बैठने के लिए कहते हैं, इससे पहले कि पांच नकाबपोश आतंकवादी उन्हें बंदूक की नोक पर ले जाते हैं, एयर होस्टेस पर हमला करते हैं, और विमान को हाईजैक कर लेते हैं, जिससे सभी लोग डर जाते हैं.

सरकारी अधिकारी की भूमिका में दिखे पंकज कपूर

वहीं टीजर में दिखाया गया है कि यह कोई साधारण अपहरण नहीं है, बल्कि पूरे देश की किस्मत दांव पर लगी है. विभिन्न पदों पर बैठे भारतीय सरकारी अधिकारी पंकज कपूर, दीया मिर्ज़ा, मनोज पाहवा और नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाए गए किरदार नई दिल्ली में कार्रवाई के लिए तैयार हैं. यात्रियों को बड़ा खतरा है क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान के कंधार ले जाया जा रहा है, जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था.

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा सीरीज का प्रीमियर

'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' सीरीज में विजय वर्मा के अलावा नसीरुद्दीन शाह, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी और पत्रलेखा भी शामिल हैं. सीरीज की कहानी विमान के अंदर और बाहर घटित हुई घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं मुल्क, थप्पड़, आर्टिकल 17 और भेड़ जैसी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर अनुभव सिन्हा स्ट्रीमिंग पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह उनके बैनर बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा सह-निर्मित है.  'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' सीरीज का प्रीमियर 29 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा.

वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है सीरीज

1999 में नेपाल से नई दिल्ली जाते समय एक भारतीय विमान IC 814 को हरकत-उल-मुजाहिदीन (HuM) के सदस्य पाँच नकाबपोश पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अपहरण कर लिया था. उन्होंने विमान को कई स्थानों पर ले जाने का आदेश दिया, और अंततः कंधार ले जाया गया, जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था. संभावित स्पॉइलर दिए बिना, उस अपहरण के परिणाम ने भारत में आतंकवाद की दिशा को पूरी तरह से बदल दिया.

Read More:

Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी सना से हारने पर Ranveer Shorey ने दिया बयान

वेतन समानता के बारे में पूछे गए सवाल पर Tabu ने दिया रिएक्शन

Bigg Boss OTT 3 जीतने पर सना मकबूल ने दिया रिएक्शन, कहा, 'मैं जीतने..'

कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने मुंडवाया सिर, दिखाया बालों का झड़ना

#actor vijay varma
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe